
वाई-फाई
Wi Fi speed Tricks: आमतौर पर घरों में इस्तेमाल होने वाला वाई-फाई की स्पीड तो तेज रहती है लेकिन कभी-कभी इसमें धीमी स्पीड की दिक्कत का सामना करना पड़ता है। अगर आपके भी वाई-फाई की स्पीड कम होकर परेशान कर रही है तो यहां कुछ ऐसी टिप्स और ट्रिक्स बताई जा रही हैं जिनसे आपका इंटरनेट खूब तेज स्पीड से दौड़ेगा।
राउटर को सही जगह पर रखें
कई लोग अपने राउटर को दीवारों के पीछे या कोनों में छिपाकर रखते हैं जिससे सिग्नल कमजोर हो जाता है। बेस्ट कवरेज के लिए अपने राउटर को किसी खुली जगह पर, बाधाओं से दूर रखें। इससे सुनिश्चित होता है कि आपकी डिवाइस को मज़बूत सिग्नल मिल रहा है और आपके पूरे घर में एक जैसी इंटरनेट स्पीड बनी रहेगी। चूंकि आपके राउटर की स्थिति वाई-फाई के परफॉर्मेंस में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है तो आपको इसकी प्लेसमेंट सही जगह पर करनी ही चाहिए।
दूसरी डिवाइस से इंटरफेरेंस ना हो
ब्लूटूथ स्पीकर्स जैसे वायरलेस गैजेट्स, कॉर्डलेस फोन, और दूसरे इलेक्ट्रोनिक्स डिवाइस आपके वाई-फाई नेटवर्क और इसके सिग्नल पर असर डाल सकते हैं और इसकी स्पीड स्लो बना सकते हैं। आप अपना वाई-फाई राउटर इन डिवाइस से थोड़ा दूर रखें जिससे राउटर के सिग्नल पर असर ना पड़े। राउटर और दूसरी इलेक्ट्रिक डिवाइस के बीच पर्याप्त दूरी रखना आपके वाई-फाई नेटवर्क की अच्छी स्पीड को तय करता है।
अपने राउटर को अपग्रेड करें
अपने राउटर को समय समय पर चेक करते रहें और जब इसके 3-4 साल हो जाएं तो इसकी वाई-फाई स्पीड पर असर देखा जा सकता है। ऐसे डुएल बैंड और ट्राई बैंड राउटर जो वाई-फाई 6 और वाई-फाई 6ई को सपोर्ट करते हों, ओवरऑल कनेक्टिविटी और स्पीड को अच्छा बूस्ट करते हैं और इनमें पैसा लगाना चाहिए जिससे आपका बिना बाधा वाला वाई-फाई मिलता रहे। आजकल के जो मॉडर्न राउटर हैं वो इस तरह डिजाइन किए गए हैं कि कई डिवाइस को सही तरीके से तेज इंटरनेट देने में सक्षम होते हैं।
Firmware को अपडेटेड रखें
अपने वाई-फाई राउटर के Firmware को अपडेटेड रखने आपके लिए जरूरी है और ये ना केवल स्पीड बढ़ाते हैं बल्कि सिक्योरिटी और नेटवर्क सिक्योरिटी में भी सुधार लाते हैं। इसे अप-टू-डेट रखने से आप ये पक्का कर सकते हैं कि हाई स्पीड इंटरनेट बिना किसी दिक्कत के सुरक्षित तरीके से प्राइवेसी को सिक्योर रखते हुए एक्सेस कर पाएं।
यह भी पढ़ें
ChatGPT में कैसे यूज करेंगे WhatsApp जैसा ग्रुप चैट फीचर, नया तरीका मचा रहा हलचल


