Monday, December 29, 2025
HomeखेलVaibhav Suryavanshi Century; Vijay Hazare Trophy | Virat Kohli Rohit Sharma |...

Vaibhav Suryavanshi Century; Vijay Hazare Trophy | Virat Kohli Rohit Sharma | वैभव सूर्यवंशी ने 39 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा: लिस्ट-ए के सबसे युवा शतकवीर, ईशान ने 33 और साकिबुल ने 32 बॉल पर सेंचुरी लगाई


स्पोर्ट्स डेस्क2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
वैभव सूर्यवंशी ने 84 बॉल पर 190 रन की पारी खेली। - Dainik Bhaskar

वैभव सूर्यवंशी ने 84 बॉल पर 190 रन की पारी खेली।

वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सिर्फ 36 गेंदों में शतक जड़ दिया है। इसके साथ ही वे लिस्ट-A क्रिकेट में शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। बिहार की ओर से खेलते हुए वैभव ने पाकिस्तान के जहूर इलाही का 39 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया।

जहूर इलाही ने साल 1986 में विल्स कप के दौरान पाकिस्तान ऑटोमोबाइल्स की ओर से खेलते हुए रेलवे के खिलाफ लिस्ट-A क्रिकेट में शतक जड़ा था। तब उनकी उम्र सिर्फ 15 साल 209 दिन थी। वैभव ने अब 14 साल 272 दिन की उम्र में शतक ठोक सबसे कम उम्र में शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

साकिबुल गनी ने 32 गेंदों में शतक जड़ा भारतीय बल्लेबाजों की ओर से लिस्ट-A क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अब बिहार के कप्तान साकिबुल गनी के नाम हो गया है। उन्होंने आज सिर्फ 32 गेंदों में शतक लगाकर नया इतिहास रच दिया। इस सूची में दूसरे स्थान पर अब ईशान किशन आ गए हैं, जिन्होंने झारखंड की ओर से कर्नाटक के खिलाफ 33 गेंदों में सेंचुरी ठोकी।

इससे पहले यह रिकॉर्ड अनमोलप्रीत सिंह के नाम था, जिन्होंने 2024 में पंजाब की ओर से अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 35 गेंदों में शतक लगाया था। वहीं, वैभव सूर्यवंशी ने आज अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 36 गेंदों में शतक जड़कर इस खास सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया है।

भारतीय लिस्ट-A क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वालों की इस सूची में यूसुफ पठान (40 गेंद, 2010), उर्विल पटेल (41 गेंद, 2023) और अभिषेक शर्मा (42 गेंद, 2021) भी शामिल हैं, जिन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से इतिहास रचा है।

वैभव ने 84 बॉल पर 190 रन बनाए 14 साल के वैभव बिहार के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप मैच में खेल रहे थे। यह मैच अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ रांची के JSCA ओवल ग्राउंड में हुआ। वैभव ने सिर्फ 36 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया। उन्होंने 84 बॉल पर 190 रन बनाए। वैभव बिहार टीम के उप-कप्तान भी हैं। उन्होंने अपनी पारी में अब तक 16 चौके और 15 छक्के लगाए। उन्होंने 12वें ओवर की पहली गेंद पर एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया। वैभव ने सबसे तेज 150 रन बनाते हुए साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स और इंग्लैंड के जोस बटलर को पछाड़ दिया।

बिहार ने 574 रन बनाए, लिस्ट-A का सबसे बड़ा स्कोर बिहार ने अरुणाचल के खिलाफ 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 574 रन बनाए। लिस्ट ए क्रिकेट में सिर्फ दूसरी बार किसी टीम ने 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। इससे पहले, तमिलनाडु की टीम ने 2022 में अरुणाचल के खिलाफ 505 रन बनाए थे और इस मुकाबले में 574 रन बिहार ने इस टीम के खिलाफ बना दिए। जो मेंस लिस्ट-A क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर है।

लिस्ट-A क्या होता है? घरेलू वनडे मैच लिस्ट-A कहलाते हैं। इसमें इंटरनेशनल और डोमेस्टिक दोनों शामिल होते हैं। विजय हजारे ट्रॉफी के मैच भारत के डोमेस्टिक वनडे क्रिकेट में शामिल होते हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 बिहार: वैभव सूर्यवंशी, साकिबुल गनी (कप्तान), आयुष लोहारुका (विकेटकीपर), मंगल महरौर, पीयूष सिंह, आकाश राज, बिपिन सौरभ, सूरज कश्यप, हिमांशु तिवारी, साबिर खान, बादल कनौजिया

अरुणाचल प्रदेश: कामशा यांगफो (विकेटकीपर/कप्तान), सूर्यांश सिंह, तेची नेरी, तदाकमल्ला मोहित, नीलम ओबी, नबाम टेम्पोल, आदित्य वर्मा, धीरज एंटिन, तेची सानिया, मिबोम मोसु, तेची डोरिया

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments