Tuesday, July 8, 2025
Homeशिक्षाUPSSSC Junior Assistant Exam 2024 on 29 June Know Time Guidelines And...

UPSSSC Junior Assistant Exam 2024 on 29 June Know Time Guidelines And Other Details


उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से जूनियर असिस्टेंट, जूनियर क्लर्क और असिस्टेंट स्टार-3 के पदों के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा की तारीख नजदीक आ गई है. यह परीक्षा 29 जून 2024 को पूरे प्रदेश के चयनित जिलों में आयोजित की जाएगी. राज्य भर में एग्जाम के लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स इस एग्जाम में शामिल होंगे.

इस एग्जाम का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा. यह ऑब्जेक्टिव टाइप (वस्तुनिष्ठ) प्रश्नों पर आधारित होगी, जिसमें कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे. इन सवालों को हल करने के लिए परीक्षार्थियों को 120 मिनट यानी 2 घंटे का समय मिलेगा.

एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है. अगर किसी सवाल का गलत जवाब दिया गया या एक से ज्यादा विकल्प चुना गया, तो उस सवाल के एक चौथाई अंक काट लिए जाएंगे. ऐसे में अभ्यर्थियों को सावधानीपूर्वक उत्तर देना होगा.

एक घंटे पहले पहुंचें

उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा समय से करीब एक घंटा पहले अपने केंद्र पर पहुंचें ताकि समय पर प्रवेश मिल सके और किसी तरह की गड़बड़ी से बचा जा सके. यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के 21 जिलों में आयोजित की जा रही है.

इन शहरों में होगी परीक्षा

एग्जाम का आयोजन राजधानी लखनऊ, कानपुर नगर,  मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, सहारनपुर, बिजनौर, बरेली, मुरादाबाद, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, आजमगढ़, प्रयागराज, वाराणसी, अंबेडकर नगर, अयोध्या, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, बुलंदशहर में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर होगी.

यह भी पढ़ें: LIC हाउसिंग फाइनेंस में अप्रेंटिस के 250 पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा मौका, एग्जाम 3 जुलाई को

इन बातों का रखें खास ख्याल

  • परीक्षा में समय से पहले पहुंचे (कम से कम 1 घंटा पहले)
  • एडमिट कार्ड, वैध आईडी प्रूफ और जरूरी दस्तावेज साथ रखें
  • किसी भी प्रकार की नकल सामग्री या इलेक्ट्रॉनिक आइटम लेकर एग्जाम देने न जाएं

यह भी पढ़ें:  JNU में फिर उठी अपनी एंट्रेंस परीक्षा की मांग, छात्रसंघ का आंदोलन तेज; जानें छात्रों की मांग और कुलपति का रुख

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments