Sunday, August 24, 2025
Homeअंतर्राष्ट्रीय समाचारUS Defense Department fires intelligence agency chief; had denied Trump's claims of...

US Defense Department fires intelligence agency chief; had denied Trump’s claims of destroying Iran’s nuclear plant | वर्ल्ड अपडेट्स: अमेरिकी रक्षा विभाग ने इंटेलिजेंस एजेंसी के चीफ को निकाला; ट्रम्प के ईरान के न्यूक्लियर प्लांट तबाह करने के दावों का खंडन किया था


  • Hindi News
  • International
  • US Defense Department Fires Intelligence Agency Chief; Had Denied Trump’s Claims Of Destroying Iran’s Nuclear Plant

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
रक्षा खुफिया एजेंसी के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल जेफरी क्रूस जिन्हें निकाल दिया गया है। - Dainik Bhaskar

रक्षा खुफिया एजेंसी के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल जेफरी क्रूस जिन्हें निकाल दिया गया है।

अमेरिका के रक्षा विभाग पेंटागन ने डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी (DIA) के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल जेफ्री क्रूस को बर्खास्त कर दिया है। क्रूस के स्थान पर DIA की उप-निदेशक क्रिस्टीन बोर्डिन अंतरिम निदेशक होंगी, जब तक कि सीनेट नए निदेशक को मंजूरी नहीं देती।

यह जानकारी वरिष्ठ रक्षा अधिकारी और सीनेटर मार्क वार्नर ने मीडिया को शुक्रवार को दी। एजेंसी ने बर्खास्तगी से पहले एक रिपोर्ट दिया था, जिसमें ट्रम्प के अमेरिकी सैन्य हमलों में ईरान के परमाणु स्थलों को तबाह करने के दावों का खंडन किया गया था।

रक्षा सचिव पीट हेग्सेथ ने क्रूस के अलावा नेवी रिजर्व की प्रमुख वाइस एडमिरल नैन्सी लैकोर और नेवल स्पेशल वॉरफेयर कमांड के प्रमुख रियर एडमिरल जैमी सैंड्स को भी बर्खास्त किया।

हालांकि, इन्हें क्यों निकाला गया इसके कारणों का खुलासा नहीं किया गया है। सीनेट इंटेलिजेंस कमेटी के वरिष्ठ डेमोक्रेट सीनेटर मार्क वार्नर ने क्रूस की बर्खास्तगी को चिंताजनक बताया।

उन्होंने कहा, ‘यह कार्रवाई ट्रम्प प्रशासन की खतरनाक आदत को दर्शाती है, जिसमें खुफिया जानकारी को देश की सुरक्षा के बजाय वफादारी की कसौटी पर तौला जाता है।’

वार्नर ने कहा, ‘खुफिया एजेंसियों से हमें ऐसी निष्पक्ष और तथ्य-आधारित जानकारी चाहिए, जो व्हाइट हाउस के दावों को खुश करने की बजाय सच दिखाए।’ DIA विदेशी सेनाओं की जानकारी जुटाने का काम करती है और पेंटागन के युद्ध कमांडों को यह डेटा उपलब्ध कराती है।

जून में ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमलों के बाद DIA की रिपोर्ट में कहा गया था कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम केवल कुछ महीनों के लिए प्रभावित हुआ। इस रिपोर्ट ने व्हाइट हाउस में हंगामा मचा दिया, क्योंकि ट्रम्प प्रशासन इसे सफल अभियान के रूप में पेश करता आया था।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments