
यूट्यूब का नया फीचर
YouTube में गजब का फीचर आया है, जो क्रिएटर्स को खुश कर देगा। यह फीचर लो क्वालिटी वाला वीडियो को भी HD में कन्वर्ट कर देगा। यूट्यूब का यह एआई पावर्ड फीचर किसी भी वीडियो को हाई रेजलूशन में कन्वर्ट कर सकता है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि 29 अक्टूबर से इस फीचर को रोल आउट किया जा रहा है, जो जल्द ही सभी रीजन में उपलब्ध होगा।
4K में देख पाएंगे लो क्वालिटी वीडियो
कंपनी ने अपने ब्लॉग-पोस्ट में कहा कि यह एआई पावर्ड फीचर 1080 पिक्सल या इससे कम रेजलूशन वाले SD वीडियो को HD में कन्वर्ट कर देगा। यूट्यूब ने बताया कि जल्द ही इसमें 4K फीचर भी जोड़ा जाएगा यानी आपके द्वारा अपलोड किए गए लो क्वालिटी वाले वीडियो को 4K रेजलूशन में कन्वर्ट कर दिया जाएगा। यह फीचर खास तौर पर उन कॉन्टेंट क्रिएटर्स के लिए फायदेमंद होगा, जो बजट फोन से वीडियो बनाते हैं। उन्हें वीडियो बनाने के लिए अब iPhone या DSLR कैमरे की जरूरत नहीं होगी।
थंबनेल फीचर हुआ अपग्रेड
अपने ब्लॉग-पोस्ट में यूट्यूब ने यह भी बताया है कि व्यूअर्स चाहे तो वीडियो को ओरिजिनल रेजलूशन में भी देख सकेंगे। इसके लिए वीडियो में यह ऑप्शन दिया जाएगा। सेटिंग्स में जाकर व्यूअर्स यह बदलाव कर सकेंगे। इसके अलावा यूट्यूब वीडियो के लिए अपलोड किए जाने वाले थंबनेल फाइल की साइज को भी बढ़ा दिया गया है। अब यूजर्स 50Mb वाला थंबनेल अपलोड कर पाएंगे। पहले ये लिमिट 2Mb की थी। इस तरह से 4K रेजलूशन वाले वीडियो के साथ यूजर्स 4K थंबनेल भी अपलोड कर पाएंगे।
Google के वीडियो प्लेटफॉर्म ने बताया कि YouTube में यह AI अपस्केलिंग फीचर जोड़ा गया है, जो किसी भी रेजलूशन वाले वीडियो को HD में कन्वर्ट कर देगा। इसके अलावा भविष्य में यह एआई बेस्ड फीचर लो रेजलूशन वाले वीडियो को 4K में कन्वर्ट हो जाएगा। यूट्यूब का यह फीचर खास तौर पर कॉन्टेंट क्रिएटर्स को फायदा पहुंचाएगा। यह फीचर स्मार्ट टीवी पर YouTube देखने वाले यूजर्स को प्रीमियर एक्सपीरियंस देगा।
यह भी पढ़ें –
OnePlus ला रहा 8000mAh बैटरी वाला Turbo फोन, फीचर्स ऐसे कि रह जाएंगे हैरान!


