Monday, August 11, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीVivo ने 6000mAh बैटरी वाला एक और धांसू फोन किया लॉन्च, 7000...

Vivo ने 6000mAh बैटरी वाला एक और धांसू फोन किया लॉन्च, 7000 रुपये है कीमत


Vivo Y04s- India TV Hindi
Image Source : VIVO
वीवो Y04s हुआ लॉन्च

Vivo ने Y सीरीज का एक और सस्ता फोन लॉन्च कर दिया है। वीवो का यह फोन 6000mAh की दमदार बैटरी, IP64 रेटिंग, MIL-STD-810H ग्रेड ड्यूरेबिलिटी के साथ आता है। इस फोन का लुक और डिजाइन वीवो Y सीरीज के हाल में लॉन्च हुए फोन की तरह ही है। Vivo Y04s को इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है। इसके बैक में क्रिस्टालिन मैट फिनिशिंग दी गई है।

Vivo Y04s की कीमत

वीवो का यह फोन IDR 139900 यानी लगभग 7,400 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह फोन दो कलर ऑप्शन- क्रिस्टल पर्पल और जेड ग्रीन में आता है। इस फोन को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसके बारे में कंपनी ने कोई जानकारी शेयर नहीं की है।

Vivo Y04s के फीचर्स

इस फोन में 6.74 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। फोन में LCD पैनल मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 1600 x 720 पिक्सल है और यह 570 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा। यह फोन IP64 रेटेड है, जिसकी वजह से स्प्लैश प्रूफिंग मिलती है। यही नहीं इस सस्ते फोन में मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी मिलेगी।

वीवो के इस फोन में Unisoc T612 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4GB LPDDR4X RAM और 64GB स्टोरेज दिया गया है। फोन की रैम और स्टोरेज को एक्सपेंड किया जाएगा। इस फोन में 1TB तक का मेमोरी कार्ड लगाया जा सकता है। इस फोन में 6000mAH की दमदार बैटरी मिलती है, जिसके साथ 15W चार्जिंग फीचर मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम कार्ड, WiFi-6, Bluetooth 5.2, GPS, USB 2.0, OTG, FM और साइड माउंडेट फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Vivo Y4s के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में 13MP का मेन और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का कैमरा दिया गया है। यह फोन Android 14 पर बेस्ड FuntouchOS 14 मिलता है।

यह भी पढ़ें –

Realme ने लॉन्च किया 6000mAh बैटरी वाला एक और सस्ता फोन, मिलते हैं दमदार फीचर्स





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments