Tuesday, October 28, 2025
HomeखेलYastika Bhatia out of Women's World Cup Uma Chhetri Replaced | विमेंस...

Yastika Bhatia out of Women’s World Cup Uma Chhetri Replaced | विमेंस वर्ल्ड कप से बाहर हुईं यस्तिका भाटिया: घुटने में चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया सीरीज भी नहीं खेल सकेंगी; उमा छेत्री ने रिप्लेस किया


स्पोर्ट्स डेस्क5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
यस्तिका भाटिया विशाखापट्टनम में प्रैक्टिस के दौरान इंजर्ड हो गई। - Dainik Bhaskar

यस्तिका भाटिया विशाखापट्टनम में प्रैक्टिस के दौरान इंजर्ड हो गई।

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। विकेटकीपर बैटर यस्तिका भाटिया घुटने में चोट के कारण बाहर हो गई हैं। वे ICC टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज भी नहीं खेल सकेंगी। उमा छेत्री ने स्क्वॉड में यस्तिका को रिप्लेस किया।

वर्ल्ड कप 30 सितंबर से भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा। टीम इंडिया का पहला मैच गुवाहाटी में श्रीलंका से ही होना है। टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेंगी। हर टीम ग्रुप स्टेज में 7 मैच खेलेगी।

प्रेपरेशन कैंप में इंजर्ड हुईं यस्तिका वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया इस वक्त विशाखापट्टनम में तैयारी कर रही है। इसी कैंप में प्रैक्टिस के दौरान यस्तिका को घुटने में चोट लग गई। 23 साल की उमा छेत्री ने यस्तिका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्क्वॉड और वर्ल्ड कप स्क्वॉड में रिप्लेस किया। छेत्री ने भारत के लिए 7 टी-20 खेले हैं, वे अब तक वनडे डेब्यू नहीं कर सकीं।

भारत की सीनियर टीम में एंट्री के बाद इंडिया-ए टीम से उमा छेत्री का नाम हटा दिया गया। इंडिया-ए टीम 28 सितंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप का वॉर्म-अप मैच खेलेगी।

यस्तिका भाटिया ने अक्टूबर 2024 में भारत के लिए आखिरी वनडे खेला था।

यस्तिका भाटिया ने अक्टूबर 2024 में भारत के लिए आखिरी वनडे खेला था।

बैकअप विकेटकीपर थीं यस्तिका यस्तिका ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच अक्टूबर 2024 में खेला था। उन्हें स्क्वॉड में विकेटकीपर ऋचा घोष के बैकअप के रूप में रखा गया था। इंडिया-ए से ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ 59, 66 और 42 रन की पारियां खेलने के बाद उन्हें स्क्वॉड में जगह मिली थी। हालांकि, अब वे वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले सकेंगी।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारत का नया स्क्वॉड हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, रेणुका सिंह, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, सयाली साटघरे, राधा यादव, श्री चरणी, स्नेह राणा और उमा छेत्री (विकेटकीपर)।

स्टैंडबाय: तेजल हसबनीस, प्रेमा रावत, प्रिया मिश्रा।

विकेटकीपर उमा छेत्री ने अब तक भारत के लिए वनडे डेब्यू नहीं किया है।

विकेटकीपर उमा छेत्री ने अब तक भारत के लिए वनडे डेब्यू नहीं किया है।

वर्ल्ड कप के लिए भारत का नया स्क्वॉड हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, रेणुका सिंह, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, स्नेह राणा और उमा छेत्री (विकेटकीपर)।

स्टैंडबाय: तेजल हसबनीस, प्रेमा रावत, प्रिया मिश्रा, मिन्नु मणि, सयाली साटघरे।

इंडिया-ए का नया स्क्वॉड मिन्नु मणि (कप्तान), धरा गुज्जर, शेफाली वर्मा, तेजल हसबनिस, वृंदा दिनेश, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), तनुश्री सरकार, तनुजा कंवर, तितास साधु, सयाली साटघरे, साईमा ठाकोर, प्रेमा रावत, प्रिया मिश्रा, राघवी बिष्ट।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments