Wednesday, October 29, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीWhatsApp ला रहा Facebook जैसा काम का फीचर, इस जगह भी मिलेगा...

WhatsApp ला रहा Facebook जैसा काम का फीचर, इस जगह भी मिलेगा नई फोटो लगाने का ऑप्शन


WhatsApp- India TV Hindi
Image Source : UNSPLASH
व्हाट्सएप

WhatsApp लगातार अपने यूजर्स के लिए ऐसे काम के फीचर्स लाता रहता है जिनसे ग्राहक के लिए WhatsApp का यूजर एक्सपीरिएंस और बेहतर होता रहता है। अब व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए फेसबुक जैसा फीचर लाने वाला है। जल्द ही WhatsApp के यूजर्स अपने प्रोफाइल पर ठीक फेसबुक की तरह कवर फोटो लगा सकेंगे। हम ये कह सकते हैं कि यूजर्स को एक और जगह अपने प्रोफाइल पर फोटो दिखाने के लिए जगह मिलेगी। जिस तरह यूजर्स अपनी प्रोफाइल पिक्चर, अपडेट, स्टेटस पर अपनी तस्वीरों को दिखा सकते हैं, ठीक उसी तर्ज पर आगे चलकर एक कवर फोटो के जरिए भी वो अपने बारे में और अधिक डिस्प्ले कर सकेंगे।

WhatsApp के कवर फोटो फीचर पर लंबे समय से हो रहा था काम

WABetaInfo के जरिए मिली एक जानकारी के मुताबिक ये सूचना सामने आई है कि WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है जिसके जरिए यूजर्स के पास अपने प्रोफइल पर कवर फोटो लगाने का ऑप्शन होगा। WhatsApp के कवर फोटो के लिए WhatsApp beta 2.25.32.2 एंड्रॉएड वर्जन पर टेस्टिंग चल रही है और इस फीचर का रोलआउट जल्द हो सकेगा।

WhatsApp के कवर फोटो ऑप्शन किनको दिखाई दे सकेंगे?

जैसा कि व्हाट्सएप के प्रोफाइल पिक्चर, स्टेटस और अपडेट में आपके पास ये ऑप्शन होता है कि आप इसे Everyone, My Contacts और Nobody के लिए चुन सकते हैं, ठीक इसी तर्ज पर आप कवर फोटो के लिए भी इसे चुन सकते हैं। इसके लिए आपको प्राइवेसी सेटिंग्स में जाकर अपनी इच्छानुसार यूजर्स एक्सेस देना होगा। जब ये फीचर रोलआउट हो जाएगा तो ये व्हाट्सएप में ये यूजर प्रोफाइल में सबसे ऊपर दिखाई देगा जैसा कि फेसबुक या LinkedIn में दिखाई देता है। अगर आप Everyone चुनते हैं तो कवर फोटो सबके लिए विजिबल होगी और उनको भी दिखाई देगी जो आपकी कॉन्टेक्ट लिस्ट में नहीं हैं। My Contacts वाला ऑप्शन सेलेक्ट करने पर सिर्फ आपके कॉन्टेक्ट लिस्ट वाले फ्रेंड्स और कॉन्टेक्ट्स को ये कवर फोटो दिखाई देगी। वहीं Nobody को सेलेक्ट करने पर ये कवर फोटो किसी को दिखाई नहीं देगी।

यंगस्टर्स के लिए भी नया फीचर होगा आकर्षक

कहना ज्यादा नहीं होगा कि यंगस्टर्स के लिए अपने बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए एक नया प्लेस हो जाएगा जिसका इस्तेमाल करके वो अपने फोटो प्रेजेंट करने के शौक को भरपूर पूरा कर सकते हैं। व्हाट्सएप पर कवर फोटो लगाने के ऑप्शन को पहले एंड्राएड यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा और इसका बीटा वर्जन अब टेस्ट किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

Amazon की ग्लोबल छंटनी का भारत पर भी होगा असर, इन कुछ विभाग में जाएंगी 800-1000 नौकरियां





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments