बेनोनी (साउथ अफ्रीका)12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

वैभव सूर्यवंशी भारत के सबसे युवा कप्तान बने हैं।
भारत ने यूथ वनडे सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका को 25 रन से हराया। बेनोनी के विलोमूर पार्क स्टेडियम में बारिश से प्रभावित इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 301 रन बनाए। 302 रन का टारगेट चेज कर रही साउथ अफ्रीकी टीम ने 27.4 ओवर में 4 विकेट पर 148 रन ही बनाए थे। तभी गरज-लपक के बाद बारिश शुरू हो गई। ऐसे में खेल पूरा नहीं हो सका और भारतीय टीम को डकवर्थ लुईस मैथड़ के तहत विजेता घोषित कर दिया गया।
इस जीत के साथ भारतीय टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस सीरीज का दूसरा मैच 5 जनवरी और तीसरा मैच 7 जनवरी को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

कप्तान वैभव सूर्यवंशी महज 11 रन ही बना सके।
वैभव यंगेस्ट कैप्टन बने वैभव सूर्यवंशी यूथ वनडे में कप्तानी करने वाले सबसे कम उम्र के कप्तान बन गए हैं। वैभव की उम्र सिर्फ 14 साल 282 दिन के है। उन्होंने 16 साल से पहले किसी भी फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय अंडर-19 मैच में टीम की कमान संभालने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के अहमद शहजाद के नाम था। अहमद ने साल 2007 में 15 साल 141 दिन की उम्र में पाकिस्तान अंडर-19 टीम की कप्तानी की थी। वैभव ने इस 19 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
भारत की बात करें तो यूथ वनडे में सबसे कम उम्र में कप्तानी करने का पिछला रिकॉर्ड अभिषेक शर्मा के नाम था। उन्होंने 2016 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 16 साल 105 दिन की उम्र में टीम की जिम्मेदारी संभाली थी।

वैभव सूर्यवंशी ने पाकिस्तान के अहमद शहजाद का रिकॉर्ड तोड़ा।
इंडिया ने 302 रन का टारगेट दिया भारत की पारी में हरवंश पंगालिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने 95 गेंदों पर 93 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। उनके अलावा, आरएस अंब्रिश ने 79 गेंदों पर 65 रन की अहम पारी खेली। कनिष्क चौहान ने 23 गेंदों में 32 रन बनाए, जबकि खिलान पटेल ने तेज 26 रन जोड़े। भारत की टीम पूरे 50 ओवर में 301 रन पर सिमट गई। साउथ अफ्रीका के जेजे बैसन ने 4 विकेट झटके। माजोला, सोनी और मबाथा को एक-एक विकेट मिले।
साउथ अफ्रीका ने पावरप्ले में 3 विकेट गंवाए 302 रन का टारगेट चेज कर रही साउथ अफ्रीका ने पावरप्ले के अंदर तीन विकेट गंवा दिए थे। अदनान लागदीन 19, कप्तान मोहम्मद बुलबुलिया 5 और जेसन रोल्स 16 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, ओपनर जोरिच वान शाल्कवाइक 60 रन पर नाबाद रहे। अरमान मनाक 46 रन पर नाबाद रहे। भारत की ओर से दीपेश देवेंद्रन ने 2 विकेट लेकर दबाव बनाया, जबकि खिलान पटेल को एक विकेट मिला।


