Sunday, August 24, 2025
HomeखेलIndia A Women all out for 299 in unofficial Test Australia A...

India A Women all out for 299 in unofficial Test Australia A 5 wicket down | अनऑफिशियल टेस्ट में इंडिया-ए विमेंस 299 पर ऑलआउट: राघवी बिष्ट ने 93 रन बनाए; ऑस्ट्रेलिया-ए ने दूसरे दिन 5 विकेट गंवाए


स्पोर्ट्स डेस्क18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
राघवी बिष्ट ने पहली पारी में इंडिया-ए को 200 रन के पार पहुंचाया। - Dainik Bhaskar

राघवी बिष्ट ने पहली पारी में इंडिया-ए को 200 रन के पार पहुंचाया।

इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए विमेंस के बीच ब्रिसबेन में अनऑफिशियल टेस्ट खेला जा रहा है। शुक्रवार को इंडिया-ए पहली पारी में 299 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया-ए विमेंस ने 5 विकेट खोकर 158 रन बना लिए। टीम अब भी पहली पारी में 141 रन से पीछे हैं।

इंडिया-ए की खराब शुरुआत ब्रिसबेन में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया-ए ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। पहले दिन बारिश के कारण 23.2 ओवर का खेल ही हो सका। इंडिया-ए ने यहां 93 रन बनाने में ही 5 विकेट गंवा दिए। शेफाली वर्मा ने 35 रन बनाए। नंदिनी कश्यप और धरा गुज्जर खाता भी नहीं खोल सकीं। तेजल हसबनिस ने 9 और तनुश्री सरकार ने 13 रन की पारी खेली।

शेफाली वर्मा ने ओपनिंग करते हुए 35 रन बनाए।

शेफाली वर्मा ने ओपनिंग करते हुए 35 रन बनाए।

राघवी बिष्ट सेंचुरी लगाने से चुकीं दूसरे दिन इंडिया-ए ने 93/5 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। राघवी बिष्ट को कप्तान राधा यादव का साथ मिला, दोनों ने फिफ्टी पार्टनरशिप की और टीम को 150 के करीब पहुंचा दिया। राधा 33 रन बनाकर आउट हुईं। उनके बाद मिन्नु मणि ने राघवी के साथ पारी संभाल ली।

राघवी ने फिफ्टी लगाई और टीम को 200 के पार पहुंचाया। वे सेंचुरी लगाने से 7 रन पहले ही आउट हो गईं। उनके बाद मिन्नु भी 28 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गईं। आखिर में वीजे जोशिथा ने 51 और तितास साधु ने 23 रन बनाकर टीम को 299 रन तक पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया-ए के लिए मैटलान ब्राउन और जॉर्जिया प्रेस्टविज ने 3-3 विकेट लिए। सिआना जिंजर, लिली मिल्स, एमी एडगर, एला हैवार्ड को 1-1 विकेट मिला।

मैटलान ब्राउन ने 3 विकेट लिए।

मैटलान ब्राउन ने 3 विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया-ए अब भी 141 रन पीछे मुकाबले के दूसरे दिन ही ऑस्ट्रेलिया-ए ने अपनी पारी भी शुरू कर दी। रैशल ट्रेनामैन ने 21 और कप्तान ताहलिया विलसन ने 49 रन बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। हालांकि, मैडी डार्क 12 और अनिका लीरोयड 15 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गईं। एला हैवार्ड खाता भी नहीं खोल सकीं।

दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 158 रन बना लिए। टीम से विकेटकीपर निकोल फाल्टुम 30 और सिआना जिंजर 24 रन बनाकर नॉटआउट लौटीं। होम टीम अब भी 141 रन से पीछे हैं। इंडिया-ए से साईमा ठाकोर और राधा यादव ने 2-2 विकेट लिए। तितास साधु को 1 विकेट मिला।

राधा यादव पहली पारी में 2 विकेट ले चुकी हैं।

राधा यादव पहली पारी में 2 विकेट ले चुकी हैं।

दौरे पर इंडिया-ए ने 2 मैच जीते अनऑफिशियल टेस्ट से पहले दोनों टीमों के बीच 3 टी-20 और 3 वनडे की सीरीज भी खेली गई। ऑस्ट्रेलिया-ए ने टी-20 सीरीज 3-0 से अपने नाम की। वहीं इंडिया-ए ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती। अब सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शनिवार सुबह 5 बजे से खेला जाएगा।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments