Tuesday, July 22, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीWhatsApp के करोड़ों यूजर्स का काम आसान, आ रहा कमाल का फीचर,...

WhatsApp के करोड़ों यूजर्स का काम आसान, आ रहा कमाल का फीचर, Android फोन वालों की होगी मौज


WhatsApp New Feature
Image Source : FILE PHOTO
वाट्सऐप में आ रहा नया फीचर

WhatsApp में करोड़ों Android यूजर्स के लिए जल्द एक और कमाल का फीचर आ रहा है। यह फीचर यूजर्स के कई काम को आसान बना देगा। वाट्सऐप का यह फीचर यूजर्स से बिना पढ़े हुए इंपोर्टेंट मैसेज को एक जगह दिखाएगा। वाट्सऐप ने इसे क्विक रिकैप फीचर का नाम दिया है। इसमें यूजर्स सेलेक्टेड चैट्स को पूरा पढ़े बिना उसकी समरी देख सकेंगे। वाट्सऐप का यह फीचर मेटा एआई पर बेस्ड होगा।

एंड्रॉइड यूजर्स को मिलेगा फीचर

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्रॉइड के बीटा वर्जन 2.25.21.12 में इस फीचर को स्पॉट किया गया है। फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है। जल्द ही, इसके मेटा प्लेटफॉर्म्स के मैसेजिंग ऐप में जोड़ा जा सकता है। वाट्सऐप का यह फीचर गूगल जेमिनी ऐप के AI समरी फीचर की तरह ही होगा, जिसमें बड़े मैसेज का जिस्ट समरी के तौर पर यूजर को दिखाई देता है। WABetaInfo ने इस फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें इसे देखा जा सकता है।

कैसे करें यूज?

शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक, यूजर एक साथ 5 अनरीड यानी बिना पढ़े हुए मैसेज को सेलेक्ट कर सकते हैं। यह फीचर यूजर को उन सभी मैसेज की एक डिटेल समरी बनाकर दिखाएगा। इस फीचर को वाट्सऐप ऐप के ऊपर दिए गए तीन डॉट्स वाले मैन्यू में जोड़ा गया है। यूजर जिन अनरीड चैट्स का समरी देखना चाहते हैं वो क्विक रिकैप वाले ऑप्शन में जाकर उन सभी मैसेज को सेलेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद स्क्रीन पर यूजर को उन चैट्स की समरी दिखाई देगी।

WhatsApp Quick Recap

Image Source : WABETAINFO

वाट्सऐप क्विक रिकैप फीचर

इसके अलावा वाट्सऐप और भी कई नए फीचर्स पर काम करा है। दुनिया के सबसे लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के ये फीचर्स जल्द ही एंड्रॉइड और iOS वर्जन में देखे जा सकेंगे। वाट्सऐप का यह नया क्विक रिकैप फीचर आम यूजर्स के लिए कब रोल आउट किया जाएगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल यह फीचर उन यूजर्स को मिल रहा है, जिन्होंने गूगल प्ले स्टोर के जरिए बीटा प्रोग्राम के लिए एनरोल किया है।

यह भी पढ़ें –

iPhone 17 Pro की कितनी होगी कीमत? हो गया खुलासा! सभी मॉडल के दाम आए सामने





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments