53 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मिलने को तैयार हैं। हालांकि उन्होंने जेलेंस्की की राष्ट्रपति पद की वैधता पर सवाल उठाए।
लावरोव ने अमेरिकी चैनल NBC को दिए इंटरव्यू में कहा-

बातचीत तभी मायने रखेगी जब हमें यह साफ हो कि दस्तावेज पर साइन करने वाला व्यक्ति वैध है। यूक्रेन के संविधान के हिसाब से जेलेंस्की अब राष्ट्रपति नहीं हैं। वह डिफैक्टो हेड तो हैं, लेकिन समझौते पर साइन कौन करेगा, यह गंभीर सवाल है।
रूस लंबे समय से जेलेंस्की की वैधता पर सवाल उठाता रहा है। उनका कार्यकाल मई में खत्म हो चुका है, लेकिन कीव का कहना है कि मार्शल लॉ लागू होने से उनकी शक्तियां बढ़ी हैं और वह अब भी राष्ट्रपति हैं।
जेलेंस्की ने रविवार को कहा कि पुतिन से सीधी मुलाकात ही युद्ध रोकने का सबसे असरदार तरीका है। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…
इजराइल का यमन की राजधानी सना पर हवाई हमला; 4 लोगों की मौत, 67 घायल

इजराइल की वायुसेना ने रविवार को यमन को राजधानी सना में हवाई हमले किए। इन हमलों में कम से कम 4 लोगों की मौत हुई और 67 घायल हुए।
ये हमला यमन के हूती विद्रोहियों की तरफ से इजराइल पर किए जा रहे मिसाइल हमलों के जवाब में किया गया।
इससे पहले शुक्रवार रात हूती विद्रोहियों ने पहली बार क्लस्टर बम वारहेड से लैस बैलिस्टिक मिसाइल इजराइल पर दागी।
मिसाइल का एक हिस्सा इजराइल के गिनातोन कस्बे में एक घर से टकराया। घर की महिला सुरक्षित बच गई क्योंकि वह शेल्टर में थी।
इसी के बाद इजराइल ने जवाबी कार्रवाई में यमन की राजधानी सना को निशाना बनाया।
इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) के मुताबिक उसने यमन के राष्ट्रपति भवन, एक ईंधन डिपो और दो पावर स्टेशन को निशाना बनाया गया।
IDF ने दावा किया कि ये पावर स्टेशन हूती लड़ाकों की सैन्य गतिविधियों में इस्तेमाल हो रहे थे।
अमेरिका में ट्रक चलाने के लिए ड्राइवर सीख रहे हैं अंग्रेजी, जिन्हें नहीं आती सरकार उन्हें हटा रही

अमेरिका में ट्रम्प प्रशासन की नई पॉलिसी के चलते मैक्सिकन ट्रक ड्राइवरों को अब इंग्लिश सीखनी पड़ रही है।
सरकार ने पुराने कानून को फिर से लागू करते हुए साफ कहा है कि जो ड्राइवर इंग्लिश नहीं बोल सकते, उन्हें सड़क से हटा दिया जाएगा।
इसके चलते मेक्सिको की ट्रांसपोर्ट कंपनियां अपने ड्राइवरों को तेजी से इंग्लिश सिखाने में जुट गई हैं।
अमेरिका के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के मुताबिक, इस साल अब तक 5,000 से ज्यादा मेक्सिकन ट्रक ड्राइवरों को इंग्लिश न आने के कारण नियमों का उल्लंघन करते पाया गया है।
सरकार का कहना है कि यह फैसला सड़क सुरक्षा के लिए जरूरी है।
न्यूयॉर्क मेयर चुनाव में भारतवंशी जोहरान चंदा जुटाने में सबसे आगे; लोकप्रियता में ट्रम्प के प्रत्याशी पर 19 अंक की बढ़त

अमेरिका के न्यूयॉर्क में मेयर का रोचक बनता जा रहा है। इस चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार भारतवंशी जोहरान ममदानी ने चंदा जुटाने में सभी प्रत्याशियों को पीछे छोड़ दिया है।
जुलाई से अगस्त मध्य तक ममदानी ने 9.18 करोड़ रुपए जुटाए, जो उनके प्रतिद्वंद्वी एंड्रयू कुओमो (4.73 करोड़ रुपए) और मौजूदा मेयर एरिक एडम्स (3.71 करोड़ रुपए) से लगभग दोगुना है।
वहीं, राष्ट्रपति ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी कर्टिस स्लिवा को 3.56 करोड़ रु. मिले हैं। उधर, एक चुनावी सर्वे में ममदानी 19 अंकों से कुओमो से आगे बताए गए।
वे स्थिर किराया, मुफ्त बस व चाइल्डकेयर, सिटी ग्रोसरी और यूनिवर्सिटी पर टैक्स बढ़ाने जैसे वादों से चर्चा में हैं। ममदानी की फंडिंग और लोकप्रियता ने चुनावी दौड़ में बढ़त दिला दी है।
————————————-
24 अगस्त के वर्ल्ड अपडेट्स यहां पढ़ें…