Monday, August 4, 2025
Homeशिक्षाUPPSC RO/ARO परीक्षा की आंसर-की हुई जारी, 4 अगस्त तक दर्ज कर...

UPPSC RO/ARO परीक्षा की आंसर-की हुई जारी, 4 अगस्त तक दर्ज कर सकते हैं आपत्ति


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने आरओ/एआरओ यानी समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2025 की आंसर-की (Answer Key) जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा 27 जुलाई को दी थी, उनके लिए अब अपने अंकों का अंदाजा लगाने का मौका आ गया है.

यूपीपीएससी की यह भर्ती परीक्षा हर साल लाखों उम्मीदवारों के बीच काफी लोकप्रिय रहती है. इस साल भी बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी और अब सभी को बेसब्री से उत्तर कुंजी का इंतजार था, जो अब खत्म हो गया है.

कहां से और कैसे करें डाउनलोड?

उम्मीदवार UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आसानी से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं.
वेबसाइट पर जाकर होमपेज पर “RO/ARO Answer Key 2025” का लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें. इसके बाद संबंधित पेपर की पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें और परीक्षा में दिए गए अपने उत्तरों से मिलान करें. इससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि कितने सवाल आपने सही किए और कितने अंक मिलने की उम्मीद है.

आपत्ति दर्ज कराने का मौका भी मिला

अगर किसी उम्मीदवार को लगता है कि किसी सवाल का उत्तर गलत है या आंसर-की में कोई गलती है, तो वह 4 अगस्त 2025 तक आपत्ति दर्ज कर सकता है. आयोग ने इसके लिए एक विंडो खोल दी है, जिसके माध्यम से उम्मीदवार प्रमाण सहित आपत्ति भेज सकते हैं.

आपत्ति दर्ज करने के लिए आपको उस प्रश्न के सही उत्तर से संबंधित ठोस सबूत देना होगा, जैसे कि किसी मान्य पुस्तक या सरकारी दस्तावेज से प्रमाण. आप यह सबूत आयोग को डाक के माध्यम से भेज सकते हैं या फिर खुद आयोग के ऑफिस में जाकर जमा भी कर सकते हैं.

क्यों जरूरी है आंसर-की?

UPPSC द्वारा जारी की गई उत्तर कुंजी उम्मीदवारों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होती है. इससे न केवल उन्हें अपने संभावित परिणाम का अनुमान लगता है, बल्कि अगर कोई गलती मिलती है तो उस पर आपत्ति दर्ज करा कर सुधार का मौका भी मिलता है.

इस प्रक्रिया के बाद अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जाएगी और उसी के आधार पर परीक्षा का रिजल्ट तैयार होगा. इसलिए जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे जरूर आंसर-की चेक करें और आवश्यकता हो तो आपत्ति जरूर दर्ज करें.

यह भी पढ़ें- फिनलैंड में पढ़ाई का सपना? वीजा इंटरव्यू में पूछे जाएंगे ये सवाल, खाते में होना चाहिए इतना पैसा!

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments