Sunday, November 2, 2025
Homeअंतर्राष्ट्रीय समाचारCanada PM Vs Donald Trump; Mark Carney | Reagan Ad Scandal |...

Canada PM Vs Donald Trump; Mark Carney | Reagan Ad Scandal | कनाडाई पीएम कार्नी ने ट्रम्प से माफी मांगी: टैरिफ के खिलाफ विज्ञापन चलाया था; ट्रम्प ने गुस्से में 10% एक्स्ट्रा टैरिफ लगा दिया


सियोल5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने शनिवार को बताया कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से माफी मांगी है। इसकी वजह एक विज्ञापन था, जिसमें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के पुराने भाषण का इस्तेमाल करके टैरिफ के खिलाफ मैसेज दिया गया था।

दक्षिण कोरिया के ग्यॉंगजू शहर में पत्रकारों से बात करते हुए कार्नी ने कहा- मैंने राष्ट्रपति से माफी मांगी। वह नाराज हो गए थे। उन्होंने यह भी कहा कि जब वॉशिंगटन तैयार होगा, तब व्यापारिक बातचीत फिर से शुरू हो जाएगी।

यह विज्ञापन कनाडा के ओंटारियो प्रांत की सरकार ने चलाया था। ट्रम्प इसे देखते ही गुस्सा हो गए थे। उन्होंने कनाडाई सामानों पर 10% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने की घोषणा की और अमेरिका-कनाडा के बीच व्यापारिक बातचीत रोक दी।

इस विज्ञापन में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के शब्दों का इस्तेमाल किया गया था, जिसमें वे टैरिफ को हर एक अमेरिकी के लिए नुकसानदेह बता रहे थे। अमेरिका ने कनाडा पर 35% टैरिफ लगा रखा है। नए ऐलान के बाद यह 45% हो गया। भारत और ब्राजील के बाद यह सबसे ज्यादा टैरिफ है।

ट्रम्प बोलो- कनाडा जो किया वह गलत

ट्रम्प ने कनाडाई पीएम के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे कार्नी पसंद हैं, लेकिन उन्होंने जो किया वह गलत था। उन्होंने विज्ञापन के लिए माफी मांगी क्योंकि वह झूठा था।

उन्होंने दावा किया कि रोनाल्ड रीगन टैरिफ पसंद करते थे और कनाडा ने इसे उल्टा दिखाने की कोशिश की। ट्रम्प ने साफ कहा कि व्यापारिक बातचीत अभी शुरू नहीं होगी।

बेसबॉल मैच के दौरान चलाया गया विज्ञापन

यह विज्ञापन कनाडा के ओंटारियो राज्य ने बनाया था। हालांकि ट्रम्प के नाराज होने के बाद ओंटारियो के प्रीमियर ने कहा था कि वे रविवार के बाद इस विज्ञापन को वापस ले लेंगे। इसी दौरान शुक्रवार को वर्ल्ड सीरीज के पहले गेम इस विज्ञापन को चलाया गया था।

इस घटना के एक दिन बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने टैरिफ बढ़ाने को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और कहा- कनाडा रंगे हाथों पकड़ा गया है, जिसने रोनाल्ड रीगन के टैरिफ पर दिए गए भाषण को लेकर एक फर्जी विज्ञापन चलाया। रीगन को राष्ट्रीय सुरक्षा और अर्थव्यवस्था से जुड़े मकसद के लिए टैरिफ बहुत पसंद थे, लेकिन कनाडा ने कहा कि उन्हें पसंद नहीं थे।

ट्रम्प ने आगे कहा, कनाडा को वह विज्ञापन तुरंत हटा देना चाहिए था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। जानते हुए कि यह एक धोखाधड़ी है, कल रात इसे वर्ल्ड सीरीज के दौरान चलने दिया गया।

बता दें कि वर्ल्ड सीरीज अमेरिका और कनाडा में खेले जाने वाले बेसबॉल खेल की सालाना चैंपियनशिप सीरीज है।

ट्रम्प के ऐलान के बाद अभी यह साफ नहीं कि वे इस एक्स्ट्रा टैरिफ को लगाने के लिए किस कानूनी अधिकार का इस्तेमाल करेंगे। व्हाइट हाउस ने इस बात की भी जानकारी नहीं दी है कि यह 10% एक्स्ट्रा टैरिफ किस तारीख से लागू होगा।

अमेरिकी टैरिफ से कनाडा को नुकसान

न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक ट्रम्प के टैरिफ से कनाडा की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हुआ है, और कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी उन्हें कम करने के लिए ट्रम्प के साथ काम करने की कोशिश कर रहे हैं।

जेपी मॉर्गन की रिपोर्ट के मुताबिक इस टैरिफ से अगले 5 साल में कनाडा की GDP में लगभग 1.2% का नुकसान हो सकता है।

कनाडा के तीन-चौथाई से अधिक निर्यात अमेरिका को जाते हैं, और लगभग 3.6 अरब कनाडाई डॉलर (2.7 अरब अमेरिकी डॉलर) मूल्य का सामान और सेवाएं प्रतिदिन सीमा पार करते हैं।

अमेरिका ने कनाडा पर 35% टैरिफ लगाने के अलावा स्टील और एल्युमीनियम पर 50% टैरिफ लगा रखा है। हालांकि अमेरिका में अधिकांश सामान यूएस-कनाडा-मेक्सिको समझौते (USMCA) के तहत आते हैं, और टैरिफ से मुक्त हैं।

ट्रम्प और कार्नी दोनों मलेशिया में आयोजित होने वाले दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ (आसियान) शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। लेकिन ट्रम्प ने अपने साथ यात्रा कर रहे पत्रकारों से कहा कि उनका वहां कार्नी से मिलने का कोई इरादा नहीं है।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments