Thursday, July 10, 2025
Homeव्यापारUS President Donald Trump announce 50 percent tariffs on Brazil furious President...

US President Donald Trump announce 50 percent tariffs on Brazil furious President Silva warns


US Tariffs On Brazil: ब्रिक्स सदस्य देश ब्राजील के ऊपर अमेरिका ने अब तक का सबसे बड़ा टैरिफ बम फोड़ा है. ब्राजील पर 50 प्रतिशत का भारी भरकम टैरिफ लगाने का अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 9 जुलाई को ऐलान किया. इसके पहले उन्होंने 5 देशों के ऊपर ऊंची टैरिफ की दरें लगाने की घोषणा की थी, जिनमें अल्जीरिया, लीबिया, इराक और श्रीलंका पर 30 प्रतिशत जबकि ब्रुनेई, मोल्दोवा पर 25 प्रतिशत तो वहीं फिलीपींस पर 20 प्रतिशत टैरिफ शामिल है. इन सभी के ऊपर टैरिफ की नई दरें 1 अगस्त से प्रभाव हो जाएंगी.

राष्ट्रपति लूला की वॉर्निंग

इधर, राष्ट्रपति ट्रंप के भारी भरकम टैरिफ से भड़के ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने इसके खिलाफ कड़ी वॉर्निंग देते हुए जवाबी कदम उठाने की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि अमेरिका अगर एकतरफा इसी तरह से टैरिफ लगाकर आयात शुल्क बढ़ाएगा तो फिर ब्राजील भी जवाबी कार्रवाई करेगा. ट्रंप ने ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो के ऊपर चलाए जा रहे मुकदमे और उनके साथ होने वाले बर्ताव की भी आलोचना की है. गौरतलब है कि बोलसोनारो इस समय तख्तपलट की साजिश के मुकदमे का सामना कर रहे हैं.

बढ़ेगा व्यापारिक टकराव

ब्राजील BRICS समूह देशों का सदस्य है, जिसका रूस-चीन और दक्षिण अफ्रीका के साथ भारत भी उसका मेंबर है. राष्ट्रपति ट्रंप की तरफ से लगातार उन देशों को टैरिफ का लेटर भेजा जा रहा है, जिसने अभी तक अमेरिका के साथ कोई ट्रेड डील नहीं की है. ट्रंप की अपने व्यापार घाटे को कम करने की है, इसके लिए वे जवाब शुल्क लगातार दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

पहली बार इस साल 2 अप्रैल को राष्ट्रपति ट्रंप की तरफ से टैरिफ का दुनियाभर के देशों के ऊपर लगाने का ऐलान किया गया था. हालांकि, उसे तीन महीने के लिए रोक दिया गया था. लेकिन अब इस टैरिफ की समय सीमा बढ़ाकर 1 अगस्त कर दी गई है. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक बार फिर से अनिश्चितता देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़ें: ट्रंप की टैरिफ धमकियों से बेपरवाह रुपया दिखा रहा दम, लगातार तीसरे दिन डॉलर को दिखाई औकात



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments