Wednesday, December 31, 2025
Homeअंतर्राष्ट्रीय समाचारWorld News Today International News Headlines pakistan US trump russia putin china...

World News Today International News Headlines pakistan US trump russia putin china | वर्ल्ड अपडेट्स: ग्रीस के क्रीट आइलैंड में हवा वाली नाव डूबी, 18 माइग्रेंट्स की मौत; 2 को बचाया गया


26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ग्रीस के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि क्रीट आइलैंड के दक्षिण में एक हवा वाली नाव पलट गई। इससे भूमध्य सागर पार करने की कोशिश कर रहे कम से कम 18 माइग्रेंट्स की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि आधी डूबी हुई नाव शनिवार को एक गुजरते हुए तुर्की के व्यापारी जहाज ने ढूंढ ली। दो बचे हुए लोगों को बचा लिया गया और और लोगों को ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

अधिकारियों को अभी तक यह पता नहीं चला है कि यह नाव कहां से आई थी। यूरोप की बॉर्डर एजेंसी फ्रोंटेक्स का एक जहाज और एक प्लेन, ग्रीक कोस्ट गार्ड का एक हेलिकॉप्टर और तीन व्यापारिक जहाज मिलकर इसकी तलाश कर रहे हैं।

ग्रीस, मिडिल ईस्ट, अफ्रीका और एशिया के कई लोग लड़ाई और गरीबी से बचकर यूरोप जाना चाहते हैं, लेकिन यह सफर बहुत खतरनाक होता है। पहले लोग तुर्की से ग्रीस के पास छोटे और खराब नावों में समुद्र पार करते थे, लेकिन कड़ी गश्त होने के बाद यह रास्ता कम हो गया। अब हाल ही में लीबिया से क्रीट पहुंचने वालों की संख्या बढ़ी है।

अंतरराष्ट्रीय घटनाओं से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें…

क्वाड देशों ने दिल्ली ब्लास्ट के गुनहगारों को सजा दिलाने की मांग की

क्वाड देश भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका ने दिल्ली ब्लास्ट के आतंकियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। सभी UN सदस्य देशों से ऐसा करने में सहयोग करने की अपील की।

4–5 दिसंबर को दिल्ली में हुई क्वाड की तीसरी काउंटर टेररिज्म मीटिंग में सभी देशों ने आतंकवाद की कड़ी निंदा की और 10 नवंबर को लाल किले के पास हुए हमले पर दुख जताया।

मीटिंग में इस बात पर जोर दिया गया कि आतंकवाद से लड़ने के लिए मिलकर काम करना जरूरी है। सभी देशों ने कहा कि अपराधियों, हमले की योजना बनाने वालों और फंड देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

क्वाड देशों ने आगे भी साथ मिलकर काम करने और 2026 में अगली मीटिंग करने का वादा किया। 10 नवंबर को लाल किले के पास हुए धमाके में 15 लोग मारे गए थे और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। NIA इसकी जांच कर रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments