
नया आधार ऐप
UIDAI ने हाल ही में नया आधार ऐप लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स को कई नए फीचर्स मिलने वाले हैं। आधार का यह नया ऐप यूजर को फिजिकल डॉक्यूमेंट ले जाने की झंझट को खत्म कर देगा। आधार कार्ड जारी करने वाली एजेंसी UIDAI ने अपने आधिकारिक X हैंडल से यूजर्स को इसे सुरक्षित रखने के लिए कहा है। एजेंसी ने यूजर्स को अपनी डिजिटल आइडेंटिटी सुरक्षित रखने और ऑनलाइन धोखाधड़ी बचने के लिए आधार कार्ड को सेफ रखने के 5 तरीके बताए हैं।
आधार कार्ड क्यों रखें सेफ?
आधार कार्ड की जानकारी का इस्तेमाल करके हैकर्स आपके साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी, साइबर फ्रॉड और स्कैम कर सकते हैं। यही वजह है कि UIDAI ने इसे सुरक्षित रखने की सलाह है। एजेंसी ने बताया कि आपका आधार कार्ड जरूरी सेवाओं का गेटवे है।
कभी न करें ये गलती
UIDAI ने यूजर्स को सलाह दी है कि वो कभी भी अपने आधार कार्ड से जुड़े OTP को किसी के साथ शेयर न करें। आधार कार्ड का OTP शेयर करने से आपकी निजी जानकारियों की चोरी की जा सकती है। बिना OTP यानी वन टाइम पासवर्ड के आपके आधार कार्ड को एक्सेस नहीं किया जा सकता है।
मास्क्ड आधार कार्ड करें यूज
आधार कार्ड का इस्तेमाल कई सेवाओं के लिए किया जाता है। UIDAI ने सलाह दी है कि जरूरी सेवाओं के लिए मास्क्ड आधार कार्ड का यूज करें। ऐसा करने से आप साइबर फ्रॉड से बच सकते हैं। मास्क्ड आधार कार्ड में आपके आधार के पूरे 12 डिजिट नहीं दिखते हैं। ऐसे में आपका आधार नंबर किसी के साथ शेयर नहीं किया जा सकता है।
बायोमैट्रिक लॉक करें ऑन
आधार ऐप या वेबसाइट पर जाकर आप अपने कार्ड को बायोमैट्रिक लॉक से सेव रखें। ऐसा करने से आपके आधार कार्ड से लिंक फिंगरप्रिंट, आइरिस और चेहरे की जानकारी लॉक हो जाती है और कोई इसका गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता है।
डिटेल न करें शेयर
UIDAI ने बताया कि अपने आधार कार्ड की फोटो या इमेज को आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या ऑनलाइन कहीं भी शेयर न करें। ऐसा करने से आपकी निजी जानकारी किसी के साथ शेयर नहीं होगी।
हेल्पलाइन नंबर करें यूज
अगर, आपके साथ किसी भी तरह की धोखाधड़ी या साइबर क्राइम हुआ है, तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या फिर UIDAI के हेल्पलाइन नंबर 1947 से भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें –
OnePlus Turbo सीरीज 9000mAh बैटरी के साथ जल्द होगी लॉन्च, कंपनी ने प्री-ऑर्डर किया शुरू
ये क्या अब सैमसंग के फ्लैगशिप फोन और टीवी में यूज होंगे चाइनीज डिस्प्ले?


