Monday, August 11, 2025
HomeखेलWomen's ODI World Cup Trophy; Harmanpreet Kaur | Cricket News | हरमनप्रीत...

Women’s ODI World Cup Trophy; Harmanpreet Kaur | Cricket News | हरमनप्रीत बोलीं– टीम वर्ल्ड कप सूखा खत्म करने को तैयार: विमेंस वर्ल्ड कप ट्रॉफी लॉन्च हुई; 30 सितंबर से भारत और श्रीलंका में टूर्नामेंट


मुंबई41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा है कि उनकी टीम अगले महीने से शुरू हो रही विमेंस वर्ल्ड कप में ICC ट्रॉफी का सूखा खत्म करना चाहती है और पूरा भारत हमारे वर्ल्ड कप जीतने का इंतजार कर रहा है। उन्होंने कहा- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से हमें अपनी तैयारियों का अंदाजा लग जाएगा कि हम कहां खड़े हैं।

हरमनप्रीत ने ये बातें सोमवार को 30 सितंबर से भारत में होने जा रहे विमेंस वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लॉन्चिंग सेरेमनी में कहीं। इस मौके पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह, ICC के चेयरमैन जय शाह और BCCI सेक्रेटरी देवजीत सैकिया भी मौजूद रहे।

भारतीय महिला टीम ने कभी-भी वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी है। टीम ने 2017 में फाइनल तक का सफर किया था, लेकिन इंग्लैंड से हारकर टीम रनरअप रही थी।

ट्रॉफी लॉन्चिंग की फोटो देखिए

ट्रॉफी लॉन्चिंग के दौरान पूर्व क्रिकेट युवराज सिंह, पूर्व कप्तान मिताली राज, ICC चेयरमैन जय शाह और BCCI सेक्रेटरी देवजीत सैकिया।

ट्रॉफी लॉन्चिंग के दौरान पूर्व क्रिकेट युवराज सिंह, पूर्व कप्तान मिताली राज, ICC चेयरमैन जय शाह और BCCI सेक्रेटरी देवजीत सैकिया।

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ फोटो क्लिक कराते सभी गेस्ट।

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ फोटो क्लिक कराते सभी गेस्ट।

मुंबई में एक समारोह में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लॉन्च की गई।

मुंबई में एक समारोह में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लॉन्च की गई।

हरमनप्रीत ने कहा-

QuoteImage

हम उस बैरियर को तोड़ना चाहते हैं, जिसका सभी भारतीय इंतजार कर रहे हैं। वर्ल्ड कप हमेशा खास होते हैं, मैं हमेशा अपने देश के लिए कुछ खास करना चाहती हूं। जब भी मैं युवी भैया (युवराज सिंह) को देखती हूं, तो मुझे बहुत प्रेरणा मिलती है।

QuoteImage

भारतीय महिला टीम वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे की होम सीरीज खेलेगी। इस पर हरमन ने कहा-

QuoteImage

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है। इससे हमें अपनी स्थिति का पता चलता है। यह सीरीज हमें काफी कॉन्फिडेंस देगी। हम अपने ट्रेनिंग कैंप में काफी मेहनत कर रहे हैं और इसके रिजल्ट भी मिल रहे हैं।

QuoteImage

हरमनप्रीत ने अपनी 2017 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रन की पारी को याद करते हुए कहा-

QuoteImage

वह पारी मेरे और पूरी महिला क्रिकेट के लिए वाकई बहुत खास थी। उस पारी के बाद मेरे लिए बहुत कुछ बदल गया। जब हम भारत वापस आए, तो भले ही हम हार गए थे, लेकिन बहुत सारे लोग हमारा इंतजार कर रहे थे और हमारा उत्साह बढ़ा रहे थे। आज भी मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं।

QuoteImage

14 सितंबर से शुरू होगा ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा विमेंस वर्ल्ड कप शुरू होने से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत का दौरा करेगा। 14 सितंबर से शुरू हो रहे इस दौरे में 3 वनडे मैच खेले जाएंगे।

वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच विमेंस वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच 30 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में खेला जाना तय हुआ है, लेकिन यह मैच शिफ्ट हो सकता है। जानकारी के अनुसार, कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) को इस मैच के आयोजन के लिए अभी तक कर्नाटक सरकार से मंजूरी नहीं मिली है।

———————————————

विमेंस वर्ल्ड कप से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

बेंगलुरु में विमेंस वर्ल्ड कप मैचों पर संकट, KSCA को सरकार से मंजूरी नहीं

ICC विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 30 सितंबर से होगी और फाइनल मैच 2 नवंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट का पहला मैच बेंगलुरु में खेला जाना है। हालांकि इस मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments