39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नॉर्थ कोरिया ने दो नए एयर डिफेंस मिसाइलों का परीक्षण किया है। यह जानकारी रविवार को सरकारी मीडिया ने दी। इस मौके पर नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन भी मौजूद थे।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह परीक्षण शनिवार को हुआ। बताया गया कि नए और बेहतर मिसाइल सिस्टम की युद्ध क्षमता काफी मजबूत है।
हालांकि, मिसाइलों और टेस्ट साइट के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की गई। सिर्फ इतना बताया गया कि इसमें खास तकनीक का इस्तेमाल हुआ है।
नॉर्थ कोरिया ने कहा कि ये मिसाइलें अलग-अलग हवाई लक्ष्यों को आसानी से नष्ट करने में सक्षम हैं। तानाशाह किम ने रक्षा वैज्ञानिकों को एक अहम काम सौंपा है, जिसे जल्द होने वाली पार्टी बैठक में रखा जाएगा।
अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…
इजराइली पीएम ने गाजा में अकाल पर UN की रिपोर्ट को खारिज किया; 5 लाख लोगों पर भुखमरी का संकट, 281 की मौत

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में अकाल पर UN रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। उन्होंने इस रिपोर्ट को झूठा कहा है।
UN से जुड़ी संस्था इंटीग्रेटेड फूड सिक्योरिटी क्लासिफिकेशन (IPC) की रिपोर्ट में कहा गया है कि गाजा के करीब 5 लाख लोग अकाल में फंसे हैं। सितंबर के अंत तक 6.4 लाख से ज्यादा लोग भयानक खाद्य संकट का सामना करेंगे।
नेतन्याहू ने सोशल मीडिया पर लिखा,

इजराइल की भूख से तड़पाने की कोई नीति नहीं है। उल्टा, हम भुखमरी रोकने की नीति पर काम कर रहे हैं। गाजा में जिन लोगों को जानबूझकर भूखा रखा गया है, वे इजराइली बंधक हैं। यह आधुनिक ब्लड लिबेल है, जो नफरत के चलते फैलाया जा रहा है।
उन्होंने इसे हमास की बनाई हुई भूख की झूठी कहानी बताया और कहा कि इजराइल बंधकों को छुड़ाने और हमास को खत्म करने के अपने अभियान से पीछे नहीं हटेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि गाजा में अस्थायी कमी जरूर रही, लेकिन इजराइल ने उसे एयरड्रॉप, समुद्री आपूर्ति, सुरक्षित मार्गों और अमेरिकी कंपनियों के जरिए बनाए गए वितरण केंद्रों से पूरा किया।
फिजी के प्रधानमंत्री राबुका भारत दौरे पर पहुंचे, मोदी और राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात करेंगे

फिजी के प्रधानमंत्री सिटीवेनी लिगामामाडा राबुका रविवार को चार दिन के भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे हैं। उनके साथ उनकी पत्नी सुलुवेती राबुका भी आई हैं।
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने उनका स्वागत किया।
राबुका 25 अगस्त को राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हैदराबाद हाउस में मुलाकात करेंगे। यहां दोनों देशों के बीच MoU पर हस्ताक्षर होंगे और ज्वाइंट प्रेस स्टेटमेंट भी जारी होगा। राबुका राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मिलेंगे।
26 अगस्त को फिजी के प्रधानमंत्री इंडियन काउंसिल ऑफ वर्ल्ड अफेयर्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम में व्याख्यान देंगे। 27 अगस्त को उनका दौरा समाप्त होगा।
भारत और फिजी के रिश्ते 19वीं सदी से जुड़े हैं। 1879 से 1916 के बीच करीब 60 हजार भारतीय मजदूर (गिर्मिटिया) गन्ने के बागानों में काम करने फिजी गए थे।
1920 में यह गिरमिट प्रथा खत्म हुई। फिजी की आजादी (1970) से पहले भारत ने 1948 में वहां कमिश्नर नियुक्त किया था, जिसे बाद में उच्चायुक्त का दर्जा मिला।
———————————————-
23 अगस्त के वर्ल्ड अपडेट्स यहां पढ़ें…