Monday, November 17, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीVivo X300 Series भारत में इस दिन होगी लॉन्च, डेट हुई कन्फर्म...

Vivo X300 Series भारत में इस दिन होगी लॉन्च, डेट हुई कन्फर्म और एक्सक्लूसिव फीचर्स से लैस होंगे फोन


Vivo X300 Series- India TV Hindi
Image Source : VIVO INDIA/X
वीवो एक्स300 सीरीज

Vivo X300 Series: वीवो अपनी मच अवेटेड वीवो X300 सीरीज को टेलीकन्वर्टर किट के साथ भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह सीरीज 2 दिसंबर 2025 को पावर-पैक्ड फीचर्स के साथ लॉन्च होने वाली है। जिसमें दो डिवाइस शामिल हैं – वीवो X300 और वीवो X300 प्रो। आपको याद दिला दें कि कंपनी अक्टूबर में चीन में इन डिवाइस को लॉन्च कर चुकी है, जिसके बाद अब इसका ग्लोबल लॉन्च होने जा रहा है। आधिकारिक लॉन्च से पहले रिपोर्ट्स और लीक्स से फोन की कीमत और खास फीचर्स के साथ-साथ उनके कलर ऑप्शन का भी पता चलता है। 

Vivo X300 की भारत में संभावित कीमत

रिपोर्ट्स और लीक के मुताबिक Vivo X300 के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 74,999 रुपये हो सकती है जबकि 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये होने की उम्मीद है। हालांकि सेल के दौरान इसकी कीमत कम होगी। एक अन्य सोर्स के मुताबिक 16GB+512GB वैरिएंट की कीमत 80,999 रुपये हो सकती है।

X300 प्रो के लिए टेलीकन्वर्टर किट

तकनीकी दिग्गज वीवो X300 प्रो मॉडल के लिए टेलीफोटो एक्सटेंडर किट भी पेश करेगा। यह किट Zeiss 2.35x टेलीकन्वर्टर लेंस से लैस होगा जो ऑप्टिकल जूम क्षमताओं को बढ़ाएगा। इसके अलावा यह तुरंत लेंस पहचान के लिए NFC को सपोर्ट करने में भी मदद करेगा। आप फोन के कैमरा ऐप के जरिए टेलीकन्वर्टर किट को एक्टिवेट कर सकते हैं।

कलर ऑप्शंस

लीक हुई रिपोर्ट से यह भी संकेत मिलता है कि वीवो X300 को भारत में खासतौर से समिट रेड रंग में लॉन्च किया जा सकता है। ग्लोबल स्तर पर यह डिवाइस मिस्ट ब्लू और फैंटम ब्लैक सहित दो रंगों में मुहैया हो सकती है। वैसे 300 प्रो ड्यून ब्राउन और फैंटम ब्लैक में आ सकता है।

वीवो X300 सीरीज के स्पेसिफिकेशन

X300 सीरीज में 3nm मीडियाटेक डाइमेंशन 9500 चिपसेट, बेहतर फोटोग्राफी और प्रोसेसिंग परफॉर्मेंस के लिए VS1 प्रो और V3+ इमेजिंग चिप्स का इस्तेमाल किया गया है। ये डिवाइस एंड्रॉइड 16-आधारित ओरिजिनओएस 6 पर चलेंगे। Vivo X300 Pro में Zeiss-ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की बात कन्फर्म हो चुकी है। इसमें 50-मेगापिक्सल (f/1.57) Sony LYT-828 प्राइमरी कैमरा, 50-मेगापिक्सल (f/2.0) Samsung JN1 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 200-मेगापिक्सल (f/2.67) HPB APO टेलीफोटो कैमरा शामिल होगा। 

यह भी पढ़ें

महिलाओं को पसंद आएंगी ये स्मार्टवॉच डील्स, यहां 1099 रुपये से शुरू हैं बढ़िया घड़ियों के दाम





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments