Friday, July 11, 2025
Homeअंतर्राष्ट्रीय समाचारTrump Imposes 35% Tariff on Canada, Warns of Harsher Action if Retaliated...

Trump Imposes 35% Tariff on Canada, Warns of Harsher Action if Retaliated | ट्रम्प ने कनाडा पर 35% टैरिफ लगाया: बोले- अगर जवाब दिया तो और बढ़ा देंगे; बाकी देशों पर भी 15-20% टैरिफ लगेगा ​​​​​​​


वॉशिंगटन डीसी55 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कनाडा से आने वाले सामान पर 35% टैरिफ लगाने का फैसला किया है। ट्रम्प ने गुरुवार को कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को लेटर भेजकर यह ऐलान किया।

लेटर के मुताबिक अमेरिका 1 अगस्त 2025 से कनाडा पर नए टैरिफ लागू होंगे। ट्रम्प ने चेतावनी भी दी कि अगर कनाडा ने इसका जवाब दिया, तो यह टैरिफ और बढ़ा दिया जाएगा।

अमेरिका पहले ही कनाडा पर मार्च 2025 में 25% टैरिफ लगा चुका है। यह कदम दोनों देशों के दशकों पुराने व्यापारिक और कूटनीतिक रिश्तों में बड़ी दरार एक माना जा रहा है।

ट्रम्प ने इस फैसले के पीछे कनाडा से अमेरिका में हो रही फेंटानिल की तस्करी को वजह बताया है। हालांकि उन्होंने लेटर में लिखा

QuoteImage

फेंटानिल ही एकमात्र समस्या नहीं है। कनाडा के पास कई तरह की टैरिफ और नॉन-टैरिफ नीतियां हैं, जो अमेरिका के व्यापार के खिलाफ हैं।

QuoteImage

यह कदम अमेरिका के वैश्विक व्यापार पर चल रहे टैरिफ आक्रमण का हिस्सा है, जिसके तहत ट्रम्प प्रशासन अब तक 20 से अधिक देशों को टैरिफ लेटर भेज चुका है।

यह कदम अमेरिका के वैश्विक व्यापार पर चल रहे टैरिफ आक्रमण का हिस्सा है, जिसके तहत ट्रम्प प्रशासन अब तक 20 से अधिक देशों को टैरिफ लेटर भेज चुका है।

ब्राजील पर 50% टैरिफ लगाया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को ब्राजील से आयात होने वाले सामानों पर 50% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इसे लेकर उन्होंने ट्रुथ सोशल पर एक लेटर शेयर किया। इसमें उन्होंने ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति और अपने दोस्त जायर बोल्सोनारो के खिलाफ चल रहे मुकदमे की निंदा की।

ट्रम्प ने कहा कि बोल्सोनारो के खिलाफ चल रहा मुकदमा ब्राजील के लिए एक “अंतरराष्ट्रीय शर्मिंदगी” है, यह एक तरह “विच हंट” (बिना किसी ठोस सबूत के आरोप लगाना) है।

बोल्सोनारो पर 8 जनवरी 2023 को ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में हुए दंगों के लिए कथित रूप से तख्तापलट की कोशिश का आरोप है।

ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो ने 2019 में ट्रम्प से मुलाकात कर उन्हें अपने देश की फुटबॉल टीम की जर्सी गिफ्ट की थी।

ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो ने 2019 में ट्रम्प से मुलाकात कर उन्हें अपने देश की फुटबॉल टीम की जर्सी गिफ्ट की थी।

ट्रम्प बोले- बोल्सोनारो पर मुकदमा तुरंत खत्म हो

ट्रम्प ने कहा- ब्राजील में फ्री इलेक्शन पर हमला हो रहा है और अमेरिकी लोगों की अभिव्यक्ति की आजादी को कंट्रोल किया जा रहा है। इस वजह से 1 अगस्त 2025 से ब्राजील से अमेरिका आने वाले सभी उत्पादों पर 50% टैरिफ लगाया जाएगा।”

ट्रम्प ने लिखा- ब्राजील ने पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो एक सम्मानित नेता थे। उनके साथ जो व्यवहार किया, वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शर्मनाक है। यह मुकदमा तुरंत खत्म होना चाहिए।”

उन्होंने ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बोल्सोनारो को अगले चुनाव में भाग लेने से रोकने और ट्रम्प के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल और रंबल पर सेंसरशिप आदेशों का भी जिक्र किया।

ट्रम्प का 2 दिन में 21 देशों पर टैरिफ,1 अगस्त से लागू होगा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को 1 अगस्त से 7 और देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की। इन देशों में फिलीपींस, ब्रुनेई, अल्जीरिया, मोल्दोवा, इराक और लीबिया का नाम शामिल है।

ट्रम्प ने इन देशों के नेताओं को भेजे गए ऑफिशियल लेटर में टैरिफ की डिटेल शेयर की। अल्जीरिया, इराक, लीबिया और श्रीलंका पर 30% टैरिफ लगाया गया।

वहीं, ब्रुनेई, मोल्दोवा पर 25-25% और फिलीपींस पर 20% टैक्स लगाया। ट्रम्प की यह घोषणा दक्षिण कोरिया और जापान सहित 14 देशों पर टैरिफ की घोषणा के एक दिन बाद की गई है।

ट्रम्प ने सोमवार को बांग्लादेश-जापान समेत 14 देशों पर टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया था। ट्रम्प प्रशासन ने सोमवार को सभी प्रभावित देशों को औपचारिक रूप से लेटर भेजकर इस निर्णय की जानकारी दी।

इस फैसले के तहत कुछ देशों पर 25% टैक्स लगाया गया, जबकि कुछ पर 30% से 40% तक का भारी शुल्क लगाया गया। दक्षिण कोरिया और जापान के नेताओं को ट्रम्प ने सबसे पहले लेटर भेजा और कहा कि उनके देश से आने वाले सामान पर अब 25% शुल्क लगेगा।

उन्होंने लिखा कि ये टैक्स इसलिए जरूरी हैं, ताकि अमेरिका और इन देशों के बीच व्यापार में जो असंतुलन है, उसे सुधारा जा सके। ये टैरिफ 1 अगस्त से लागू होंगे। इसके साथ ही ट्रम्प ने 1 अगस्त से ग्लोबल टैरिफ लगाने की घोषणा की। पहले ट्रम्प 9 जुलाई को इसका ऐलान करने वाले थे। यहां पढ़ें पूरी खबर…

ट्रम्प बोले- मेरे पहले टर्म में महंगाई नहीं थी

ट्रम्प ने पिछली सरकारों पर तंज करते हुए कहा था कि उनकी वजह से अमेरिका को नुकसान हुआ। ट्रम्प ने कहा, मेरे पहले टर्म में सैकड़ों अरब डॉलर के टैरिफ जमा हुए। तब कोई महंगाई नहीं थी, वह देश का सबसे सफल आर्थिक समय था।

मुझे लगता है कि इस बार और बेहतर होगा। हमने अभी शुरू भी नहीं किया और 100 अरब डॉलर से ज्यादा के टैरिफ जमा हो चुके हैं। कुछ देश निष्पक्ष व्यापार चाहते हैं, कुछ बिगड़ गए हैं। सालों से उन्होंने अमेरिका का फायदा उठाया है।

अगर अमेरिका के पास पिछली बार जैसा मूर्ख राष्ट्रपति होता, तो आपका स्टैंडर्ड गिर जाता, यहां डॉलर नहीं होता। यह एक वर्ल्ड वॉर हारने जैसा होगा। मैं ऐसा नहीं होने दे सकता।’

भारत के साथ व्यापार समझौता हो सकता है

ट्रम्प ने कल भारत के साथ व्यापार समझौते की बात भी की। यह समझौता इस महीने ही या ट्रम्प की भारत यात्रा के दौरान हो सकता है। इस समझौते के तहत दोनों देश 2030 तक आपसी ट्रेड को 500 अरब डॉलर तक पहुंचाना चाहते हैं।

इसमें खेती और डेयरी जैसे सेक्टर शामिल नहीं होंगे। अमेरिका अपने कृषि उत्पादों, मेडिकल इक्विपमेंट और इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स पर कम टैरिफ चाहता है, जबकि भारत टेक्सटाइल एक्सपोर्ट के लिए बेहतर मौके चाहता है।

——————————————

यह खबर भी पढ़ें….

ट्रम्प भारत समेत BRICS देशों पर 10% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाएंगे:कहा- डॉलर राजा है, इसे चुनौती देने वालों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को BRICS देशों पर 1 अगस्त से 10% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने की धमकी दी। ट्रम्प ने आरोप लगाया BRICS ग्रुप अमेरिकी डॉलर को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments