Monday, December 29, 2025
HomeखेलVaibhav pointed his shoe at Pakistani players. moments | वैभव ने पाकिस्तानी...

Vaibhav pointed his shoe at Pakistani players. moments | वैभव ने पाकिस्तानी प्लेयर्स को जूता दिखाया: पहली बॉल पर सिक्स भी लगाया, आयुष म्हात्रे की अली रजा से बहस; मोमेंट्स


दुबई56 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पाकिस्तान ने अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भारत को 191 रन से हरा दिया। रविवार को 348 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 26.2 ओवर में 156 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

दुबई में मुकाबले के दौरान कुछ तीखे पल भी देखने को मिले। ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने अपनी पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर तेज शुरुआत की। हालांकि, आउट होने के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों से उनकी बहस हो गई। वैभव ने पाकिस्तानी प्लेयर्स को इशारे से अपना जूता दिखाया। वहीं भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे की तेज गेंदबाज अली रजा से भी कहासुनी हो गई।

पढ़िए IND U-19 vs PAK U-19 के टॉप मोमेंट्स…

1. आरोन-वेदांत से कैच छूटा

पाकिस्तानी पारी के दूसरे ओवर में हमजा जहूर को जीवनदान मिला। हेनिल पटेल की लेंथ गेंद अंदर की तरफ आई, जिस पर हमजा ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन टाइमिंग सही नहीं रही। गेंद मिड-ऑन की ओर हवा में चली गई, जहां आरोन जॉर्ज और मिडविकेट पर खड़े वेदांत के बीच तालमेल की कमी रही। दोनों के बीच सही तालमेल नहीं बैठ पाया और आसान कैच छूट गया।

हमजा जहूर 14 बॉल पर 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

हमजा जहूर 14 बॉल पर 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

2. किशन सिंह का जगलिंग कैच

खिलन पटेल की गेंदबाजी के सामने उस्मान खान बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हो गए। उन्होंने पुल शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन सही कनेक्शन नहीं हो पाया और गेंद सीधा लॉन्ग-ऑन की तरफ चली गई।

वहां मौजूद किशन सिंह ने पहले प्रयास में कैच जरूर टपकाया, लेकिन गेंद उनकी ही रेंज में रही और उन्होंने दूसरे प्रयास में शानदार तरीके से कैच लपक लिया। इस तरह उस्मान खान 45 गेंदों पर 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनकी पारी में 3 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।

3. मिन्हास का चौके से शतक

29वां ओवर डाल रहे दीपेश देवेंद्रन की गेंद पर समीर मिन्हास ने शानदार चौका जड़ा और इसी के साथ अपना शतक पूरा किया। ऑफ स्टंप पर पड़ी गेंद को उन्होंने बल्ले के पूरे फेस से सीधा खेला। गेंद मिड-ऑन पर डाइव लगाते फील्डर को चकमा देती हुई बाउंड्री के पार चली गई। शतक पूरा होते ही डगआउट में मौजूद सभी साथी खिलाड़ी खड़े होकर तालियां बजाते नजर आए।

समीर ने 172 रन की पारी खेली।

समीर ने 172 रन की पारी खेली।

4. देवेंद्रन से आसान कैच छूटा

49.2 ओवर में हेनिल पटेल की गेंद पर निकाब शफीक ने 2 रन लिए। ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई स्लोअर बॉल को निकाब ने हवा में फ्लिक किया। गेंद डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की तरफ गई, जहां देवेंद्रन कैच पकड़ने के लिए आगे आए, लेकिन आसान मौका हाथ से निकल गया।

दीपेश देवेंद्रन ने खुद की बॉल पर ही कैच छोड़ दिया।

दीपेश देवेंद्रन ने खुद की बॉल पर ही कैच छोड़ दिया।

5. वैभव ने पहली बॉल पर सिक्स लगाया

वैभव सूर्यवंशी ने भारतीय पारी की पहली बॉल पर छक्का लगाया। अली रजा की शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को वैभव ने तुरंत भांप लिया और घूमकर पुल शॉट खेला और गेंद डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से सीधे स्टेडियम के बाहर पहुंच गई। पहले ओवर में भारत ने 21 रन बनाए।

वैभव ने 10 बॉल पर 26 रन की पारी खेली।

वैभव ने 10 बॉल पर 26 रन की पारी खेली।

6. वैभव का कैच ड्रॉप हुआ

मोहम्मद सैय्याम की गेंद पर वैभव सूर्यवंशी का कैच छूट गया। ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई छोटी गेंद पर वैभव ने बैकवर्ड पॉइंट के ऊपर से कट शॉट खेला। थर्ड मैन से अली रजा आगे की ओर आए और दोनों हाथों से आसान कैच लेने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके हाथों से फिसल गई।

वैभव का कैच अली रजा ने छोड़ा।

वैभव का कैच अली रजा ने छोड़ा।

7. आयुष की अली रजा से बहस हुई

दूसरे ओवर में अली रजा की गेंद पर आयुष म्हात्रे आउट हो गए। ऑफ स्टंप के आसपास फुल लेंथ गेंद थी। आयुष ने ड्राइव लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद नीचे नहीं रख पाए और सीधा मिड-ऑफ की तरफ खेल बैठे। वहां फरहान यूसुफ ने बिना गलती किए आसान कैच पकड़ लिया।

विकेट गिरते ही अली रजा काफी जोश में नजर आए। इसी दौरान किसी बात को लेकर आयुष और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई। अंपायर ने फ्रंट फुट नो-बॉल की जांच की, लेकिन गेंद सही थी। आयुष म्हात्रे 7 गेंदों पर 2 रन बनाकर फरहान यूसुफ के हाथों कैच आउट हुए।

पाकिस्तानी पेसर अली रजा ने आयुष को आउट करने के बाद उनसे बहस की।

पाकिस्तानी पेसर अली रजा ने आयुष को आउट करने के बाद उनसे बहस की।

8. वैभव ने पाकिस्तानी प्लेयर्स की तरफ जूते से इशारा किया

पांचवें ओवर में वैभव सूर्यवंशी के आउट होने के बाद भी माहौल गरमा गया। ऑफ स्टंप के बाहर जाती शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद पर वैभव ने ऊपर से बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले के बाहरी किनारे से लग गई। वहां हमजा जहूर ने शानदार कैच लपक लिया।

विकेट गिरते ही पाकिस्तान के खिलाड़ी जश्न में डूब गए और हर विकेट के बाद आक्रामक अंदाज में सेंड-ऑफ देते नजर आए। इसी दौरान वैभव और पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बीच तनातनी देखने को मिली। बाद में वैभव ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों को इशारे से अपना जूता दिखाया। वैभव सूर्यवंशी 10 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हुए। उनकी पारी में 1 चौका और 3 छक्के शामिल रहे।

आउट होने के बाद वैभव ने जूते की तरफ इशारा किया।

आउट होने के बाद वैभव ने जूते की तरफ इशारा किया।

9. दीपेश देवेंद्रन को जीवनदान

24.6 ओवर में अली रजा की शॉर्ट पिच गेंद पर दीपेश देवेंद्रन ने चौका जड़ दिया और किस्मत भी उनके साथ रही। मिडिल स्टंप पर छोटी गेंद पर दीपेश ने पुल शॉट खेला, लेकिन गेंद टॉप एज लेकर काफी ऊंची हवा में चली गई। फाइन लेग पर मौजूद फील्डर कैच के नीचे आया, मगर आसान मौका छोड़ बैठा। गेंद हाथ से छूटकर बाउंड्री तक चली गई और भारत को चार रन मिल गए।

दीपेश देवेंद्रन ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 16 बॉल पर 36 रन बनाए।

दीपेश देवेंद्रन ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 16 बॉल पर 36 रन बनाए।

————————— U-19 फाइनल से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… पाकिस्तान ने दूसरी बार U-19 एशिया कप जीता

पाकिस्तान ने दूसरी बार अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीत लिया है। टीम ने रविवार को खेले गए फाइनल में भारत को 191 रन से हरा दिया। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments