Wednesday, July 9, 2025
Homeव्यापारWill INOX Wind become a big player in Indian wind energy Motilal...

Will INOX Wind become a big player in Indian wind energy Motilal Oswal said buy it


ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने INOX Wind (IWL) को ‘Buy’ रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 210 रुपये रखा है, यानी मौजूदा स्तरों से करीब 21 फीसदी ऊपर की उम्मीद जताई गई है. तो आखिर ऐसा क्या है INOX Wind में जो इसे निवेशकों के लिए खास बना रहा है? चलिए जानते हैं इस रिपोर्ट की बड़ी बातें, आसान और बातचीत के अंदाज़ में.

पवन ऊर्जा का भविष्य अभी भी मजबूत, INOX Wind तैयार है

Motilal Oswal के मुताबिक, भारत की 2030 की ग्रीन एनर्जी योजना में पवन ऊर्जा (Wind Energy) अब भी एक अहम भूमिका निभाती है. भले ही भारत में इसका योगदान अभी कम है, लेकिन अमेरिका, चीन और यूरोप जैसे देशों में यह 30-40 फीसदी तक पहुंच चुका है.

अब भारत में हाइब्रिड और FDRE (Firm Dispatchable Renewable Energy) टेंडर आ रहे हैं जिनमें पवन ऊर्जा को जरूरी हिस्सा माना गया है. इसका सीधा फायदा INOX Wind जैसी कंपनियों को मिल सकता है, खासकर तब जब सौर ऊर्जा के साथ-साथ बैटरी स्टोरेज की मांग भी बढ़ रही हो.

INOX Wind का दमदार ऑर्डर बुक और ग्रुप की ताकत

रिपोर्ट बताती है कि INOX Wind के पास FY25 के अंत तक करीब 3.2 गीगावॉट का ऑर्डर बुक है, यानी अगले दो साल तक के लिए कंपनी की फैक्ट्रियां बिजी रहेंगी. इसके अलावा, INOX ग्रुप की अन्य कंपनियां जैसे- Inox Green Energy Services (IGESL): 5.1 गीगावॉट की O&M (ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस) जिम्मेदारी संभाल रही है.

Inox Renewable Solutions (IRSL): 3 गीगावॉट से ज़्यादा का EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन) काम कर चुकी है. इस तरह की इंटीग्रेटेड स्ट्रक्चर कंपनी को तेज़ काम और कम लागत में प्रोजेक्ट्स पूरा करने में मदद करता है.

RLMM पॉलिसी से मिल सकता है घरेलू कंपनियों को बड़ा फायदा

भारत सरकार के न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय ने हाल ही में Revised List of Models and Manufacturers (RLMM) की ड्राफ्ट पॉलिसी पेश की है. इसमें जरूरी किया गया है कि टर्बाइन के कुछ खास पार्ट्स भारत में ही बने हों. Motilal Oswal मानता है कि यह कदम घरेलू कंपनियों जैसे INOX Wind और SUEL के लिए गेम-चेंजर हो सकता है. इससे चीनी कंपनियों की कीमतों वाली बढ़त कम होगी और भारतीय कंपनियों के मुनाफे पर दबाव घटेगा.

Valuation की नज़र से INOX Wind अभी सस्ता

ब्रोकरेज रिपोर्ट में बताया गया है कि FY27 के अनुमानित प्रति शेयर मुनाफे (EPS) पर 25x P/E रेशियो लगाकर 210 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया गया है. यह SUEL जैसे कॉम्पीटीटर के वैल्यूएशन से करीब 29 फीसदी कम है. वर्तमान में INOX Wind का शेयर FY27 के हिसाब से 20.5x P/E पर ट्रेड कर रहा है, जो SUEL के मुकाबले 28 फीसदी डिस्काउंट पर है. यानी ये अभी निवेशकों के लिए बेहतर वैल्यू दे सकता है.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: Warren Buffett के 5 गोल्डन रूल्स, म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए बड़ी सीख



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments