दुबईकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

दुबई के शो में भारतीय फाइटर जेट तेजस क्रैश हुआ। शो में तीसरी बार शामिल हुआ था।
दुबई एयर शो में भारतीय वायुसेना का तेजस फाइटर जेट क्रैश हो गया है। हादसा अल मकतूम एयरपोर्ट पर जारी एयर शो में एक डेमो फ्लाइट के दौरान हुआ। न्यूज एजेंसी AP ने बताया कि शुक्रवार को दुबई के समय के मुताबिक दोपहर 2:10 बजे और भारतीय समय के मुताबिक 3.40 बजे यह हादसा हुआ।
वायुसेना ने बताया है कि पायलट की मौत हो गई है। विमान के गिरते ही उसमें आग लग गई और हवाई अड्डे के ऊपर काले धुएं का गुबार देखा गया।
हादसे के बाद भारतीय वायुसेना ने लड़ाकू विमान क्रैश होने के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी बैठा दी है।
वायुसेना का तेजस जेट क्रैश होने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 2024 में राजस्थान के पोकरण में युद्धाभ्यास के दौरान इंजन फेल होने की वजह से तेजस क्रैश हो गया था।
हादसे से जुड़ी 5 फुटेज





दुबई में जुटी थीं दुनियाभर की एयरोस्पेस कंपनियां
दुबई एयर शो में इंटरनेशनल विमानों का प्रदर्शन किया जाता है। यहां दुनिया की बड़ी एयरोस्पेस कंपनियां, एयरलाइंस, एयर फोर्सेज और टेक्नोलॉजी कंपनियां अपने नए विमान, हेलिकॉप्टर, हथियार सिस्टम और एरोस्पेस टेक्नोलॉजी दिखाती हैं। पांच दिन के एयरशो का शुक्रवार को आखिरी दिन था।
दुबई एयर शो की शुुरुआत 1989 हुई थी। इसे दुबई के अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट में हर दो साल पर आयोजित किया जाता है। यह लगातार तीसरी बार है जब तेजस इसमें शामिल हुआ था।
तेजस की कीमत 600 करोड़ रुपए


हादसे से जुड़ी पल-पल की जानकारी के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…
लाइव अपडेट्स
2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एयरशो में अचानक नीचे आया तेजस
वीडियो में दिख रहा है कि तेजस अपने डेमो रूटीन के दौरान सामान्य उड़ान भर रहा था, लेकिन अचानक उसकी ऊंचाई कम होने लगी और वह तेजी से नीचे गिरने लगा।
11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
घटना के बाद कुछ ही मिनटों में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। दोपहर के समय होने वाले डेमो के दौरान सबसे ज्यादा भीड़ होती है। हालांकि हादसे के बाद एयर शो को रोक दिया गया है। वहां मौजूद सभी लोगों को एक्जिबिशन एरिया से बाहर निकाल दिया गया है।
16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हादसे के तुरंत बाद का फोटो देखिए

18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कोर्ट ऑफ इनक्वायरी क्या होती है?
कोर्ट ऑफ इनक्वायरी एक औपचारिक जांच समिति होती है। यह तीनों सेनाओं से जुड़ी किसी भी गंभीर घटना, विमान हादसे, दुर्घटना, मौत या ऑपरेशन में चूक की असली वजह पता लगाने के लिए बनाई जाती है। कोर्ट ऑफ इनक्वायरी सिर्फ जांच करती है। अगर इसमें किसी पर दोष साबित होता है, तो आगे की कार्रवाई दूसरी प्रक्रिया से होती है।
18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
PM मोदी भी तेजस में उड़ान भर चुके
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 नवंबर 2022 को बेंगलुरु में तेजस फाइटर प्लेन में उड़ान भरी थी। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की फाइटर प्लेन में यह पहली उड़ान थी। तेजस में उड़ान भरने से पहले मोदी बेंगलुरु स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) भी पहुंचे थे।


