Friday, July 18, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीThomson ने लॉन्च किया 65 और 75 इंच वाला सस्ता Mini QD...

Thomson ने लॉन्च किया 65 और 75 इंच वाला सस्ता Mini QD LED TV, 108W वाला स्पीकर घर को बनाएगा थिएटर


Thomsom Mini QD LED TV
Image Source : THOMSON INDIA
थॉमसन मिनी QD LED TV

Thomson ने भारत में सबसे सस्ता Mini QD LED TV लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्ट टीवी में 108W का बड़ा स्पीकर दिया गया है, जो आपके घर को थिएटर बना देगा। कंपनी का दावा है कि 6 स्पीकर के साथ लॉन्च होने वाला यह सबसे स्लिम स्मार्ट टीवी है। कंपनी ने इसके बैक में सबवुफर्स लगाए हैं, जो इसकी ऑडियो क्वालिटी को इन्हांस करता है। यह स्मार्ट टीवी दो स्क्रीन साइज 65 इंच और 75 इंच में लॉन्च किया गया है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है।

कितनी है कीमत?

Thomson के ये दोनों Mini QD LED स्मार्ट टीवी एक जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। इसके 65 इंच स्क्रीन वाले मॉडल TH75QDMini1022 की कीमत 61,999 रुपये है। वहीं, इसके 75 इंच वाले मॉडल TH75QDMini1044 की कीमत 95,999 रुपये है। कंपनी का दावा है कि अन्य ब्रांड के Mini QD LED TV के मुकाबले Thomson के ये दोनों टीवी काफी कम कीमत में उतारे गए हैं। 

Thomson Mini QD LED TV के फीचर्स

इन दोनों स्मार्ट टीवी में 4K रेजलूसन वाला QD LED डिस्प्ले मिलता है, जो लोकल डिमिंग, डायनैमिक बैकलाइट, डॉल्वी विजन, HDR10, HLG जैसे फीचर्स से लैस है। इस स्मार्ट टीवी की स्क्रीन में 120Hz हाई रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन का इस्तेमाल किया गया है। इसके स्क्रीन के चारों ओर बेजललेस डिजाइन मिलेगा। साथ ही, इस स्मार्ट टीवी में मेटल का बेस मिलेगा। इसके स्क्रीन में 1500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है।

यह स्मार्ट टीवी MediaTek के प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 2GB रैम के साथ 16GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। यह Google Android TV OS 12 पर काम करता है। कंपनी इसके साथ दो OS अपग्रेड ऑफर करती है। इसमें कई प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स हैं, जिनमें Netflix, Amazon Prime Video, YouTube आदि शामिल हैं। इनके लिए रिमोट में डेडिकेटेड बटन भी दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्ट टीवी में डुअल बैंड WiFi, ब्लूटूथ, गूगल असिस्टेंट, क्रोमकास्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

घर बन जाएगा थिएटर

Thomson Mini QD LED TV में 108W का तगड़ा स्पीकर दिया गया है। इसके साथ दो सबवुफर मिलेंगे। इस स्मार्ट टीवी में कुल 6 स्पीकर्स दिए गए हैं, जिनमें 4 स्पीकर और 2 स्काई सब वुफर शामिल हैं। यह डॉल्वी एटमस, डॉल्वी डिजिटल प्लस, 180 डिग्री साउंड फील्ड को सपोर्ट करता है। इस नए स्मार्ट टीवी में USB, HDMI, LAN पोर्ट्स भी दिए गए हैं। साथ ही, इसमें टीवी एंटिना और एक्सटर्नल स्पीकर कनेक्ट करने के लिए पोर्ट्स भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें –

मेड इन इंडिया iPhone की धूम, Apple ने 2025 की पहली छमाही में बना दिया नया रिकॉर्ड





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments