Wednesday, January 28, 2026
Homeविज्ञान और तकनीकीWhatsApp का Strict Account Settings फीचर क्या है? अभी अभी सभी यूजर्स...

WhatsApp का Strict Account Settings फीचर क्या है? अभी अभी सभी यूजर्स के लिए आया है


WhatsApp, security feature- India TV Hindi
Image Source : UNSPLASH
वॉट्सऐप में आया नया एडवांस सिक्योरिटी फीचर।

WhatsApp ने करोड़ों यूजर्स के लिए नया एडवांस सिक्योरिटी फीचर रोल आउट किया है। यह सिक्योरिटी फीचर यूजर्स को अपने वॉट्सऐप अकाउंट को हैकर्स से सुरक्षित रखने का काम करेगा। इस फीचर का फायदा दुनिया के करोड़ों वॉट्सऐप यूजर्स को मिलने वाला है, जो वॉट्सऐप पर हैकर्स द्वारा भेजे गए लिंक, फोटो, वीडियो आदि के जरिए ठगी का शिकार बन जाते हैं। वॉट्सऐप ने इस फीचर का नाम ‘Strict Account Settings’ रखा है।

वॉट्सऐप ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट के जरिए इस फीचर की घोषणा की है। अपने ब्लॉग में वॉट्सऐप ने लिखा है कि यूजर्स के लिए नया लॉकडाउन-स्टाइल वाला फीचर स्ट्रिक्ट अकाउंट सेटिंग्स रोल आउट किया गया है, जो आने वाले कुछ सप्ताह में यूजर्स को मिलने लगेगा। इस फीचर का उदेश्य यूजर्स को हैकर्स द्वारा भेजे गए लिंक्स, फर्जी मैसेज, कॉल, फोटो और वीडियो के जरिए होने वाले फ्रॉड से बचाना है।

कैसे करें इनेबल?

  1. वॉट्सऐप यूजर्स इस फीचर को इनेबल करने के लिए ऐप के सेटिंग्स में जाएं।
  2. इसके बाद यूजर्स को प्राइवेसी वाले ऑप्शन पर टैप करना होगा।
  3. फिर यूजर्स को एडवांस वाले ऑप्शन में जाना होगा।
  4. यहां Strict Account Settings वाले ऑप्शन को इनेबल करना होगा।

WhatsApp Strict Account Settings

Image Source : WHATSAPP BLOG

वॉट्सऐप स्ट्रिक्ट अकाउंट्स सेटिंग्स

हालांकि, फिलहाल इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको वॉट्सऐप का लेटेस्ट अपडेट डाउनलोड करना होगा। इसके बाद यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे। इस फीचर को आने वाले कुछ सप्ताह में अपकमिंग अपडेट के साथ रिलीज कर दिया जाएगा। अगर, आपके फोन में फिलहाल यह ऑप्शन नहीं दिख रहा है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आने वाले कुछ सप्ताह में आपको वॉट्सऐप में Strict Account Settings वाला अकाउंट दिखाई देने लगेगा।

WhatsApp से जुड़ी अन्य खबर की बात करें तो एक इंटरनेशनल ग्रुप ने मेटा के इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप की प्राइवेसी पर सवाल उठाया है। ग्रुप ने वॉट्सऐप के खिलाफ अमेरिकी फेडरल कोर्ट में मुकदमा दायर करते हुए कहा है कि ऐप का एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन फीचर भरोसेमंद नहीं है। मेटा वॉट्सऐप यूजर्स के चैट पढ़ सकता है। हालांकि, इस पर मेटा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह आरोप बेबुनियाद है। वहीं, वॉट्सऐप पर दायर इस मुकदमे पर एलन मस्क ने भी चुटकी ली है। मस्क ने वॉट्सऐप के साथ-साथ सिग्नल के एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन पर सवाल उठाए हैं।

यह भी पढ़ें – Samsung ला रहा मेटल फ्रेम वाला सस्ता फोन, लॉन्च से पहले इमेज और फीचर्स आए सामने





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments