Thursday, January 8, 2026
HomeखेलVaibhav Suryavanshi; IND Vs SA U19 3rd ODI Score Update | Kishan...

Vaibhav Suryavanshi; IND Vs SA U19 3rd ODI Score Update | Kishan Singh Khilan Patel | वैभव सूर्यवंशी ने 63 बॉल पर सेंचुरी बनाई: आरोन के साथ 200+ रन की ओपनिंग पार्टनरशिप; साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरा वनडे


स्पोर्ट्स डेस्क1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वैभव सूर्यवंशी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे अंडर-19 वनडे में शतक जड़ दिया है। बेनोनी के विलोमूर पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में उन्होंने 63 बॉल पर सेंचुरी पूरी की। वैभव इस दौरान 8 छक्के और 7 चौके लगा चुके हैं। वैभव ने आरोन जॉर्ज के साथ नाबाद दोहरे शतकीय ओपनिंग पार्टनरशिप की। दो प्लेयर अभी भी क्रीज पर हैं।

टीम में 2 बदलाव भारतीय टीम ने इस मैच में अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। इस मैच में दीपेश देवेंद्रन और खिलन पटेल को आराम दिया गया है। उनकी जगह उद्धव मोहन और हेनिल पटेल की प्लेइंग 11 में जगह मिली है।

दूसरे वनडे में 19 बॉल पर फिफ्टी लगाई थी इससे पहले वैभव ने सोमवार को साउथ अफ्रीका की अंडर-19 टीम के खिलाफ 19 बॉल पर फिफ्टी बनाई थी। उन्होंने 24 बॉल में 68 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 10 छक्के और एक चौका भी जमाया। इस तरह उन्होंने 68 में से 64 रन बाउंड्री से बनाए। वैभव ने छक्के से अपना खाता खोला। फिर फिफ्टी पूरी होते-होते 8 छक्के लगा दिए।

246 के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 12.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 115 रन बना लिए। तभी खराब रोशनी के कारण खेल रोका गया। फिर 27 ओवर में 174 रन का रिवाइज्ड टारगेट मिला। भारत ने 23.3 ओवर में मैच जीत लिया।

भारत सीरीज में 2-0 से आगे भारत तीन मैच की सीरीज में 2-0 से आगे है। टीम ने दूसरा मैच 8 विकेट और पहला मैच 25 रन से जीता था।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 भारत: आरोन जॉर्ज, वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, मोहम्मद एनान, खिलान पटेल, उधव मोहन, हेनिल पटेल।

साउथ अफ्रीका: जोरिच वान शल्कविक, अदनान लागाडियन, मुहम्मद बुलबुलिया (कप्तान), जेसन राउल्स, डेनियल बोसमैन, पॉल जेम्स, लेथाबो फाह्लामोहलाका (विकेटकीपर), कॉर्न बोथा, माइकल क्रुइस्कैम्प, जे जे बैसन, एनटांडो सोनी।

खबर लगातार अपडेट हो रही है…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments