Wednesday, August 27, 2025
Homeअंतर्राष्ट्रीय समाचारTrump Party Leader Viral Video; Valentina Gomez Quran | Islam | ट्रम्प...

Trump Party Leader Viral Video; Valentina Gomez Quran | Islam | ट्रम्प समर्थक नेता ने फायरगन से कुरान को आग लगाई: कहा- ईसाई देशों पर कब्जा कर रहे मुस्लिम, चुनाव जीती तो इस्लाम का खात्मा कर दूंगी


टेक्सास5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
टेक्सास की रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार  वैलेंटिना गोमेज ने  X पर ये वीडियो शेयर किया है। - Dainik Bhaskar

टेक्सास की रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार वैलेंटिना गोमेज ने X पर ये वीडियो शेयर किया है।

अमेरिका के टेक्सास की रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार वैलेंटिना गोमेज ने सोशल मीडिया X पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो कुरान जलाते हुए नजर आ रही हैं।

वायरल वीडियो में वैलेंटिना कुरान को फायर गन से आग लगाते हुए कहती हैं, ‘मैं टेक्सास में इस्लाम का खात्मा कर दूंगी, हे ईश्वर, मेरी मदद करो। मुसलमान, ईसाई देशों पर कब्जा करने के लिए बलात्कार और हत्याएं कर रहे हैं।’

वैलेंटिना ने लोगों से उन्हें वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा- मुझे संसद तक पहुंचने में मदद करो, ताकि तुम्हें कभी भी मुसलमानों के फेंके गए पत्थरों का सामना नहीं करना पड़े।’ वो 2026 में टेक्सास के 31वें कांग्रेशनल डिस्ट्रिक्ट के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहीं हैं।

वैलेंटिना के कुरान में आग लगाने की फुटेज देखें…

वैलेंटिना गोमेज ने फायर गन से कुरान को आग लगा दी।

वैलेंटिना गोमेज ने फायर गन से कुरान को आग लगा दी।

वैलेंटिना ने कुरान में आग लगाते हुए इस्लाम का खात्मा करने की बात कही।

वैलेंटिना ने कुरान में आग लगाते हुए इस्लाम का खात्मा करने की बात कही।

वैलेंटिना ने प्रवासियों को फांसी देने की मांग की थी

वैलेंटिना ने दिसंबर, 2024 में न्यूयॉर्क में डमी को गोली मारने का नाटक भी किया था। जिसे उन्होंने अप्रवासी के प्रतीक के तौर पर रखा था। इसके साथ ही अमेरिकियों के खिलाफ हिंसक अपराध करने वाले प्रवासियों को सार्वजनिक रूप से फांसी देने की मांग की थी।

भड़काऊ बयानों के कारण उनके वीडियो हटा दिया गया और उन्हें इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया गया था। इस पर वैलेंटिना ने कहा था कि मेरे वीडियो पर प्रतिबंध और अकाउंट को इनएक्टिव करना दिखाता है कि मैं सत्ता के लिए सबसे बड़ा खतरा हूं, क्योंकि मैं जैसी दिखती हूं, वैसा ही करती हूं।

अप्रवासी की डमी को गोली मारती वैलेंटिना गोमेज।

अप्रवासी की डमी को गोली मारती वैलेंटिना गोमेज।

LGBTQ+ किताबों को आग लगाई थी

उन्होंने 2024 में LGBTQ+ किताबें जलाने का वीडियो भी शेयर किया था। इसको लेकर उनका दावा था कि ये किताबें बच्चों पर बुरा असर डाल रही हैं।

हालांकि, उनकी ये हरकतें वोटरों का समर्थन नहीं जुटा सकीं और वह रिपब्लिकन प्राइमरी में केवल 7.4% वोट हासिल कर छठे स्थान पर रहीं थीं।

चुनावी हार के बावजूद, गोमेज सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, जहां वे राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर अपने विचार जाहिर करती रहती हैं।

भड़काऊ बयानों के कारण उन्हें कई बार सोशल मीडिया से बैन भी किया जा चुका है। गोमेज ने दिसंबर में चुनाव हारने के बाद टेक्सास में रिपब्लिकन पार्टी के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की थी।

वैलेंटिना गोमेज ने LGBTQ+ किताबों को आग लगा दी थी।

वैलेंटिना गोमेज ने LGBTQ+ किताबों को आग लगा दी थी।

हमेशा विवादों में रही वैलेंटिना वैलेंटिना रियल एस्टेट निवेशक, फाइनेंसर और राजनीतिक कार्यकर्ता हैं। उनका जन्म 8 मई, 1999 को कोलंबिया के मेडेलिन में हुआ था। 2009 में उनका परिवार अमेरिका चला गया और न्यू जर्सी में बस गया।

वालेंटीना ने सेंट्रल कनेक्टिकट स्टेट यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की। इसके बाद 2020 में MBA किया। पढ़ाई के समय ही वैलेंटिना ने तैराकी शुरू की। उन्होंने कोलंबियाई नेशनल स्विमिंग टीम के सदस्य के रूप में इंटरनेशनल लेवल पर कोलंबिया का प्रतिनिधित्व किया।

2024 में उन्होंने मिसौरी के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट के लिए अपनी उम्मीदवारी शुरू की। उनकी राजनीतिक गतिविधियां हमेशा विवादों में रही हैं।

——————————————-

यह खबर भी पढ़ें…

जर्मन अखबार का दावा-मोदी ने ट्रम्प का फोन नहीं उठाया:4 बार बातचीत से इनकार, अमेरिकी डेलीगेशन को भी दिल्ली आने से रोका

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने टैरिफ को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को चार कॉल किए थे, लेकिन पीएम मोदी ने उनसे एक बार भी बात नहीं की। इससे दोनों नेताओं के बीच तनाव बढ़ गया। यह दावा जर्मन न्यूज पेपर FAZ ने किया है। हालांकि अखबार ने अपनी रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि ये कॉल कब किए गए थे। यहां पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments