Sunday, August 24, 2025
HomeखेलTeam India's camp in Visakhapatnam before Women's World Cup | विमेंस वर्ल्डकप...

Team India’s camp in Visakhapatnam before Women’s World Cup | विमेंस वर्ल्डकप से पहले टीम इंडिया का कैंप विशाखापट्टनम में: 25 अगस्त से शुरुआत होगी, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से यहीं मैच होगा


स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को इंग्लैंड में ही वनडे सीरीज में हराया था। - Dainik Bhaskar

भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को इंग्लैंड में ही वनडे सीरीज में हराया था।

भारतीय विमेंस टीम की वनडे वर्ल्ड कप तैयारियों के लिए विशाखापट्टनम में ट्रेनिंग कैंप लगाया जाएगा। भारत इसी मैदान में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लीग मैच भी खेलेगा।क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक कैंप 25 अगस्त से शुरू होगा और खिलाड़ियों को एक दिन पहले रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।

15 सदस्यीय वर्ल्ड कप टीम के अलावा इस कैंप में 6 स्टैंडबाय खिलाड़ी भी शामिल होंगे। इनमें सायली सातघारे भी हैं, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम में चुना गया है, लेकिन वर्ल्ड कप में उनकी जगह ऑलराउंडर अमनजोत कौर वापसी करेंगी।

इंडिया-ए टीम भी शामिल हो सकती हैं इस कैंप इंडिया-ए टीम को भी शामिल किया जा सकता हैं। टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट खेल रही है। इंडिया-ए टीम न्यूजीलैंड से बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपना पहला वॉर्म-अप मैच खेलेगी। वहीं श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका को-होस्ट शहर कोलंबो में रहेंगे और वहीं अपने वॉर्म-अप मैच खेलेंगे।

राधा यादव 24 अगस्त को जुड़ेंगी ऑलराउंडर राधा यादव 24 अगस्त को मैच खत्म होने के बाद भारतीय टीम से जुड़ेंगी। वे फिलहाल ब्रिसबेन में रेड-बॉल मैच में इंडिया-ए टीम की कप्तानी कर रही हैं।

राधा यादव इंडिया-ए की ऑस्ट्रेलिया दौरे में कप्तानी कर रही हैं।

राधा यादव इंडिया-ए की ऑस्ट्रेलिया दौरे में कप्तानी कर रही हैं।

विशाखापट्टनम में भारत के 2 लीग मैच कैंप का स्थान भी स्ट्रैटजी के तहत चुना गया हैं। भारत अपने दो लीग मैच, 9 अक्टूबर को अफ्रीका और 12 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापट्टनम स्टेडियम में खेलेगा।

भारतीय महिला टीम ने आखिरी बार 2014 में यहां वनडे खेला था। उस समय से अब तक वर्ल्ड कप टीम में हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और स्नेह राणा ही शामिल हैं। विशाखापट्टनम के अलावा गुवाहाटी, इंदौर और नवी मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम भी इस आठ टीमों वाले टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे।

इंट्रा-स्क्वॉड प्रैक्टिस मैच खेले जाएंगे कैंप के दौरान टीम के बीच कुछ अभ्यास (इंट्रा-स्क्वॉड) मैच भी रात में खेले जा सकते हैं। इसके बाद खिलाड़ी थोड़े ब्रेक पर जाएंगे और फिर 14 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज (मोहाली-मुल्लांपुर) में शुरू करेंगे।

भारत की टीम (ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए)- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेनुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, सायली सातघारे, राधा यादव, स्री चरनी, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर) और स्नेह राणा।

रिजर्व खिलाड़ी: तेजल हासबनीस, प्रेमा रावत, प्रिया मिश्रा।

भारत की टीम (महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए)- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेनुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, राधा यादव, स्री चरनी, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा

रिजर्व खिलाड़ी: तेजल हासबनीस, प्रेमा रावत, प्रिया मिश्रा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), मिन्नू मणि, सायली सातघारे

इंडिया-ए टीम (वर्ल्ड कप वॉर्म-अप मैचों के लिए)- मिन्नू मणि (कप्तान), धारा गुज्जर, शेफाली वर्मा, तेजल हासबनीस, वृंदा दिनेश, उमा छेत्री (विकेटकीपर), नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), तनुश्री सरकार, तनुजा कंवर, तितास साधू, सायली सातघारे, सायमा ठाकोर, प्रेमा रावत, प्रिया मिश्रा और राघवी बिष्ट।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments