वॉशिंगटन डीसी17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार रात यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ व्हाइट हाउस में मुलाकात की।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार रात यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के साथ मीटिंग की। इस बार जेलेंस्की अपनी पिछली अमेरिका यात्रा के उलट मिलिट्री वर्दी की जगह ब्लैक पैंट और शर्ट में ट्रम्प से मिले।
ट्रम्प की इसकी तारीफ भी की। वहीं ट्रम्प और यूरोपीय नेताओं की बैठक के दौरान जर्मन चांसलर के बयान पर इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने अजीब रिएक्शन दिया।
मेलोनी ने मीटिंग में इलॉन मस्क की कंपनी स्टारलिंक का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि युद्ध के मैदान में स्टारलिंक की सहायता के लिए शुक्रिया।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार, 18 अगस्त को वाशिंगटन डीसी के व्हाइट हाउस पहुंचने पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की का स्वागत किया।

ट्रम्प-पुतिन में तालमेल बढ़िया दिखा। फरवरी में हुई मुलाकात के दौरान ट्रम्प-जेलेंस्की में बहस हो गई थी।

ट्रम्प ने ज्यादातर सवालों के जवाब दिए, जबकि जेलेंस्की बातचीत के दौरान कई बार मुस्कुराते दिखे।

जेलेंस्की पिछली बार अमेरिका गए थे तो उनकी मिलिट्री ड्रेस को लेकर विवाद हुआ था, लेकिन इस बार खुद ट्रम्प ने उनकी ड्रेस की तारीफ की। वहां मौजूद पत्रकार ब्रायन ग्लेन ने कहा कि आप इस सूट में बहुत अच्छे लग रहे हैं। ग्लेन ने फरवरी में जेलेंस्की के कपड़ों पर सवाल उठाया था।

ट्रम्प ने ओवल ऑफिस में यूक्रेन के युद्धक्षेत्र का एक नक्शा दिखाया। इसमें रूसी नियंत्रित क्षेत्रों का प्रतिशत बताया गया था। जेलेंस्की ने इस नक्शे पर दिखाए गए डेटा पर असहमति जताई।

इस बार उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने पत्रकारों के किसी भी सवाल पर टिप्पणी नहीं की। फरवरी में जब जेलेंस्की व्हाइट हाउस आए थे, तब वेंस के साथ माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया था।

ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में जेलेंस्की और बाकी यूरोपीय नेताओं के साथ ग्रुप फोटो खिंचाई।

ट्रम्प ने इटली की PM मेलोनी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि वह एक महान पीएम हैं और लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं। ट्रम्प ने हंसते हुए कहा, “आप बहुत लंबे समय तक इस पद पर बनी रहेंगी।”

जर्मनी के चांसलर मर्त्ज ट्रम्प को कर रहे थे कि उन्हें पुतिन के साथ पूर्ण शांति समझौते के बजाय युद्धविराम करना चाहिए। इस पर मेलोनी बस आंखें घुमाते हुए रिएक्शन दिया।

फोटो सेशन के बाद ट्रम्प फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों को नजरअंदाज करते हुए जेलेंस्की की तरफ मुड़कर बात करने लगे।

बैठक से पहले ट्रम्प को फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रॉं से फुसफुसाते हुए सुना गया कि वह मानते हैं कि पुतिन उनके लिए “सौदा करना चाहते हैं।” यह टिप्पणी अनजाने में रिकॉर्ड हो गई।

जेलेंस्की ने ट्रम्प से मुलाकात से पहले यूरोपीय नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान ट्रम्प के साथ मीटिंग की रणनीति को लेकर चर्चा हुई।

ट्रम्प और जेलेंस्की , फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब के साथ यूक्रेन जंग के बात करने के लिए व्हाइट हाउस में दाखिल हुए।
—————————-
ट्रम्प और जेलेंस्की की मुलाकात से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें….
रूस-यूक्रेन में फिलहाल सीजफायर नहीं:ट्रम्प ने मीटिंग रोक पुतिन को फोन किया; यूक्रेन यूरोप के पैसों से ₹8 लाख करोड़ के अमेरिकी हथियार खरीदेगा

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने सोमवार को व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और यूरोपीय लीडर्स के साथ मीटिंग की। इसमें रूस-यूक्रेन के बीच सीजफायर पर सहमति नहीं बनी। ट्रम्प ने कहा कि फिलहाल इतनी जल्दी सीजफायर संभव नहीं है। पूरी खबर यहां पढ़ें…