Wednesday, July 9, 2025
Homeव्यापारVirat Kohli has invested 40 crore in Bengaluru based sports goods manufacturing...

Virat Kohli has invested 40 crore in Bengaluru based sports goods manufacturing company Agilitas


Virat Kohli: टीम इंडिया के सुपरस्टार विराट कोहली ने बेंगलुरु बेस्ड स्पोर्ट्स गुड्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Agilitas में 40 करोड़ रुपये का बड़ा निवेश किया है. इस निवेश के साथ उनके बिजनेस पोर्टफोलियो का दायरा और बढ़ गया है. कोहली का प्लान आगे आने वाले समय में कंपनी में और अधिक निवेश कर अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने का है. इस निवेश के साथ कोहली अब सिर्फ कंपनी के ब्रांड एंबेसडर ही नहीं, बल्कि कंपनी को आगे बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभाएंगे. 

क्या करती है कंपनी? 

Puma India के मैनेजिंग डायरेक्टर रह चुके अभिषेक गांगुली ने 2003 में इस कंपनी को शुरू किया था. साल 2023 में एजिलिटास ने भारत की स्पोर्ट्स शूज बनाने वाली कंपनी Mochiko का अधिग्रहण किया.

यह कंपनी Adidas, Puma, Reebok, Crocs, Skechers, Clarks, Decathlon, Asics जैसे बड़े-बड़े ब्रांड्स के लिए जूते बनाती है.  इसके बाद कंपनी ने भारत में Lotto ब्रांड के लाइसेंसिंग राइट्स भी हासिल किए. कंपनी का प्लान आने वाले समय में तीन और ब्रांड का लाइसेंस हासिल करना है. इनमें से एक विराट कोहली का पापुलर ब्रांड One8 भी शामिल है. कोहली ने साल 2017 में कंपनी के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर 110 करोड़ रुपये की डील साइन की थी. 

Puma के साथ कोहली ने खत्म की डील

Puma के साथ 300 करोड़ का एन्डोर्समेंट डील खत्म करने के बाद कोहली ने एजिलिटास में निवेश करने का फैसला किया. कोहली ने Puma के साथ भी 2017 में आठ साल के लिए 110 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. इस साल 300 करोड़ रुपये में इस कॉन्ट्रैक्ट को दोबारा रिन्यू किया जाना था.

हालांकि, इससे पहले कोहली ने खुद को इस डील से अलग कर लिया. अब 40 करोड़ रुपये के नए निवेश के साथ ही एजिलिटास ने कोहली को लगभग 3.6 लाख क्लास 2 CCPS शेयर जारी किए. कंपनी इससे पहले ही युवराज सिंह, स्प्रिंग कैपिटल और नेक्सस वेंचर पार्टनर्स जैसे निवेशकों से 500 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटा ली है. 

कोहली का कई स्टार्टअप कंपनियों में निवेश

विराट कोहली इससे पहले भी कई स्टार्टअप कंपनियों में पैसा लगा चुके हैं. इनमें MPL, Digit Insurance और Wrogn जैसे नाम शामिल हैं. 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments