स्पोर्ट्स डेस्क23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

आखिरकार आज वह दिन आ ही गया, जब 25 साल बाद विमेंस वनडे वर्ल्ड कप को नया चैंपियन मिलेगा। टूर्नामेंट का फाइनल आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें कभी ट्रॉफी नहीं जी सकीं। मैच मुंबई के डीवाय पाटील स्टेडियम में दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा। टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा।
विमेंस वनडे वर्ल्ड कप को आखिरी नया चैंपियन 2000 में मिला था, तब न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को फाइनल हराया था। इतना ही नहीं, 52 साल के टूर्नामेंट इतिहास में पहली बार इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें फाइनल का हिस्सा भी नहीं हैं। 7 बार ऑस्ट्रेलिया और 4 बार इंग्लैंड चैंपियन भी बनी।
इंडिया विमेंस टीम ने तीसरी बार और साउथ अफ्रीका ने पहली बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है। दोनों को किसी भी फॉर्मेट में अपने पहले ICC टाइटल का इंतजार है। दोनों टीमें कभी टी-20 वर्ल्ड कप भी नहीं जीत सकीं।

शनिवार को भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ट का ट्रॉफी के साथ फोटो शूट हुआ। ICC ने फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की।
पहली बार फाइनल में इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया नहीं
विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया में से कोई भी टीम फाइनल नहीं खेलेगी। पहला विमेंस वनडे वर्ल्ड कप मेंस टूर्नामेंट से 2 साल पहले 1973 में हुआ था, जिसे इंग्लैंड ने जीता था। विमेंस वर्ल्ड कप के अब तक 12 एडिशन हो चुके हैं और यह 13वां है। यह पहला मौका ही है, जब फाइनल में इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया की टीमें नहीं होंगी।

दोनों टीमें पहली बार फाइनल में भिड़ेंगी
सेमीफाइनल में भारत ने 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया था। वहीं, साउथ अफ्रीका ने 4 बार की विजेता इंग्लैंड को मात दी थी। दोनों टीमें पहली बार किसी भी विमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल में भिड़ेंगी। टूर्नामेंट के लीग स्टेज में भी दोनों टीमें भिड़ी थीं, तब साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से करीबी मुकाबला जीता था।
फाइनल में भारत का रिकॉर्ड खराब
इंडिया को तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में जगह मिली। 2005 में साउथ अफ्रीका में खेले गए वर्ल्ड कप में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से था। ऑस्ट्रेलिया ने 215 रन बनाए थे। 216 रन का टारगेट हासिल करने उतरी भारतीय टीम 46 ओवर में 117 रन पर सिमट गई थी। टीम 98 रन से हारकर खिताब जीतने से चूक गई थी।
2017 वर्ल्ड कप इंग्लैंड में खेला गया। भारत का फाइनल में मुकाबला इंग्लैंड से ही था। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रन बनाए थे। 229 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 48.4 ओवर में 219 रन पर सिमट गई और 9 रन के करीबी अंतर से वर्ल्ड कप जीतने का मौका गंवा दिया।
भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 59% मैच जीते
वनडे रिकार्ड में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका से आगे है। दोनों ने अब तक 34 वनडे खेले, 20 में भारत और 13 में साउथ अफ्रीका को जीत मिली। एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा। वनडे वर्ल्ड कप में दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ 3-3 मैच जीते हैं। टूर्नामेंट से पहले भारत ने साउथ अफ्रीका को लगातार 5 वनडे भी हराए थे।

भारत की सबसे बड़ी ताकत उसका टीम गेम रहा
फाइनल से पहले भारतीय टीम बेहद संतुलित और आत्मविश्वास से भरी दिख रही है। कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुआई में टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। स्मृति मंधाना की क्लासिक बल्लेबाजी और जेमिमा रॉड्रिग्ज की लयदार फॉर्म ने भारत के टॉप ऑर्डर को मजबूती दी है। मिडिल ऑर्डर में हरमनप्रीत और दीप्ति शर्मा ने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करते हुए टीम को कई मौकों पर संभाला है। टूर्नामेंट में भारत की सबसे बड़ी ताकत उसका टीम गेम रहा। हर मैच में किसी न किसी खिलाड़ी ने आगे बढ़कर प्रदर्शन किया है।

वोल्वार्ट टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर
साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ट और ऑलराउडर मारिजान कैप इस टीम की मुख्य खिलाड़ी हैं। पूरी टीम इन्हीं दोनों खिलाड़ियों पर निर्भर दिखती है। वोल्वार्ट ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार निरंतरता दिखाई है, जबकि कैप बल्ले और गेंद दोनों से टीम के लिए उपयोगी साबित हुई हैं। वोल्वार्ट टूर्नामेंट और टीम दोनों की टॉप स्कोरर हैं। क्लो ट्रायॉन और ताजमिन ब्रिट्ज जैसी खिलाड़ी भी टीम के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती हैं।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XI
- भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, अमनजोत कौर, जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर।
- साउथ अफ्रीका: लौरा वोल्वार्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्ज, सुने लुस, मारीजान कैप, अनेरी डेरेकसन, अनेके बॉश, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नदिन डी क्लार्क, अयाबोंगा खाका, नॉन्कुलुलेको मलाबा।
आज मैच पूरा नहीं हुआ तो कल रिजर्व डे
रविवार को मुंबई में बारिश की 63% आशंका है। यहां खेले गए पिछले दो मुकाबलों में भी बारिश का खलल देखने को मिला। हालांकि, फाइनल के लिए भी रिजर्व डे रखा गया है। फाइनल को निर्धारित समय से 120 मिनट तक बढ़ाया जा सकता है। अगले दिन के लिए रिजर्व डे भी है।
मैच के रिजल्ट के लिए दोनों टीमों को कम से कम 20 ओवर तक बैटिंग करने का मौका मिलना चाहिए। अगर निर्धारित दिन पर ऐसा संभव नहीं होता है, तो रिजर्व डे पर खेल उसी समय से शुरू होगा, जहां पिछले दिन बंद होगा। अगर रिजर्व डे के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकलता है, तो भारत और साउथ अफ्रीका को टूर्नामेंट का संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा।
डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली
डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली रहती है। ऐसे में आज भी एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। स्पिनर्स को यहां पर मदद मिलेगी। तेज गेंदबाजों को भी पिच से थोड़ी सहायता मिलने की उम्मीद है। यहां पिछला मुकाबला 30 अक्टूबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। उस मैच में विमेंस वनडे का सबसे बड़ा 339 रन का टारगेट चेज हुआ था।
मैच कहां देखें?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव टेलीकास्ट होगा। वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देखने के लिए उपलब्ध होगी। इसके साथ ही आप भास्कर एप पर मैच का LIVE कवरेज भी फॉलो कर सकते हैं।
सुनिधि चौहान परफॉर्म करेंगी
विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में मशहूर बॉलीवुड सिंगर सुनिधी चौहान स्टेडियम में लाइव परफॉर्म करेंगी। यह परफॉर्मेंस मैच की पारियों के बीच में होगी। ICC ने शनिवार को इसकी पुष्टि की।
_________________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें...
8 साल में कैसे बदला भारत का विमेंस क्रिकेट:300 रन बनाने की आदत, मेंस टीम के बराबर सैलरी; WPL ने अटैकिंग अप्रोच दिया

23 जुलाई 2017, लंदन के द लॉर्ड्स स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप जीतने का सपना देख रही इंडिया विमेंस टीम इंग्लैंड के खिलाफ 9 रन से फाइनल हार गई। तब हरमनप्रीत कौर ने सेमीफाइनल में सेंचुरी और फाइनल में हाफ सेंचुरी बनाई थी। फिर भी टीम खिताब नहीं जीत पाई। पूरी खबर
IND vs AUS तीसरा टी-20 आज:हारा तो सीरीज नहीं जीत पाएगा भारत; होबार्ट में पहला टी-20 खेलेगी टीम इंडिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी-20 आज होबार्ट के बेलेरिव ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला दोपहर 1.45 बजे शुरू होना है, जिसका टॉस दोपहर 1.15 बजे होगा। भारत आज का मैच हार गया तो सीरीज जीतने की उम्मीद भी खो देगा। 5 टी-20 की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है। पहला मैच बेनतीजा था। पूरी खबर


