Wednesday, July 23, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीVivo ने लॉन्च किया 6000mAh बैटरी वाला सस्ता फोन, मिलेंगे 12GB रैम...

Vivo ने लॉन्च किया 6000mAh बैटरी वाला सस्ता फोन, मिलेंगे 12GB रैम समेत तगड़े फीचर्स


Vivo Y50, Vivo Y50m
Image Source : VIVO CHINA
वीवो वाई50, वीवो वाई50 एम

Vivo ने Y सीरीज में दो और सस्ते स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। चीनी कंपनी के ये फोन Y50 सीरीज (2025) में लॉन्च किए गए हैं। इस सीरीज के ये दोनों फोन Vivo Y50 और Vivo Y50m के नाम से पेश किए गए हैं। फोन में 6000mAh बैटरी, 12GB रैम, डुअल कैमरा सेटअप, IP64 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वीवो के ये फोन खास तौर पर बजट स्मार्टफोन यूजर्स के लिए पेश किए गए हैं।

Vivo Y50, Y50m 5G की कीमत

वीवो के ये दोनों बजट फोन लगभग एक जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। फोन के डिजाइन भी एक जैसे ही हैं। इसके स्टैंडर्ड मॉडल Vivo Y50 को चार स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB/6GB RAM+ 128GB और 8GB/12GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत CNY 1,199 (लगभग 14,000 रुपये) है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट CNY 2,299 (लगभग 27,500 रुपये) में आता है।

Vivo Y50m  को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 6GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में पेश किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत CNY 1,499 (लगभग 18,000 रुपये) है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट CNY 2299 (लगभग 27,500 रुपये) में आएगा। ये दोनों फोन प्लेटिनम व्हाइट, स्काई ब्लू और डायमंड ब्लैक में आते हैं।








वेरिएंट्स Vivo Y50 5G Vivo Y50m 5G
4GB RAM + 128GB CNY 1199 (लगभग 14,000 रुपये)  
6GB RAM + 128GB CNY 1499 (लगभग 18,000 रुपये) CNY 1499 (लगभग 18,000 रुपये)
8GB RAM + 256GB CNY 1999 (लगभग 24,000 रुपये) CNY 1999 (लगभग 24,000 रुपये)
12GB RAM + 256GB CNY 2299 (लगभग 27,500 रुपये) CNY 2299 (लगभग 27,500 रुपये)

Vivo Y50, Y50m के फीचर्स

वीवो के ये दोनों फोन 6.74 इंच के LCD डिस्प्ले के साथ आते हैं। इस फोन का डिस्प्ले HD+ रेजलूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। ये बजट फोन वाटरड्रॉप नॉच फीचर्स के साथ आते हैं। इनमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ये दोनों फोन MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट पर काम करते हैं और इनमें 12GB LPDDR4X रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।

यह फोन 6000mAh की दमदार बैटरी और 44W USB Type C चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इनमें रिवर्स वायर्ड चार्जिंग फीचर भी मिलेगा। फोन के बैक में 13MP का सिंगल रियर कैमरा मिलेगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इनमें 5MP का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, डुअल बैंड वाईफई, IR ब्लास्टर, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें –

UIDAI ने की बड़ी तैयारी, अब फर्जी Aadhaar बनाने वालों की खैर नहीं, चुटकियों में चलेगा पता





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments