
एयरटेल कस्टमर केयर नंबर
Airtel Customer Care Number: अगर आप एयरटेल कस्टमर हैं तो कई बार अपने पोस्टपेड, प्रीपेड फोन या DTH, ब्रॉडबैंड कनेक्शन से जुड़ी समस्याओं के लिए कस्टमर केयर नंबर खोजते हैं पर आपको वो आसानी से नहीं मिल पाते हैं। अगर आप एयरटेल प्रीपेड या पोस्टपेड प्लान के बारे में कुछ मदद चाहते हैं तो यहां जो नंबर बताए जा रहे हैं, उनसे मदद ली जा सकती है। यहां हम एयरटेल के पोस्टपेड, प्रीपेड नंबर या DTH, ब्रॉडबैंड कनेक्शन से लेकर एयरटेल पेमेंट्स बैंक के कस्टमर केयर नंबर के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
प्रीपेड और पोस्टपेड कस्टमर केयर नंबर
अपने एयरटेल प्रीपेड और पोस्टपेड नंबर से कोई इन्क्वायरी या रिक्वेस्ट करनी हो तो टोल फ्री नंबर 121 पर कॉल कर सकते हैं। शिकायतों के लिए 198 टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं। ये नंबर हर 3 मिनट के लिए 50 पैसे प्रति मिनट का चार्ज केवल उस समय लेता है जब आपकी बात एयरटेल एडवाइजर से हो रही हो वर्ना टोल फ्री नंबर पर सामान्य बातचीत के लिए कोई चार्ज नहीं है।
एयरटेल ब्रॉडबैंड कस्टमर केयर नंबर
एयरटेल ब्रॉडबैंड कस्टमर अपने लैंडलाइन नंबर से 121 कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा एयरटेल ब्रॉडबैंड का 24*7 कस्टमर केयर सपोर्ट नंबर 9810012345 है जिस पर साल के 365 दिन और 24 घंटे बात की जा सकती है और अपनी दिक्कत सुलझाई जा सकती है। इसके मौजूदा कस्टमर्स के लिए जरूरी है कि अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करें और अपना लैंडलाइन नंबर या एयरटेल रिलेशनशिप नंबर तैयार रखें।
एयरटेल DTH के लिए कस्टमर केयर नंबर
एयरटेल यूजर्स के लिए 121 पर कॉल कर सकते हैं और गैर-एयरटेल यूजर्स 1800-103-6065 पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान ले सकते हैं।
एयरटेल पेमेंट्स बैंक के लिए कस्टमर केयर नंबर
किसी सवाल या दिक्कत के लिए एयरटेल सब्सक्राइबर्स 400 नंबर पर कॉल कर सकते हैं और अन्य के लिए कॉल करने का नंबर 8800688006 है।
फोन या एयरटेल सिम खोने/चोरी होने पर किसी और नंबर से कैसे डायल करें कस्टमर केयर नंबर
अगर नंबर ब्लॉक कराना है और आपके पास एयरटेल का नंबर नहीं है तो आप किसी और नंबर से भी 9849098490 या 18001034444 नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
दिन भर के फालतू अलर्ट्स को एक साथ देखकर करना है बंद? इस धांसू फीचर से काम होगा आसान


