Wednesday, July 9, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीVoltas के Split AC में कर लें ये सेटिंग्स, बिजली का बिल...

Voltas के Split AC में कर लें ये सेटिंग्स, बिजली का बिल हो जाएगा आधा


Voltas AC
Image Source : FILE
वोल्टास एसी

AC हमारे रोजमर्रा की जरूरतों का एक महत्वपूर्ण अप्लायेंस बन गया है। साल के 7 से 8 महीने हमें इसकी जरूरत होती है। हालांकि, एसी चलाने से बिजली का बिल भी ज्यादा आता है। बहुत कम लोगों को ही यह पता होता है कि एसी में कई तरह के मोड्स दिए जाते हैं, जिसे जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल करने पर एसी चलाने में आने वाला बिजली का बिल आधा हो सकता है। भारत में सबसे ज्यादा Voltas के एसी बिकते हैं। अगर, आप भी वोल्टास का इस्तेमाल करते हैं तो इसमें दिए कुछ सेटिंग्स आपके बिजली का बिल बचाने में मदद कर सकते हैं।

इन 6 मोड्स का रखें ध्यान

वोल्टास के एसी में 6 तरह के मोड्स मिलते हैं, जिनमें Cool Mode, Fan Mode, Dry Mode, Turbo Mode, Eco Mode और Sleep Mode शामिल हैं। हर मोड्स का इस्तेमाल अलग-अलग जरूरतों के लिए किया जाता है, जो आपको एसी को वातावरण और मौसम के आधार पर चुनना होता है।

Cool Mode- अगर, बाहर बेहद गर्मी है और तापमान काफी ज्यादा है तो आपको केवल इस मोड में ही एसी चलाना चाहिए।

Fan Mode – यह मोड एसी में आने वाले एयरफ्लो को मेनटेन करने के लिए है। इस मोड के जरिए कूलिंग पूरे कमरे में फैलती है।

Dry Mode – इस मोड का इस्तेमाल खास तौर पर बारिश के मौसम में करना चाहिए। यह मोड हवा में ज्यादा नमी होने पर बेहद कारगर साबित होता है।

Turbo Mode – अगर आपको कमरे को तेजी से ठंडा करना है तो यह मोड बेस्ट है। इस मोड में एसी कमरे को तुरंत ठंडा कर देता है।

Eco Mode – Voltas के एसी में दिया गया यह मोड बिजली की बचत के लिए है। इस मोड में एसी का तापमान 24 से 26 डिग्री के बीच रहता है, जिसकी वजह से कंप्रेसर पर लोड नहीं पड़ता है और बिजली की बचत होती है।

Sleep Mode – इस मोड को रात के समय इस्तेमाल करना चाहिए। रात में एसी अपने आप कमरा को ठंडा करने के बाद बंद हो जाता है, जिससे पूरी रात एसी चलाने की जरूरत नहीं होती है और बिजली की भी बचत होती है।

यह भी पढ़ें – 

Google Search हुआ एडवांस, भारत में आया AI Mode फीचर, जानें कैसे करें यूज





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments