Sunday, August 24, 2025
HomeखेलUP-T20 League in Lucknow | लखनऊ में यूपी T-20 लीग: मेरठ मावेरिक्स ने...

UP-T20 League in Lucknow | लखनऊ में यूपी T-20 लीग: मेरठ मावेरिक्स ने नोएडा किंग्स को 41 रन से हराया, टॉस जीतकर बॉलिंग कर रही लखनऊ – Lucknow News


यूपी T-20 लीग में रविवार को दो मैच इकाना स्टेडियम में खेले गए। पहले मैच में मेरठ मावेरिक्स ने नोएडा किंग्स को 41 रन से हरा दिया। 28 गेंदों पर 53 रन बनाने वाले दिव्यांश राजपूत को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। दूसरा मैच लखनऊ फॉल्कंस और काशी रुद्रास क

.

रिंकू सिंह लगातार दूसरे मैच में जल्दी आउट हो गए।

रिंकू सिंह लगातार दूसरे मैच में जल्दी आउट हो गए।

पहले बल्लेबाजी करते हुए मेरठ ने बनाए 184 रन

मेरठ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 184 रन सात विकेट के नुकसान पर बनाए। टीम का पहला विकेट स्वास्तिक चिकारा का गिरा। वह 30 रन के स्कोर पर आउट हुए। 110 रन तक मेरठ की आधी टीम पवेलियन लौट गई। कप्तान रिंकू सिंह लगातार दूसरे मैच में कुछ खास नहीं कर सके।

उन्होंने 14 बॉल पर 10 रन बनाए। शिवम चौधरी की गेंद पर रिंकू का कैच कार्तिक सिद्धू ने लिया। इसके बाद दिव्यांश राजपूत की ने फिफ्टी जड़कर टीम का टोटल 184 रन तक पहुंचा दिया। वहीं, रितुराज शर्मा ने 34 रन 19 बॉल पर बनाए।

इकाना स्टेडियम में पहुंचे फैंस ने देखा मैच।

इकाना स्टेडियम में पहुंचे फैंस ने देखा मैच।

नोएडा किंग्स की खराब शुरुआत हुई

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नोएडा किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही। बाएं हाथ के स्पिनर विशाल चौधरी ने पहले ओवर में ही कप्तान शिवम चौधरी और प्रियांशु पांडे को लगातार दो गेंदों पर आउट कर दिया। टीम का स्कोर तीन गेंदों में ही बिना रन के 2 विकेट पर था। शुरुआती झटके से टीम अंत तक उबर नहीं पाई। विकेटकीपर रवि सिंह ने शुरुआत में आक्रामक खेलने की कोशिश की, लेकिन विजय कुमार ने ओपनर अनिवेश चौधरी को पर आउट कर दिया।

इसके बाद रिंकू सिंह, कार्तिक त्यागी, जीशान अंसारी और विशाल ने रन रोक दिए। प्रशांत वीर और कर्ण शर्मा ने 75 रन की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन रन रेट लगातार बढ़ता रहा। 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर कार्तिक ने कर्ण शर्मा की 37 (24) पर आउट कर खेल का रुख मेरठ की ओर मोड़ दिया। फिर आखिरी ओवर में जीशान ने तीन विकेट लेकर मैच पर मुहर लगा दी। जीशान ने 4/17, विशाल ने 2/16 और कार्तिक ने 2/28 विकेट लेकर रन दिए।

मेरठ ने मैच जीत लिया। इसके बाद रिंकू ने नोएडा के खिलाड़ियों से हाथ मिलाया।

मेरठ ने मैच जीत लिया। इसके बाद रिंकू ने नोएडा के खिलाड़ियों से हाथ मिलाया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments