Tuesday, December 30, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीXiaomi का वो पावरबैंक जो कर देगा लैपटॉप को भी चार्ज, इस...

Xiaomi का वो पावरबैंक जो कर देगा लैपटॉप को भी चार्ज, इस मार्केट में होने लगा अवेलेबल, जानें फीचर्स


Xiaomi Power Bank 10000- India TV Hindi
Image Source : XIAOMI
शाओमी पावर बैंक 10000

Xiaomi Power Bank 10000: अगस्त 2025 में Xiaomi ने अपने घरेलू बाजार चीन में नया पावर बैंक 10000 लॉन्च किया था। बाद में इसे ग्लोबल स्तर पर खासतैर से यूरो जोन में जारी किया गया और अब यह आखिरकार युनाइटेड किंगडम यानी यूके में भी उपलब्ध हो रहा है। इसकी खास बात ये है कि इसकी चार्जिंग कैपिसिटी आपके लैपटॉप को किफायती कीमत पर पावर दे सकती है।

Xiaomi Power Bank 10000 67W की खासियतें

चीनी टेक कंपनी शाओमी ने हाल ही में ब्रिटेन में Xiaomi Power Bank 10000 लॉन्च किया है, जो चलते-फिरते यूजर्स के लिए एक पोर्टेबल चार्जिंग सॉल्यूशन लेकर आया है। जैसा कि नाम से पता चलता है, इस नए पावर बैंक में 10,000mAh की बड़ी कैपिसिटी है। आप साइड में दिए गए छोटे डिजिटल डिस्प्ले के जरिए से बैटरी लेवल भी देख सकते हैं। इसमें एक इंटीग्रेटेड USB-C केबल शामिल है जो 67W चार्जिंग करता है।

Xiaomi Power Bank 10000 67W के स्पेसिफिकेशन्स

इसके डाइमेंशन की बात करें तो इस नए अफोर्डेबल पावर बैंक का डाइमेंशन 115 x 66 x 26mm है और इसका वजन लगभग 247 ग्राम है। फिलहाल Xiaomi Power Bank 10000 यूके में दो कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ है। इनमें आइस ब्लू और टैन वेरिएंट शामिल हैं। यह यूके में ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट पर 32.99 स्टर्लिंग पाउंड में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

पावरबैंक मार्केट में इस तरह के पावरफुल डिवाइस कम ही देखे जाते हैं जो एक साथ मल्टीपल डिवाइस को चार्ज कर सकें और इस मामले में Xiaomi Power Bank 10000 सबसे अच्छे प्रोडक्ट्स की कैटेगरी में से शामिल होता है।

ये भी पढ़ें

गूगल ने लॉन्च किया सुपरफास्ट Gemini 3 Flash, वो AI मॉडल जो OpenAI को देगा कड़ी टक्कर, डीपफेक से भी लड़ेगा





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments