यह global geopolitics का सीधा असर Commodity Market पर दीख रहा है. Venezuela में America के दाखिल होने के बाद Gold, Silver और Copper जैसे Commodities में strong rally देखी जा रही है. लेकिन सबसे बड़ा फ़ायदा India को Crude Oil के front पर मिल सकता है. SBI Research Report के मुताबिक June 2026 तक Crude Oil के rates $50 per barrel तक आ सकते है, जबकि अभी prices $60 के आस-पास है, मतलब लगभग 20% की गिरावट. इससे Inflation control में रहेगी, CPI 3.4% से नीचे जा सकती है और GDP पर भी positive impact पड़ेगा. Oil सस्ता होने से Import Bill कम होगा, Foreign Reserve बढ़ेगा. सवाल बस यह है कि – क्या इसका फ़ायदा आप आदमी तक पहुंचेगा?


