Thursday, January 8, 2026
HomeखेलWPL 2026 Season 4 Full Schedule | MI vs RCB Opener, Captains...

WPL 2026 Season 4 Full Schedule | MI vs RCB Opener, Captains Changed | WPL सीजन-4 के बारे में सब कुछ: 28 दिन में 22 मैच, मुंबई में MI-RCB के बीच ओपनिंग मुकाबला; 2 टीमों ने कप्तान बदले


स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का चौथा सीजन 9 जनवरी से शुरू होने वाला है। पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा। मुकाबला शाम 7:30 बजे नवी मुंबई के डीवाय पाटील स्टेडियम में खेला जाएगा।

5 टीमों के बीच 28 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 22 मैच खेले जाएंगे। वडोदरा में 3 फरवरी को एलिमिनेटर और 5 फरवरी को फाइनल होगा। 2 वेन्यू पर मुकाबले होंगे। नए सीजन से पहले 5 में से 2 टीमों ने अपने कप्तान बदल लिए।

WPL सीजन-4 के बारे में सबकुछ जानिए…

1. किस फॉर्मेट में खेला जाएगा टूर्नामेंट?

WPL हर बार की तरह लीग फॉर्मेट में खेला जाएगा। पांचों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 2-2 मैच खेलेंगी। यानी एक टीम टूर्नामेंट में 8 मैच खेलेगी। लीग स्टेज खत्म होने के बाद पॉइंट्स टेबल के टॉप पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में एंट्री करेगी। वहीं 2 और 3 नंबर की टीमों के बीच एलिमिनेटर होगा, जिसे जीतने वाली टीम भी फाइनल में जगह बनाएगी। 4 और 5 नंबर की टीम बाहर हो जाएगी।

2. कितने दिन डबल हेडर होंगे?

WPL में 3 सीजन तक एक भी डबल हेडर यानी एक दिन में 2 मैच नहीं हुए। हालांकि, इस बार शेड्यूल में 2 डबल हेडर शामिल हैं। दोनों ही डीवाय पाटील स्टेडियम में शनिवार को होंगे। पहला डबल हेडर 10 जनवरी और दूसरा 17 जनवरी को खेला जाएगा।

3. किस वेन्यू पर कितने मैच होंगे?

इस बार 4 की बजाय 2 ही वेन्यू पर टूर्नामेंट खेला जाएगा। मुंबई के डीवाय पाटील स्टेडियम में शुरुआती 11 मैच और वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में आखिर के 11 मैच होंगे। वडोदरा में ही प्लेऑफ के दोनों मुकाबले होंगे।

4. प्लेइंग-11 में कितनी विदेशी रह सकती हैं?

एक टीम की प्लेइंग-11 में ज्यादा से ज्यादा 4 विदेशी प्लेयर्स रह सकती हैं। वहीं बाकी 7 खिलाड़ी भारत की होनी चाहिए। वहीं कोई टीम अगर असोसिएट देश की प्लेयर को प्लेइंग-11 में शामिल करती है तो उनके पास 5 विदेशी प्लेयर को खिलाने की सुविधा भी रहती है।

5. कितनी टीमें और कप्तान कौन?

चौथे सीजन में भी 5 टीमें ही हिस्सा ले रही हैं। मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स, यूपी वॉरियर्ज और गुजरात जायंट्स। इनमें मुंबई, गुजरात और बेंगलुरु को छोड़कर बाकी टीमों ने अपनी कप्तान को बदल लिया। दिल्ली की कप्तानी जेमिमा रोड्रिग्ज करेंगी। वहीं यूपी की कप्तान मेग लैनिंग रहेंगी, जिन्होंने इससे पहले दिल्ली की कप्तानी करते हुए टीम को तीनों सीजन फाइनल तक पहुंचाया।

6. क्या WPL में भी इम्पैक्ट प्लेयर रूल रहेगा?

नहीं, WPL में इम्पैक्ट प्लेयर रूल नहीं है। इसलिए इसमें इसका इस्तेमाल भी नहीं होगा। असोसिएट प्लेयर्स के रूप में टीमें प्लेइंग-11 में 5 विदेशी प्लेयर्स को जरूर शामिल कर सकती थीं। हालांकि, इस बार ऑक्शन में बिकीं इकलौती असोसिएट प्लेयर अमेरिका की तारा नॉरिस टूर्नामेंट नहीं खेल पाएंगी। वे टी-20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर में अमेरिका से खेलते नजर आएंगी, इसलिए WPL से बाहर हो गईं।

7. सबसे ज्यादा टाइटल किसने जीते?

मुंबई इंडियंस WPL की सबसे सफल टीम है। टीम ने तीनों सीजन प्लेऑफ में जगह बनाई और 2 बार टाइटल भी जीता। टीम 2024 में ही फाइनल तक नहीं पहुंच सकी, तब MI को एलिमिनेटर में RCB से हार का सामना करना पड़ गया था। बेंगलुरु ने उस सीजन का खिताब भी जीता था। गुजरात और यूपी की टीमें अब तक किसी फाइनल में भी नहीं पहुंच सकीं।

8. खिताब की दावेदार टीमें कौन सी हैं?

डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस, 2024 की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और 3 बार की रनर-अप दिल्ली कैपिटल्स ही खिताब की सबसे बड़ी दावेदार हैं। तीनों ने मेगा ऑक्शन में मजबूत टीमें खरीदीं। वहीं यूपी और गुजरात की टीमें ऑक्शन में ज्यादा रकम होने के बावजूद मजबूत टीम नहीं बना सकीं।

9. प्राइज मनी कितनी रहेगी?

तीनों सीजन की तरह इस बार भी विजेता टीम को 6 करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा। रनर-अप टीम को 3 करोड़ रुपए मिलेंगे। टूर्नामेंट की बेस्ट बैटर, बेस्ट बॉलर, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, सबसे ज्यादा छक्के और बेस्ट स्ट्राइक रेट वाली प्लेयर को 5-5 लाख रुपए दिए जाएंगे। प्लेयर ऑफ द फाइनल को 2.50 लाख रुपए मिलेंगे। वहीं बाकी मुकाबलों में प्लेयर ऑफ द मैच को 1-1 लाख रुपए दिए जाएंगे।

10. कब और कहां देखें WPL के मैच?

WPL का लाइव टेलीकास्ट स्टार नेटवर्क पर होगा। मुकाबलों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप पर होगी। WPL 2026 में रात के सभी मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे। टॉस शाम 7 बजे होगा। वहीं डबल हेडर वाले दिन पहला मैच दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा। टूर्नामेंट की पल-पल अपडेट्स के लिए आप दैनिक भास्कर ऐप को फॉलो कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments