Tuesday, January 13, 2026
HomeखेलVijay Hazare Trophy | Vidarbha, Punjab Reach Semis; Delhi, MP Lose |...

Vijay Hazare Trophy | Vidarbha, Punjab Reach Semis; Delhi, MP Lose | विदर्भ और पंजाब विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में: दिल्ली को पंत-बडोनी की कमी खली, एमपी की बैटिंग फेल रही


बेंगलुरु1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
पंजाब के प्रभसिमरन और हरनूर ने 21 ओवर में 166 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। - Dainik Bhaskar

पंजाब के प्रभसिमरन और हरनूर ने 21 ओवर में 166 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की।

विदर्भ और पंजाब की टीमों ने विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल प्रवेश कर लिया है। मंगलवार को बेंगलुरु में विदर्भ ने दिल्ली को 76 रन से हराया। जबकि पंजाब ने मध्यप्रदेश पर 183 रन की जीत दर्ज की। यह पंजाब की इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ी जीत हैं।

घरेलू वनडे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले 15 और 16 जनवरी को बेंगलुरु स्थित BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेले जाएंगे। पहला मैच विदर्भ और कर्नाटक के बीच खेला जाएगा। जबकि, दूसरा सेमफाइनल मुकाबला सौराष्ट्र और पंजाब के बीच खेला जाएगा।

आगे तीसरे और चौथे क्वार्टर फाइनल मैच की रिपोर्ट

तीसरा: एमपी बनाम पंजाब; पंजाब के 4 बैटर्स की फिफ्टी BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के पहले मैदान पर मध्यप्रदेश के कप्तान वेंकटेश अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पंजाब ने 6 विकेट पर 345 रन बनाए। कप्तान प्रभसिमरन सिंह (88 रन), अनमोलप्रीत सिंह (70 रन), नेहाल वधेरा (56 रन) और हरनूर सिंह (51 रन) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। मध्यप्रदेश के लिए त्रिपुरेश सिंह और कप्तान वेंकटेश अय्यर ने दो दो विकेट लिए।

जवाब में मध्यप्रदेश की टीम 31.2 ओवर में 162 रन पर आउट हो गई। टीम की शुरुआत खराब रही। उसके 17वें ओवर में 5 विकेट 66 रन पर गिर गए थे। रजत पाटीदार 40 गेंद में 38 रन बनाकर आउट हुए तब स्कोर 7 विकेट पर 132 रन था। पाटीदार के अलावा त्रिपुरेश सिंह ने 31 रन बनाए। पंजाब के लिए सनवीर सिंह ने छह ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट लिए।

पंजाब के कप्तान प्रभसिमरन सिंह ने सबसे ज्यादा 88 रन बनाए।

पंजाब के कप्तान प्रभसिमरन सिंह ने सबसे ज्यादा 88 रन बनाए।

चौथा: विदर्भ बनाम दिल्ली: यश राठौड़ और अथर्व तायड़े के अर्धशतक BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के दूसरे मैदान पर विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 300 रन का स्कोर बनाया। यश राठौड़ ने 86 और ओपनर अथर्व तायडे ने 62 रन का योगदान दिया। जवाब में दिल्ली 45.1 ओवर में 224 रन पर आउट हो गई।

उसे कप्तान ऋषभ पंत और उप कप्तान आयुष बडोनी की कमी खली। पंत चोटिल है, जबकि बडोनी को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में हैं। विदर्भ से नचिकेत भूटे ने 4 विकेट लिए। कप्तान हर्ष दुबे को तीन विकेट मिले। दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत ने 66 रन बनाए। हालांकि, वे टीम को जिता नहीं सके।

दिल्ली के कप्तान ईशांत शर्मा ने लिस्ट ए क्रिकेट में अपना 200वां विकेट लिया।

दिल्ली के कप्तान ईशांत शर्मा ने लिस्ट ए क्रिकेट में अपना 200वां विकेट लिया।

सौराष्ट्र और कर्नाटक पहले ही टॉप-4 में पहुंचे

एक दिन पहले सोमवार को विजय हजारे ट्रॉफी के शुरुआती 2 क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए थे। पहले मुकाबले में सौराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली। जबकि दूसरे क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक की टीम ने मुंबई को 55 रन से हरा दिया। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments