स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

वर्ल्ड चैंपियन भारत के स्क्वॉड का हिस्सा रहीं 16 में से 15 प्लेयर्स विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का अगला सीजन खेलते नजर आएंगी। 6 खिलाड़ियों को टीमों ने रिटेन किया था, 13 प्लेयर्स आज ऑक्शन में बिक गईं। इनकी कीमत 22.65 करोड़ रुपए रही। वहीं इकलौती उमा छेत्री को खरीदार नहीं मिला।
WPL ऑक्शन गुरुवार को नई दिल्ली में हुआ। दीप्ति शर्मा 3.20 करोड़ और श्री चरणी 1.30 करोड़ रुपए में बिकीं। WPL इतिहास की सबसे महंगी प्लेयर स्मृति मंधाना से ज्यादा बोली अब भी किसी प्लेयर पर नहीं लगी। वे 3.40 करोड़ रुपए में पहले सीजन के समय बिकी थीं, वहीं इस बार 3.50 करोड़ रुपए में रिटेन हुईं।
वर्ल्ड चैंपियन प्लेयर्स की कीमत और उनकी परफॉर्मेंस…
1. दीप्ति शर्मा
यूपी ने 3.20 करोड़ में खरीदा
वनडे वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट दीप्ति शर्मा को यूपी वॉरियर्स ने फिर अपनी टीम में शामिल कर लिया। दीप्ति 3.20 करोड़ रुपए में यूपी का हिस्सा बनीं। दीप्ति ने ICC टूर्नामेंट के 9 मैचों में 22 विकेट लेने के साथ 215 रन भी बनाए थे। वे टूर्नामेंट की टॉप विकेट टेकर रहीं और ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनीं।

2. रेणुका सिंह
गुजरात ने 60 लाख में खरीदा
वर्ल्ड कप में भारत के लिए बॉलिंग की शुरुआत करने वालीं रेणुका सिंह को गुजरात जायंट्स ने खरीदा। वे पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थीं, लेकिन मेगा ऑक्शन में उन्हें गुजरात ने 60 लाख रुपए में खरीद लिया। ICC टूर्नामेंट के 6 मैचों में रेणुका 3 विकेट ही निकाल सकी थीं, लेकिन टी-20 में वे अपनी स्विंग से बैटर्स को खराब शॉट खेलने के लिए मजबूत कर देती हैं।

3. क्रांति गौड़
यूपी ने 50 लाख में खरीदा
रेणुका सिंह के साथ गेंदबाजी की शुरुआत करने वालीं तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ 50 लाख रुपए में बिक गईं। उन्हें यूपी वॉरियर्स ने फिर अपना हिस्सा बनाया। ICC टूर्नामेंट के 8 मुकाबलों में उन्होंने 5.73 की इकोनॉमी से रन खर्च कर 9 विकेट लिए थे। वे WPL में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद ही टीम इंडिया में जगह बना सकी थीं।

4. राधा यादव
बेंगलुरु ने 65 लाख में खरीदा
लेफ्ट आर्म स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर राधा यादव को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 65 लाख रुपए में खरीदा। वे पिछले 3 सीजन दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रही थीं। ICC टूर्नामेंट के 3 मुकाबलों में राधा ने 4 विकेट लिए। उन्होंने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में 3 विकेट लेकर भारत को जीत दिलाई थी। राधा विमेंस क्रिकेट की टॉप फील्डर भी हैं।

5. श्री चरणी
दिल्ली ने 1.30 करोड़ में खरीदा
वर्ल्ड कप में भारत की सेकेंड टॉप विकेट टेकर लेफ्ट आर्म स्पिनर श्री चरणी को 1.30 करोड़ रुपए में फिर से दिल्ली कैपिटल्स ने खरीद लिया। ICC टूर्नामेंट में चरणी ने अपनी स्पिन से विदेशी बैटर्स को बहुत परेशान किया था। उनके नाम 9 मुकाबलों में 14 विकेट रहे। इनमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 3 विकेट लेने का कारनामा शामिल रहा।

6. अरुंधति रेड्डी
RCB ने 75 लाख में खरीदा
वर्ल्ड कप विनर अरुंधति रेड्डी को 75 लाख रुपए में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खरीद लिया। रेड्डी को ICC टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने सब्स्टिट्यूट फील्डर बनकर कुछ अहम कैच जरूर पकड़े। अरुंधति मीडियम पेस बॉलिंग करने के साथ लोअर ऑर्डर में जरूरत पड़ने पर बैटिंग भी कर लेती हैं।

7. प्रतिका रावल
50 लाख में यूपी ने खरीदा
वर्ल्ड कप में स्मृति मंधाना के साथ भारत को मजबूत शुरुआत दिलाने वालीं प्रतिका रावल तीसरे राउंड में बिकीं। उनका नाम 12वें सेट की बैटर्स में था, एक्सलरेटेड राउंड में उनका नाम आया, लेकिन उन्हें किसी ने नहीं खरीदा। फिर आखिरी राउंड में उन्हें 50 लाख रुपए में यूपी ने खरीद लिया। वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज तक उन्होंने 7 मैच खेले और 51 से ज्यादा की औसत से 308 रन बनाए। प्रतिका 2026 में WPL डेब्यू करेंगी।

8. हरलीन देओल
यूपी ने 50 लाख रुपए में खरीदा
मिडिल ऑर्डर बैटर हरलीन देओल 50 लाख रुपए में यूपी वॉरियर्स का हिस्सा बनीं। वर्ल्ड कप के 7 मैचों में उन्होंने 33.80 की औसत से 169 रन बनाए थे। हालांकि खराब स्ट्राइक रेट के कारण वे नॉकआउट मुकाबलों से बाहर हो गईं। वे WPL में गुजरात से खेल चुकी हैं, लेकिन अब यूपी से खेलते नजर आएंगी।

9. स्नेह राणा
दिल्ली ने 50 लाख में खरीदा
ऑफ स्पिन ऑलराउंडर स्नेह राणा को 50 लाख रुपए में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा। वर्ल्ड कप के 6 मैचों में स्नेह ने 99 रन बनाने के साथ 7 विकेट भी लिए। ग्रुप स्टेज में उनकी बॉलिंग ने ही भारत को टूर्नामेंट में बनाए रखा, लेकिन आखिरी मुकाबलों में राधा यादव ने उन्हें रिप्लेस कर दिया। स्नेह RCB और गुजरात से WPL खेल चुकी हैं, अब वे तीसरी टीम से खेलते नजर आएंगी।

10. उमा छेत्री
नहीं मिला खरीदार
विकेटकीपर बैटर उमा छेत्री को WPL ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला। उनकी बेस प्राइस 50 लाख रुपए थी, लेकिन किसी भी टीम ने उन्हें खरीदने में इंटरेस्ट नहीं दिखाया। वर्ल्ड कप में वे एक ही मैच खेल सकीं, लेकिन उनकी बैटिंग नहीं आई। वे भारत के लिए 7 टी-20 में 37 रन बना चुकी हैं। WPL में यूपी से खेलते हुए उनके नाम 80 रन हैं।

11. स्मृति मंधाना
3.50 करोड़ में रिटेन
भारत की उप कप्तान और ICC टूर्नामेंट में भारत की टॉप रन स्कोरर स्मृति मंधाना ऑक्शन में उतरी ही नहीं। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3.50 करोड़ रुपए में रिटेन कर लिया था। वे पहले ऑक्शन में 3.40 करोड़ रुपए में बिकी थीं। उनसे ज्यादा बोली अब भी किसी प्लेयर पर नहीं लगी। वर्ल्ड कप के 9 मैचों में मंधाना ने 434 रन बनाए थे।

12. हरमनप्रीत कौर
2.50 करोड़ में रिटेन
भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस ने रिटेन कर लिया था। वे 2.50 करोड़ रुपए में 2 बार की चैंपियन MI का हिस्सा रहीं। हरमन की कप्तानी में ही भारत ने ICC टूर्नामेंट जीता। हरमन ने टूर्नामेंट के 9 मैचों में 32.50 की औसत से 260 रन बनाए थे। इनमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 89 रन की अहम पारी भी शामिल रही।

13. जेमिमा रोड्रिग्ज
2.20 करोड़ में रिटेन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में शतक लगाकर भारत को जिताने वालीं जेमिमा रोड्रिग्ज को दिल्ली कैपिटल्स ने रिटेन कर लिया। उनकी कीमत 2.20 करोड़ रुपए है। उन्होंने शुरुआती तीनों सीजन भी दिल्ली से ही खेले थे। ICC टूर्नामेंट के 8 मैचों में उनके नाम 292 रन रहे, इनमें एक शतक और एक फिफ्टी शामिल रही।

14. शेफाली वर्मा
2.20 करोड़ में रिटेन
वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इंजर्ड प्रतिका रावल की जगह टीम का हिस्सा रहीं शेफाली वर्मा को भी दिल्ली कैपिटल्स ने 2.20 करोड़ रुपए में रिटेन किया। शेफाली पहले ICC टूर्नामेंट के स्क्वॉड का हिस्सा नहीं थीं। प्रतिका की इंजरी ने उन्हें टूर्नामेंट खेलने का मौका दिया। शेफाली सेमीफाइनल में तो कुछ खास नहीं कर सकीं, लेकिन फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 87 रन बना दिए। इतना ही नहीं, उन्होंने गेंदबाजी से 2 विकेट भी लिए। वे लगातार चौथा सीजन दिल्ली से खेलेंगी।

15. ऋचा घोष
2.75 करोड़ में रिटेन
विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2.75 करोड़ रुपए में रिटेन किया। वर्ल्ड कप के 8 मैचों में उन्होंने 133.52 के स्ट्राइक रेट से 235 रन बनाए थे। इनमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ ग्रुप स्टेज में 94 रन की अहम पारी भी शामिल रही। ऋचा ने टूर्नामेंट में 23 चौके और 12 छक्के लगाए थे।

16. अमनजोत कौर
1 करोड़ में रिटेन
ऑलराउंडर अमनजोत कौर को मुंबई इंडियंस ने 1 करोड़ रुपए में रिटेन किया। अमनजोत ने ही वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विनिंग बाउंड्री लगाई थी। टूर्नामेंट के 7 मैचों में उनके नाम 146 रन बनाने के साथ 6 विकेट भी रहे। वे फिनिशर पोजिशन पर बैटिंग करने के साथ नई गेंद से बॉलिंग भी कर लेती हैं।

मेंस प्लेयर्स से अब भी बहुत पीछे
WPL में बिकने वाली भारतीय प्लेयर्स की कीमत वैसे तो 22.65 करोड़ रुपए रहीं, लेकिन मेंस प्लेयर्स के मुकाबले उनकी वैल्यू अब भी बहुत कम है। IPL के सबसे महंगे भारतीय ऋषभ पंत की अकेले की कीमत इनसे ज्यादा है। वे पिछले ऑक्शन में 27 करोड़ रुपए में बिके थे। यानी वर्ल्ड चैंपियन 15 प्लेयर्स मिलाकर जितना नहीं कमा रहीं, अकेले पंत उनसे 4.35 करोड़ रुपए ज्यादा कमा ले रहे हैं।
WPL में 5 टीमें खेलती हैं और एक टीम के पास 15 करोड़ रुपए का पर्स ही रहता है। 5 टीमों के पास कुल 75 करोड़ रुपए का पर्स। दूसरी ओर IPL में एक टीम का पर्स ही 120 करोड़ रुपए रहता है। यानी टीमें चाहकर भी महिला प्लेयर्स को मेंस के बराबर सैलरी नहीं दे सकतीं।

ऋषभ पंत IPL इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर हैं, उन्हें लखनऊ सुपरजायंट्स ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा।
9 जनवरी से शुरू होगा चौथा सीजन
WPL का चौथा सीजन 9 जनवरी से 5 फरवरी तक खेला जाएगा। नवी मुंबई और वडोदरा के 2 वेन्यू पर ही पूरा टूर्नामेंट खेला जाएगा। WPL 2023 में शुरू हुआ था। मुंबई इंडियंस ने 2 बार टाइटल जीता, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2024 में चैंपियन बनी। दिल्ली कैपिटल्स तीनों ही बार रनर-अप रही।
भारत ने पहली बार जीता था वनडे वर्ल्ड कप
टीम इंडिया ने 2 नवंबर को विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। टीम ने नवी मुंबई में साउथ अफ्रीका को फाइनल हराया था। यह विमेंस टीम का टी-20 और वनडे फॉर्मेट में पहला ICC टाइटल रहा। टीम 2005 और 2017 में वनडे का फाइनल गंवा चुकी थी।

वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ टीम इंडिया की खिलाड़ी।
——————————
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
WPL मेगा ऑक्शन में दीप्ति सबसे महंगी

WPL मेगा ऑक्शन में भारत की दीप्ति शर्मा पर सबसे बड़ी बोली लगी, उन्हें 3.20 करोड़ रुपए में यूपी वॉरियर्स ने खरीदा। मुंबई इंडियंस ने न्यूजीलैंड की अमीलिया केर को 3 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा। यूपी ने शिखा पांडे को भी 2.40 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ लिया। पढ़ें पूरी खबर…


