Tuesday, November 11, 2025
HomeखेलTest cricket will not be divided into two parts ICC meeting odi...

Test cricket will not be divided into two parts ICC meeting odi super league | 2 हिस्सों में नहीं बंटेगा टेस्ट क्रिकेट: 2027 तक WTC में 12 टीमें शामिल होंगी, वनडे सुपर लीग की वापसी भी हो सकती है


स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
न्यूजीलैंड WTC की पहली चैंपियन है, टीम ने 2021 में भारत को फाइनल हराकर टाइटल जिता था। - Dainik Bhaskar

न्यूजीलैंड WTC की पहली चैंपियन है, टीम ने 2021 में भारत को फाइनल हराकर टाइटल जिता था।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में 2027 से 12 टीमें हिस्सा ले सकती हैं। साथ ही टीमों को 2 टियर में भी नहीं बांटा जाएगा। इतना ही नहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) वनडे सुपर लीग को फिर से शरू करने की तैयारी में भी है।

दुबई में पिछले सप्ताह ICC की जनरल मीटिंग में हुई थी। ESPN के मुताबिक, इस मीटिंग में न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज रोजर टूज की अध्यक्षता वाली कमेटी ने ICC को अपनी रिपोर्ट सौंपी। जिसमें क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के विकास को लेकर बातें हुईं।

2 टियर सिस्टम नहीं अपनाएगा ICC कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स कह चुके हैं कि टेस्ट क्रिकेट को 2 हिस्सों में बांट देना चाहिए। टॉप टीमों को एक ग्रुप और बाकी टीमों को दूसरे ग्रुप में रख देना चाहिए। ICC ने भी इसी साल जुलाई में एक कमेटी बनाकर इसका समाधान निकालने की कोशिश की। हालांकि, ICC में मीटिंग में 2 टियर सिस्टम को खारिज कर दिया।

साउथ अफ्रीका टीम WTC की मौजूदा चैंपियन है। टीम ने ऑस्ट्रेलिया को फाइनल हराकर टाइटल जिता था।

साउथ अफ्रीका टीम WTC की मौजूदा चैंपियन है। टीम ने ऑस्ट्रेलिया को फाइनल हराकर टाइटल जिता था।

श्रीलंका, पाकिस्तान ने विरोध किया मेंबर देश भी इस प्लान के लिए जल्दबाजी कर रहे हैं, ताकि 2027 के बाद की सीरीज प्लान की जा सके। श्रीलंका, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान जैसे देशों ने 2 टियर सिस्टम का विरोध किया। उनका कहना था कि अगर बड़े देशों के खिलाफ मैच नहीं हुए तो उनके बोर्ड पैसे नहीं कमा पाएंगे।

भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के खिलाफ सीरीज से बाकी देशों में फंडिंग बढ़ जाती है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) के चीफ रिचर्ड थॉम्पसन ने भी इस मुद्दे पर कहा था, ‘2 टियर सिस्टम से नुकसान ही होगा। हमारी टीम भी खराब प्रदर्शन के बाद दूसरे ग्रुप में जा सकती है, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाफ हमारे मैच बंद हो जाएंगे। इससे हमें नुकसान ही होगा।’

अफगानिस्तान, जिम्बाब्वे भी WTC का हिस्सा होंगे ICC मीटिंग में 2 टियर सिस्टम तो लागू नहीं हुआ, लेकिन अगले साइकिल में इसे 12 टीमों तक बढ़ाने की बात हो गई। WTC में फिलहाल 9 टीमें ही हिस्सा लेती हैं। 2027 से जिम्बाब्वे, अफगानिस्तान और आयरलैंड भी इसका हिस्सा बन जाएंगी। हालांकि, टेस्ट मेजबानी करने के लिए ICC फंड नहीं देगा। आयरलैंड, जिम्बाब्वे जैसे देशों को टेस्ट मेजबानी में फंडिंग की समस्या का सामना करना पड़ता है।

ICC के सदस्य ने ESPN को बताया, ‘अगले साइकिल में हर टीम टेस्ट क्रिकेट खेलेगी। बड़ी टीमें अगर छोटी टीमों के खिलाफ टेस्ट खेलेंगी तो उनके लिए इंसेटिव प्रोग्राम भी रहेगा।’

2027 के WTC साइकिल में जिम्बाब्वे को भी शामिल किया जा सकता है।

2027 के WTC साइकिल में जिम्बाब्वे को भी शामिल किया जा सकता है।

वनडे सुपर लीग की वापसी हो सकती है ICC मीटिंग में वनडे सुपर लीग की वापसी के संकेत भी मिले। 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद इसे हटा दिया गया था। माना जा रहा है कि इसकी 2027 वनडे वर्ल्ड कप के बाद वापसी हो सकती है। 13 टीमों की इस लीग की शुरुआत जुलाई 2020 में हुई थी। जिसमें पॉइंट्स टेबल की टॉप-10 टीमों को अगले वर्ल्ड कप में एंट्री मिली थी।

क्रिकेट के बिजी कैलैंडर के कारण सुपर लीग को हटा दिया गया था। हालांकि, द्विपक्षीय सीरीज में पॉइंट्स सिस्टम आने से हर सीरीज की अहमियत बढ़ जाएगी। इससे वनडे क्रिकेट के खत्म होने का खतरा भी कम होगा। 2028 से सुपर लीग की वापसी हो सकती है, लेकिन इसमें कितनी टीमें हिस्सा लेंगी, इस पर कोई फैसला नहीं हो सका।

वर्ल्ड कप में टीमें नहीं बढ़ेंगी ICC मीटिंग में दोनों व्हाइट बॉल फॉर्मेट के वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली टीमों की संख्या बढ़ाने पर भी कुछ फैसला नहीं हुआ। 2027 के वनडे वर्ल्ड कप में 14 टीमें ही हिस्सा लेंगी। वहीं टी-20 वर्ल्ड कप 20 टीमों के बीच ही होना जारी रहेगा। हालांकि, भविष्य में 32 टीमें टूर्नामेंट का हिस्सा बन सकती हैं।

टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप की डिफेंडिंग चैंपियन है।

टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप की डिफेंडिंग चैंपियन है।

क्वालिफायर सिस्टम बदल सकता है कुछ एसोसिएट मेंबर्स ने कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप और ओलिंपिक में क्वालिफिकेशन सिस्टम को बदलना चाहिए। फिलहाल कुछ टीमों की एंट्री रैंकिंग के आधार पर होती है, इसे बदलकर सभी टीमों को क्वालिफायर राउंड में शामिल करना चाहिए।

इन सब के बावजूद, ICC ने टी-10 को क्रिकेट का ऑफिशियल फॉर्मेट नहीं माना। इसके अलावा बाकी मुद्दों पर अगले साल की शुरुआत में होने वाली ICC मीटिंग में आखिरी फैसला लिया जा सकता है।

—————————-

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

भारत में 15 साल से टेस्ट नहीं जीता साउथ अफ्रीका:इस बार भी राह आसान नहीं, स्पिन ऑलराउंडर देंगे बड़ी चुनौती; 6 फैक्टर्स पढ़िए

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन साउथ अफ्रीका भारत दौरे पर है, जहां उसे दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। अफ्रीकी टीम के लिए यह दौरा आसान नहीं होगा, क्योंकि वह 15 साल से भारत में एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है। हालांकि, साउथ अफ्रीका जून 2025 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) जीतने के बाद एक भी सीरीज नहीं हारा है। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments