
भारतीय रेल दक्षिण भारत के यात्रियों को एक खुशखबरी देने जा रहा है। रेलवे ने बेंगलुरु के क्रांतिवीर संगोली रायन्ना यानी KSR स्टेशन और एर्नाकुलम जंक्शन के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने की घोषणा की है। deccan herald की खबर के मुताबिक, यह सेवा 11 नवंबर से नियमित रूप से ऑपरेट होगी। रेलवे ने इस हाई-स्पीड ट्रेन की समय सारणी और किराए का भी ऐलान कर दिया है। अगर आप भी इस रूट पर आते-जाते हैं तो आपके लिए एक और आरामदायक और सुविधाजनक ट्रेन का विकल्प उपलब्ध होने जा रहा है।
टाइम टेबल और रूट
ट्रेन संख्या 26651 सुबह 5:10 बजे KSR बेंगलुरु से रवाना होगी और दोपहर 1:50 बजे एर्नाकुलम जंक्शन पहुंचेगी। वापसी सेवा (26652) दोपहर 2:20 बजे एर्नाकुलम से चलेगी और रात 11:00 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी। यह ट्रेन केआर पुरम, सलेम, इरोड, तिरुप्पुर, कोयंबटूर, पलक्कड़ और त्रिशूर स्टेशनों पर रुकेगी। 638 किलोमीटर की यह यात्रा ट्रेन 8 घंटे 40 मिनट में पूरी करेगी, जो इस मार्ग पर मौजूदा सबसे तेज सेवा से लगभग 80 मिनट तेज है।
8 नवंबर को उद्घाटन समारोह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 नवंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस नई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। उद्घाटन विशेष ट्रेन (संख्या 06652) 11 नवंबर की सुबह 8:00 बजे एर्नाकुलम जंक्शन से रवाना होकर शाम 5:50 बजे KSR बेंगलुरु पहुंचेगी।
परिचालन और रखरखाव
ट्रेन का संचालन सप्ताह में छह दिन किया जाएगा। हर बुधवार को ट्रेन नहीं चलेगी, क्योंकि उस दिन इसका मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। मुख्य रखरखाव की जिम्मेदारी दक्षिण पश्चिम रेलवे के क्रांतिवीर संगोली रायन्ना बेंगलुरु डिपो को सौंपी गई है। ट्रेन में कुल 8 कोच होंगे- जिनमें 4 मोटर कार, 1 एग्जीक्यूटिव क्लास कोच, 1 ट्रेलर कोच और 2 ड्राइविंग ट्रेलर कोच शामिल हैं।
किराया और सुविधाएं
ट्रेन में चेयर कार का किराया ₹1,095 प्रति यात्री है। एग्जीक्यूटिव क्लास किराया ₹2,289 प्रति यात्री है। ध्यान रहे इन किराए में आरक्षण शुल्क, पूरक शुल्क, खानपान शुल्क और GST शामिल नहीं हैं।) एर्नाकुलम से बेंगलुरु की दिशा में किराया थोड़ा अधिक रहेगा, क्योंकि इस यात्रा के दौरान यात्रियों को लंच या डिनर ऑनबोर्ड सर्व किया जाएगा।


