स्पोर्ट्स डेस्क3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

विराट कोहली और रोहित शर्मा की यह फोटो टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की है। दोनों ने वर्ल्ड कप जीत के बाद टी-20 से संन्यास ले लिया था।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) विराट कोहली और रोहित शर्मा के वनडे करियर को लेकर जल्दबाजी में नहीं है और न ही इस बारे में जल्द कोई फैसला लेने वाला है।
भारत की अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज रद्द हो चुकी है। ऐसे में भारत 19 से 25 अक्टूबर तक होने वाली ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अपने अगले वनडे मैच खेलेगा।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि BCCI सिडनी (25 अक्टूबर) में दोनों दिग्गजों को फेयरवेल मैच दे सकता है, लेकिन बोर्ड के सूत्रों ने इसे खारिज किया है। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक BCCI के एक सूत्र ने उनसे कहा,

अगर रोहित और कोहली के मन में कुछ है तो वो BCCI को बताएंगे, जैसा उन्होंने इंग्लैंड टेस्ट टूर से पहले किया था। फिलहाल फोकस फरवरी में होने वाले T20 वर्ल्ड कप और उससे पहले की तैयारियों पर है। अगला बड़ा लक्ष्य एशिया कप T20 में सर्वश्रेष्ठ टीम उतारना है।

मार्च 2025 में भारत ने दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। टीम के कप्तान रोहित शर्मा थे।
आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में साथ खेले आखिरी बार वनडे में विराट और रोहित चैंपियंस ट्रॉफी दुबई में साथ खेले थे, जहां कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा और रोहित ने फाइनल में अर्धशतक बनाया था। IPL के बाद से दोनों ने कोई भी मैच नहीं खेला है।
कोहली ने हाल ही में लंदन में इनडोर नेट सेशन की फोटो साझा की थी, जहां वे IPL टीम गुजरात टाइटंस के असिस्टेंट कोच नईम अमीन के साथ दिखे थे। वहीं रोहित अभी इंग्लैंड टूर पर थे, वहां वे द ओवल में भारत-इंग्लैंड का मैच देखने गए थे। रोहित मुंबई लौटकर ट्रेनिंग शुरू करने की तैयारी में हैं।
बोर्ड ने मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज किया कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि विराट कोहली और रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया दौरा आखिरी हो सकता है। लेकिन बोर्ड के सूत्रों ने ऐसी कोई भी बात से मना कर दिया। सूत्र ने आगे बताया कि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सीरीज के बीच इंडिया-A और साउथ अफ्रीका-A के तीन लिस्ट-A मैच (13, 16, 19 नवंबर, राजकोट) होंगे, जिनमें दोनों के खेलने पर भी चर्चा हो सकती है।

कोहली-रोहित विजय हजारे ट्रॉफी में खेल सकते हैं दिसंबर में शुरू होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी और जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच में कोहली-रोहित खेलते दिखेंगे।
टी-20 और टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं विराट-रोहित विराट कोहली और रोहित शर्मा इंटरनेशनल टी-20 और टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। रोहित ने 7 मई और विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था। इससे पहले 29 जून 2024 को टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद ही दोनों ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया था।
कोहली और रोहित ने मिलकर 83 वनडे शतक लगाए

विराट कोहली वनडे में 51 और रोहित शर्मा 32 शतक लगा चुके हैं। दोनों के शतक मिला दिए जाएं तो ये संख्या 83 पहुंच जाती है। हालांकि 2027 के वनडे विश्व कप तक कोहली 39 और रोहित 40 साल के हो जाएंगे।

—————- क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की तैयारी शुरू की

दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने 5 महीने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की तैयारी शुरू कर दी है। वे लंदन में गुजरात टाइटंस के असिस्टेंट कोच नईम अमीन से ट्रेनिंग ले रहे हैं। कोहली अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे सीरीज के मैच खेलेंगे। पढ़ें पूरी खबर…