13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के बागी तेवर सामने आए हैं। पाक सुप्रीम कोर्ट के दो सीनियर जज मंसूर अली शाह व अतहर मिनल्लाह ने इस्तीफा दे दिया है। जजों ने इस्तीफे में कहा, मुनीर को कानूनी कार्रवाई से सुरक्षा देने और डिफेंस चीफ बनाना संविधान से खिलवाड़ है। जजों ने 27वें संविधान संशोधन का विरोध किया है।
27वें संविधान संशोधन के विरुद्ध पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट में तेवर कड़े हो रहे हैं। सूत्रों के अनुसार जल्द ही दो-तीन जज भी अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट का मानना है कि संविधान संशोधन कर आर्मी चीफ को असीमित शक्तियां प्रदान कर लोकतंत्र के अन्य स्तंभों को बौना कर दिया गया है।
पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस समेत 16 जज हैं। जबकि 9 पद अभी खाली चल रहे हैं। दो जजों के इस्तीफे के बाद सुप्रीम कोर्ट में 14 सिटिंग जज ही रह गए हैं।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को पूर्व आईएसआई चीफ फैज हमीद के खिलाफ मामले की सुनवाई पूरी हुई है। पूर्व पीएम इमरान खान के करीबी रहे फैज के इस मामले की सुनवाई इस्तीफा देने वाले जज मंसूर और मिनल्लाह ने ही की थी।
27वे संशोधन के बाद आर्मी चीफ मुनीर अब तीनों सेनाओं के डिफेंस चीफ बन गए हैं। मुनीर के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं हाे सकता। सुप्रीम कोर्ट की कई शक्तियों को राष्ट्रपति के अधीन किया है।
अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…
पाकिस्तान ने आत्मघाती हमलों के लिए अफगानिस्तान को जिम्मेदार ठहराया

पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा है कि इस हफ्ते देश में हुए दो आत्मघाती हमलों में शामिल दोनों हमलावर अफगान नागरिक थे। यह जानकारी उन्होंने संसद में दी।
पहला हमला सोमवार को अफगान सीमा के पास साउथ वजीरिस्तान के कैडेट कॉलेज में हुआ। विस्फोटकों से भरी एक गाड़ी कॉलेज के मुख्य गेट से टकराई। पुलिस के मुताबिक गेट पर दो हमलावर मारे गए, लेकिन तीन हमलावर अंदर घुसने में कामयाब रहे।
दूसरा हमला बुधवार को इस्लामाबाद के डिस्ट्रिक्ट ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स के गेट पर एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। इसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हुई और 30 से ज्यादा घायल हुए।
पंजाब के रावलपिंडी शहर की काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट ने बताया कि इस धमाके के मामले में सात संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।
मंगलवार को पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान हालिया हमलों के बाद अफगानिस्तान के अंदर भी कार्रवाई कर सकता है। उन्होंने कहा कि देश ‘युद्ध की स्थिति’ में है।
आसिफ ने कहा, “जो लोग सोचते हैं कि लड़ाई सिर्फ अफगान सीमा और बलूचिस्तान के दूरदराज इलाकों तक सीमित है, उन्हें आज इस्लामाबाद कोर्ट में हुए आत्मघाती हमले को चेतावनी समझना चाहिए।”
——————-
13 नवंबर के वर्ल्ड अपडेट्स यहां पढ़ें…


