- Hindi News
- Sports
- US Open 2025 Semi Final Update; Naomi Osaka Yuki Bhambri | Tennis
28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

न्यूयॉर्क के फ्लशिंग मीडोज में चल रहे यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल सेमीफाइनल में भारत की उम्मीदें खत्म हो गई है।
युकी भांबरी और उनके न्यूजीलैंड के जोड़ीदार माइकल वीनस को हार का सामना करना पड़ा। सेमीफाइनल में ब्रिटिश जोड़ी जो सैलिसबरी और नील स्कुप्स्की ने 6(2)-7, 7-6(5), 6-4 से हराया।
पहले सेट में हार के बाद इंग्लिश जोड़ी ने वापसी की मैच की शुरुआत में दोनों जोड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। पहले सेट में स्कोर 3-3 से बराबर था। भांबरी और वीनस ने धीरे-धीरे बढ़त बनाई और सेट को टाई-ब्रेकर तक ले गए। टाई-ब्रेकर में भारतीय-न्यूजीलैंड जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7-2 से जीत हासिल की और पहला सेट अपने नाम किया।
दूसरे सेट में भांबरी और वीनस ने शुरुआत में ब्रेक लेकर बढ़त बना ली। हालांकि, सैलिसबरी और स्कुप्स्की ने हार नहीं मानी और वापसी करते हुए सेट को टाई-ब्रेकर में पहुंचाया। इस बार ब्रिटिश जोड़ी ने टाई-ब्रेकर 7-5 से जीता और मैच को बराबरी पर ला दिया। तीसरे और निर्णायक सेट में दोनों जोड़ियों ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन सैलिसबरी और स्कुप्स्की ने मौके का फायदा उठाते हुए 6-4 से सेट और मैच जीत लिया। इस जीत के साथ वे यूएस ओपन के फाइनल में पहुंच गए।

भांबरी और वीनस को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
पहली बार यूएस ओपन के सेमीफाइनल में भांबरी पहुंचे युकी भांबरी ने पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचे। युकी भांबरी और माइकल वीनस ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने अपने अभियान की शुरुआत पहले राउंड में मार्कोस गिरोन और लर्नर टिएन को 6-0, 6-3 से हराकर की।
दूसरे राउंड में उन्होंने गोंजालो एस्कोबार और मिगुएल एंजेल रेयेस-वरेला को 6-1, 7-5 से मात दी। राउंड ऑफ 16 में भांबरी और वीनस ने जर्मन जोड़ी टिम पुटज और केविन क्राविएटज को 6-4, 6-4 से हराया। क्वार्टरफाइनल में उन्होंने मेक्टिक और राम की जोड़ी को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
अर्यना सबालेंका ने फाइनल में पहुंची वर्ल्ड की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी अर्यना सबालेंका ने गुरुवार को अमेरिका की जेसिका पेगुला को 4-6, 6-3, 6-4 से हराकर यूएस ओपन के फाइनल में पहुंच गई है। पहले सेट में पेगुला ने शानदार प्रदर्शन किया और पहला सेट 6-4 से जीता। सबालेंका ने दूसरे सेट के पहले तीन गेम जीते, जिसमें एक शानदार फोरहैंड विनर के साथ पेगुला की सर्विस तोड़ी। उन्होंने दूसरा सेट 6-3 से जीत लिया। तीसरे सेट को सबालेंका ने 6-4 से जीत लिया।

अर्यना सबालेंका ने जेसिका पेगुला को हराया।
_____________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
पाकिस्तान ने UAE को 31 रनों से हराया:ट्राई-सीरीज के फाइनल में जगह पक्की की; फखर ने 77 रन और अबरार ने 4 विकेट लिए

पाकिस्तान ने गुरुवार को शारजाह में खेले गए मुकाबले में यूएई को 31 रनों से हराकर टी-20 ट्राई-सीरीज के फाइनल में जगह पक्की कर ली। इस जीत में फखर जमान की 77 रनों की पारी और अबरार अहमद के 9 रन देकर 4 विकेट ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए। 172 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी UAE ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 132 रन ही बना सकी। पूरी खबर