Saturday, August 16, 2025
HomeखेलUnofficial T20, India A women vs Australia A women Australia win scorecard...

Unofficial T20, India A women vs Australia A women Australia win scorecard | इंडिया-ए विमेंस टीम 73 रन पर ऑलआउट: 9 प्लेयर्स डबल डिजिट में भी नहीं पहुंच सकीं; ऑस्ट्रेलिया-ए 114 रन से जीती


स्पोर्ट्स डेस्क6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया-ए विमेंस टीम ने दूसरे अनऑफिशियल टी-20 में इंडिया-ए विमेंस को 114 रन से हरा दिया। इंडिया-ए ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया-ए ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। जबाव में भारतीय टीम 15.1 ओवर में 73 रन पर ऑलआउट हो गई।

भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा। टीम की 9 प्लेयर्स डबल डिजिट में भी नहीं पहुंच सकीं। पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 13 रन से जीता था।

हीली ने 44 बॉल पर 70 रन बनाए पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए ताहिला विल्सन और एलिसा हीली ने ओपनिंग की। हीली ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 44 बॉल पर 70 रन बनाए। विल्सन ने 35 बॉल पर 44, अनिका लियरॉयड ने 21 बॉल पर 35 और कोर्टनी वेब ने 13 बॉल पर 36 रन की पारी खेली। भारत की ओर से राधा यादव ने 2 और प्रेमा रावत को 1 विकेट मिला।

एलिसा हीली ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 44 बॉल पर 70 रन बनाए।

एलिसा हीली ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 44 बॉल पर 70 रन बनाए।

किम गार्थ ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके भारत की नौ प्लेयर्स डबल डिजिट में नहीं पहुंच सकीं। इनमें से तीन खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल सकीं। दिनेश वृदा 21 और मिन्नू मणी 20 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए किम गार्थ ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। एमी एडगर और टेस फ्लिंटॉफ ने 2-2 विकेट लिए। सियाना जिंजर और लुसी हैमिल्टन को 1-1 विकेट मिला।

इंडिया-ए विमेंस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया-ए विमेंस टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। टीम को वहां तीन अनऑफिशियल टी-20, तीन अनऑफिशियल वनडे और एक अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेलना है।

————————

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

पाकिस्तान ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज को हराया:सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई

पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे में 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। शुक्रवार को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए मैच में 281 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 49वें ओवर में जीत दर्ज की। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments