
वीवो टी4 प्रो
Vivo अपने T सीरीज का एक और फोन भारत में लॉन्च करने जा रहा है। चीनी कंपनी का यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लिस्ट हुआ है। इसे Vivo T4 Pro के नाम से पेश किया जाएगा। कंपनी ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इस फोन का एक टीजर वीडियो भी जारी किया है, जिसमें फोन का बैक पैनल और कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता है। वीवो का यह फोन 3x पेरीस्कोप जूम फीचर के साथ आएगा।
Vivo T4 Pro का टीजर जारी
Vivo ने अपने X हैंडल से इसका टीजर वीडियो जारी किया है। वीवो का यह फोन Vivo T4 सीरीज का प्रो मॉडल होगा, जो पिछले साल लॉन्च हुए Vivo T3 Pro का अपग्रेड होगा। टीजर वीडियो के मुताबिक, फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। साथ ही, यह गोल्डेन फिनिश में आएगा। फोन में दमदार प्रोसेसर, बड़ी बैटरी, कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। इसके अलावा यह फोन वाटर प्रूफ फीचर से लैस होगा।
मिलेंगे ये खास फीचर्स
Vivo T4 सीरीज में कंपनी ने अब तक T4 Lite, T4 5G, T4R 5G और T4x 5G लॉन्च किए हैं। यह इस सीरीज का पांचवा मॉडल होगा। इसके अलावा कंपनी इस सीरीज का अल्ट्रा मॉडल भी भारतीय बाजार में उतार सकती है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोन 6.78 इंच के 1.5K रेजलूशन वाले डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर मिलेगा। इसके साथ 50MP का मेन कैमरा मिल सकता है।
Vivo T3 Pro
Vivo T3 Pro को कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था। इस फोन में 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज मिलता है। फोन की कीमत 24,999 रुपये है। इसमें 6.77 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 5,500mAh की बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग फीचर दी गई है। फोन 50MP के रियर और 16MP के सेल्फी कैमरे के साथ आता है।
यह भी पढ़ें –
9000 रुपये से कम में लॉन्च हुआ 6000mAh बैटरी वाला फोन, बिना नेटवर्क के भी कर पाएंगे कॉल