Tuesday, November 11, 2025
Homeअंतर्राष्ट्रीय समाचारWorld News Updates; China Japan PM Death Threat | US Pakistan Breaking...

World News Updates; China Japan PM Death Threat | US Pakistan Breaking News | वर्ल्ड अपडेट्स: तुर्किये एयरफोर्स का कार्गो विमान जॉर्जिया-अजरबैजान बॉर्डर के पास क्रैश, 20 लोग सवार थे


2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

तुर्किये एयरफोर्स का C-130 हरक्यूलिस मिलिट्री कार्गो विमान मंगलवार को जॉर्जिया-अजरबैजान बॉर्डर के पास क्रैश हो गया। विमान में फ्लाइट क्रू समेत 20 सैन्यकर्मी सवार थे। अब तक हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

तुर्किये रक्षा मंत्रालय ने अपने X पर बताया कि अजरबैजान से उड़ान भरने वाला हमारा एक C-130 सैन्य कार्गो विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। अजरबैजान और जॉर्जिया के अधिकारियों के साथ मिलकर जॉइंट रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

तुर्किये के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोआन ने अंकारा में एक कार्यक्रम के दौरान हादसे की पुष्टि की और कहा कि मलबे तक पहुंचने की कोशिश जारी हैं। अल्लाह हमारे शहीदों पर रहम करे।

जॉर्जिया एयर नेविगेशन अथॉरिटी ने बताया कि विमान से रडार संपर्क टूट गया था, जब वह जॉर्जिया के एयरस्पेस में एंट्री कर चुका था।

जॉर्जिया की इंटरप्रेस न्यूज एजेंसी के मुताबिक, विमान सिघनाघी इलाके में गिरा, जो पूर्वी जॉर्जिया के काखेती रीजन में स्थित है।

C-130 हरक्यूलिस एक चार-इंजन वाला टर्बोप्रॉप सैन्य परिवहन विमान है, जिसे अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन बनाती है। यह विमान कार्गो, सैनिकों और उपकरणों को ले जाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और बिना तैयार रनवे पर भी उड़ान भरने और उतरने में सक्षम है।

अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

हमास ने 11 साल बाद इजराइली सैनिक का शव सौंपा, 2014 में हत्या हुई थी

इजराइल को 11 साल बाद अपने सैनिक लेफ्टिनेंट हदार गोल्डिन का शव वापस मिला है। हदार गोल्डिन की उम्र उस समय 23 साल थी, जब वे 2014 में गाजा में हमास के हमले में मारे गए थे।

इजराइली सेना (IDF) ने पुष्टि की कि गोल्डिन के शव की पहचान हो गई है और अब उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ दफनाया जाएगा। उनकी अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए।

हमास के मिलिट्री विंग ने रविवार को घोषणा की थी कि वह सीजफायर डील के पहले चरण के तहत गोल्डिन का शव सौंप देगा। इसी समझौते के तहत हमास अब तक 20 जीवित बंधक और 28 में से 24 मृत बंधकों के शव लौटा चुका है।

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति आइजैक हर्जोग ने बताया कि वे पिछले 11 साल से अपने ऑफिस में हदार गोल्डिन की तस्वीर रखते आए हैं।

नेतन्याहू ने कहा-

QuoteImage

हमने उन्हें घर लाने की कोशिश कभी नहीं छोड़ी। मुझे पता है उनके परिवार ने कितना दर्द झेला है और आज पूरा इजराइल उनके लौटने पर एकजुट है।

QuoteImage

सेना ने कहा कि गोल्डिन के शव को खोजने के लिए पिछले एक दशक से बड़े स्तर पर सीक्रेट और ग्राउंड ऑपरेशन चलाए गए थे, खासकर पिछले दो सालों में जब इजराइल-हमास युद्ध पीक पर था।

1 अगस्त 2014 को रफाह (दक्षिण गाजा) में युद्धविराम लागू होने के तुरंत बाद हदार गोल्डिन अपनी यूनिट के साथ गश्त पर थे, तभी हमास के लड़ाकों ने उन पर हमला किया था। गोल्डिन और दो अन्य सैनिक मौके पर मारे गए, जबकि गोल्डिन का शव हमास लड़ाके एक सुरंग में खींच ले गए।

उसके बाद इजराइली सेना ने रफाह पर भारी बमबारी की, जिसमें कई फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हुई थी।

अमेरिका ने ड्रग्स ले जा रही नावों पर हवाई हमला किया, 6 लोगों की मौत

अमेरिका ने रविवार को पूर्वी प्रशांत महासागर में दो संदिग्ध नावों पर हवाई हमला किया। अमेरिका के रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने बताया कि ये नाव ड्रग्स लेकर जा रहे थे।

इसमें 6 लोग मारे गए हैं। यह हमला राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ‘नार्को-आतंकवादियों’ के खिलाफ मुहिम का हिस्सा है।

हेगसेथ ने एक्स पर पोस्ट किया कि ट्रम्प के आदेश पर नावों पर हमले हुए। ये नावें आतंकवादी संगठनों से जुड़ी थीं और कोकीन तस्करी कर रही थीं।

ट्रम्प प्रशासन ने सितंबर से अब तक 19 हमले किए हैं, जिसमें कम से कम 75 लोग मारे गए है। मुहिम कैरेबियन से शुरू होकर पूर्वी प्रशांत में पहुंच गई है।

अमेरिका ने इलाके में नौसेना और एयरक्राफ्ट तैनात किए हैं। ट्रम्प इसे कार्टेल्स के खिलाफ युद्ध बताते रहे हैं, जो अमेरिकी शहरों में ड्रग्स और हिंसा फैलाते हैं।

पाकिस्तान में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में धमाका, 6 लोग घायल

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में डिस्ट्रिक्ट ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स के पास मंगलवार को जोरदार धमाका हुआ। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें कम से कम 6 लोग घायल हुए हैं।

धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि यह पुलिस लाइन्स हेडक्वार्टर तक सुनी गई, जिससे आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू टीम और सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू की।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि धमाका अदालत के पार्किंग एरिया में खड़ी गाड़ियों में हुआ। विस्फोट से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए सुरक्षा एजेंसियां और बम निरोधक दस्ता मलबे की जांच कर रहे हैं।

ताकि यह पता लगाया जा सके कि धमाका किसी विस्फोटक डिवाइस से हुआ, गैस सिलेंडर फटने से या किसी तकनीकी खराबी के कारण हुआ।

इससे पहले 4 नवंबर को इस्लामाबाद में सुप्रीम कोर्ट भवन के बेसमेंट कैंटीन में एक जोरदार गैस सिलेंडर धमाका हुआ था। इसमें 12 लोग घायल हुए थे। यहां पढ़ें पूरी खबर…

चीनी अफसर ने जापानी PM की गर्दन काटने की धमकी दी, ताकाइची ने कहा था- ताइवान पर हमला हुआ तो सेना भेजेंगे

जापान ने सोमवार को चीन के एक राजनयिक की ऑनलाइन धमकी पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। धमकी में सिर काटने की बात कही गई थी। यह जापान की नई प्रधानमंत्री सनाए ताकाइची के ताइवान पर बयान के बाद आई।

चीनी राजनयिक शुए जियान ने शनिवार को X पर कहा था, ‘बिना किसी हिचकिचाहट बेकार गर्दन को एक सेकेंड गंवाए काट दूंगा।’ हालांकि पोस्ट में प्रधानमंत्री का नाम नहीं लिया गया, लेकिन ताकाइची के संसद में दिए बयान का हवाला दिया गया। यह पोस्ट अब हटा दी गई है।

शुक्रवार को संसद में ताकाइची ने कहा था कि ताइवान पर हमला होने पर जापान आत्मरक्षा के तहत सेना भेज सकता है। उन्होंने कहा, ‘ताइवान में जंग की स्थिति जापान के लिए खतरा होगी।’ धमकी के बाद भी सोमवार को संसद में ताकाइची ने अपना बयान वापस लेने से इनकार किया।

कनाडाई-हंगेरियन लेखक डेविड स्जेले को मिला बुकर पुरस्कार, किताब ‘फ्लेश’ के लिए मिला सम्मान

कनाडाई-हंगेरियन-ब्रिटिश लेखक डेविड स्जेले को उनकी किताब ‘फ्लेश’ के लिए सोमवार को बुकर पुरस्कार। यह किताब एक साधारण व्यक्ति की जिंदगी की कहानी है।

51 साल के स्जेले ने एंड्र्यू मिलर और किरण देसाई जैसे दिग्गजों को पछाड़कर यह पुरस्कार हासिल किया। उन्हें ₹5.5 लाख का इनाम मिलेगा, साथ ही किताब की बिक्री और लेखक की लोकप्रियता में भारी बढ़ोतरी होगी। ‘फ्लेश’ 153 किताबों में से चुनी गई।

‘फ्लेश’ में मुख्य पात्र इस्तवान की जिंदगी दिखाई गई है। वह कम बोलने वाला व्यक्ति है, जो किशोरावस्था में अपनी बड़ी उम्र की महिला से रिश्ता बनाता है। ब्रिटेन में संघर्षपूर्ण प्रवासी जीवन जीता है और बाद में अपनी मेहनत से लंदन की हाई सोसाइटी का हिस्सा बन जाता है।

बुकर पुरस्कार (Booker Prize) दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित अंग्रेजी साहित्य पुरस्कार है। यह हर साल सर्वश्रेष्ठ अंग्रेजी उपन्यास को दिया जाता है, जो मूल रूप से अंग्रेजी में लिखा गया हो और ब्रिटेन या आयरलैंड में प्रकाशित हुआ हो।

ट्रम्प बोले- भारत के साथ नए ट्रेड डील के करीब: वे मुझसे फिर प्यार करेंगे; रूसी तेल खरीद पर धीरे-धीरे टैरिफ कम करेंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को कहा कि भारत और अमेरिका एक नए व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के करीब पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत पर लगे टैरिफ को धीरे-धीरे कम करेगा।

यह बयान भारत में नए अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ओवल ऑफिस में दिया गया। ट्रम्प ने कहा, ‘वे मुझसे अभी प्यार नहीं करते, लेकिन वे मुझसे फिर प्यार करेंगे। हमें एक अच्छा सौदा मिल रहा है।’

भारत पर टैरिफ कम करने के सवाल पर ट्रम्प ने कहा कि भारत पर ऊंचे टैरिफ रूसी तेल खरीदने की वजह से लगाए गए थे, लेकिन अब भारत ने रूसी तेल की खरीद बहुत कम कर दी है। उन्होंने कहा, ‘हां, हम टैरिफ कम करेंगे।’ पूरी खबर पढ़ें…

PM मोदी भूटान रवाना हुए, 11 साल में चौथी यात्रा: ₹1000 करोड़ की मदद देंगे; हाइड्रो प्रोजेक्ट के उद्घाटन में भी शामिल होंगे

पीएम मोदी आज दो दिन के दौरे पर भूटान के लिए रवाना हो गए हैं। यह उनकी भूटान की चौथी यात्रा है। इस दौरे का मकसद भारत और भूटान के बीच दोस्ती और साझेदारी को और मजबूत बनाना है। रवाना होने से पहले मोदी ने X पर इसकी जानकारी दी।

दौरे के दौरान मोदी और भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक मिलकर 1,020 मेगावॉट के पुनातसंगचू-2 हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे।

पीएम मोदी भूटान को 1000 करोड़ की सहायता राशि देंगे। इसके साथ ही वे भूटान के चौथे राजा जिगमे सिंगये वांगचुक के 70वें जन्मदिन समारोह में भी शामिल होंगे।

पीएम मोदी भूटान में चल रहे ग्लोबल पीस प्रेयर फेस्टिवल में भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में भगवान बुद्ध के पवित्र पिपरहवा अवशेष भारत से भूटान लाए गए हैं। मोदी इन अवशेषों के दर्शन करेंगे और शांति के लिए प्रार्थना भी करेंगे। पूरी खबर पढ़ें…

दिल्ली धमाके के बाद पाकिस्तानी वायुसेना अलर्ट: फाइटर जेट्स राजस्थान बॉर्डर पर गश्त कर रहे; ब्रिटेन की एडवाइजरी- लोग भारत-PAK बॉर्डर से 10KM दूर रहें

दिल्ली धमाके के बाद पाकिस्तान ने घबराहट में राजस्थान से लगी सीमा पर वायु सेना की पेट्रोलिंग शुरू करा दी। उसकी तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने एक इमरजेंसी बैठक की। पीएम शहबाज शरीफ भी NSA और DG ISI के साथ देर रात तक बैठकें करते रहे।

वहीं ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय (FCDO) ने धमाके के बाद भारत के कुछ इलाकों में यात्रा न करने की एडवाइजरी जारी की है। ब्रिटिश सरकार ने कहा है कि उसके नागरिक भारत-पाकिस्तान सीमा से 10 किलोमीटर के भीतर, जम्मू-कश्मीर और मणिपुर राज्य में यात्रा न करें।

आज दिल्ली में हुए धमाके में 11 लोगों की मौत की खबर आई थी, लेकिन घटना के 3 घंटे बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 8 मौतें हुई हैं। इसके बाद अस्पताल से जारी सूची में 9 मौतों की जानकारी दी गई। पूरी खबर पढ़ें…

ट्रम्प की BBC पर ₹8400 करोड़ के मुकदमे की धमकी: मानहानी का आरोप, वकील बोले- चैनल ने बयान तोड़ा-मरोड़ा, इससे ट्रम्प की इमेज खराब हुई

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने ब्रिटेन के प्रमुख मीडिया संगठन BBC पर 1 अरब डॉलर (करीब ₹8,400 करोड़) का मुकदमा करने की धमकी दी है। ट्रम्प के वकीलों ने BBC को कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें कहा गया है कि अगर संस्था ने अपने ‘पैनोरमा डॉक्यूमेंट्री’ पर माफी नहीं मांगी, तो उस पर मुकदमा किया जाएगा।

वकीलों ने न सिर्फ माफी की मांग की है, बल्कि आर्थिक मुआवजे की भी बात कही है। दरअसल, अक्टूबर 2024 में रिलीज BBC की इस डॉक्यूमेंट्री में 6 जनवरी 2021 की ट्रम्प की दो अलग-अलग स्पीच के हिस्सों को जोड़कर एक साथ दिखाया गया, जिससे ऐसा लगा कि उन्होंने यह सब एक ही बार में कहा था। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments