![]()
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के चौथे सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को लगातार पांच जीत के बाद पहली हार मिली। वडोदरा में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स ने RCB को 7 विकेट से हरा दिया। तेज गेंदबाज नंदनी शर्मा ने 3 विकेट लिए। वहीं लौरा वोलवार्ट ने 42 रन बनाए। मंधाना के आउट होते ही बिखरी RCB
कोटाम्बी स्टेडियम में दिल्ली ने बॉलिंग चुनी। ग्रेस हैरिस और कप्तान स्मृति मंधाना ने 36 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। हैरिस 9 रन बनाकर आउट हुईं। उनके बाद मंधाना 38 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस विकेट के बाद टीम का बिखरना शुरू हो गया। जॉर्जिया वोल 11, गौतमी नायक 3, विकेटकीपर ऋचा घोष 5, राधा यादव 18 और नदीन डी क्लर्क 5 रन बनाकर आउट हो गई। टीम 109 रन पर सिमट गई। दिल्ली से नंदनी शर्मा ने 3 विकेट लिए। शिनेल हेनरी, मारिजान कैप और मिन्नु मणि को 2-2 विकेट मिले। श्री चरणी ने 1 विकेट लिया। दिल्ली की खराब शुरुआत
110 रन के टारगेट के सामने दिल्ली ने 24 रन पर 2 विकेट गंवा दिए। शेफाली वर्मा 16 और लिजेल ली 6 रन बनाकर आउट हो गईं। लौरा वोलवार्ट ने फिर कप्तान जेमिमा रोड्रिग्ज के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप कर ली। जेमिमा 24 रन बनाकर आउट हुईं। मारिजान कैप ने आखिर में 19 रन बनाकर टीम को 16वें ओवर में जीत दिला दी। वोलवार्ट 42 रन बनाकर नॉटआउट लौटीं। बेंगलुरु से सयाली साटघरे ने 18 रन देकर 2 विकेट लिए। राधा यादव को 1 विकेट मिला। लौरेन बेल, अरुंधति रेड्डी, श्रेयांका पाटील, नदीन डी क्लर्क और जॉर्जिया वोल कोई विकेट नहीं ले सकीं। दूसरे नंबर पर पहुंची दिल्ली
चौथे सीजन में लगातार दूसरी जीत से दिल्ली कैपिटल्स ने पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल कर लिया। टीम के 6 मैचों में 3 जीत से 6 पॉइंट्स हैं। गुजरात इतने ही पॉइंट्स लेकर तीसरे नंबर पर है। मुंबई चौथे और यूपी पांचवें नंबर पर हैं, दोनों के 4-4 पॉइंट्स हैं। बेंगलुरु 10 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर है, टीम प्लेऑफ में भी जगह बना चुकी है।
Source link


